MP Board 10th & 12th Exam Quiz: 2022 से 2025 तक के प्रश्नपत्रों पर आधारित इंटरेक्टिव क्विज (Subject-wise)
🎓 विद्यार्थियों के लिए विशेष: माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. (MP Board) की वार्षिक परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए, यहाँ वर्ष 2022 से 2025 तक के प्रश्नपत्रों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Questions) का संकलन Interactive Quiz के रूप में प्रस्तुत है।
इस क्विज बैंक का महत्व (Importance of this Quiz Bank)
प्रिय विद्यार्थियों, माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MP Board) की वार्षिक परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Questions) का बहुत अधिक महत्व है। प्रश्नपत्र का लगभग 28% से 32% भाग वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होता है।
यह पोस्ट विशेष रूप से आपकी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए तैयार की गई है। इसमें हमने वर्ष 2022, 2023, 2024 और 2025 के बोर्ड प्रश्नपत्रों में पूछे गए सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को विषयवार (Subject-wise) संकलित किया है।
📝 क्विज कैसे शुरू करें (How to Start):
नीचे दी गई लिस्ट में क्विज लिंक पर क्लिक करने पर संबंधित क्विज का पेज ओपन होगा। वहां आपको क्विज शुरू करने से पहले कुछ विकल्प मिल सकते हैं, कृपया वहां दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें:
- वर्ष का चयन (Select Year): जिस वर्ष का पेपर हल करना है उसे चुनें।
- माध्यम (Select Medium): यदि पूछा जाए तो हिन्दी या English माध्यम चुनें।
- इसके बाद 'Start Quiz' बटन पर क्लिक करें।
(निर्देशों को ध्यान से पढ़ने से आपको क्विज हल करने में आसानी होगी।)







.webp)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें