Admission in professional trade and job role in class 9th and 11th
कक्षा 9 वी एवं 11 वी में व्यावसायिक ट्रेड एवं जॉब रोल में प्रवेश हेतु निर्देश जारी
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्र./ समग्र शि. / व्याव.शि./ निर्देश / 2021-22/1456, भोपाल दिनांक 17/06/2021
आदेश का विषय - सत्र 2021-22 में समग्र शिक्षा (सेकेण्डरी एजुकेशन) अंतर्गत नवीन व्यावसायिक शिक्षा में विद्यार्थियों को प्रवेश देने के सम्बन्ध में निर्देश.
आदेश का संदर्भ - कार्यालयीन पत्र क्रमांक / समग्र / 2021 / 105 / 1378 भोपाल दिनांक: 11 जून 2021
आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रदेश के 1200 शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये. MP Education Department समग्र शिक्षा (Secondary Education) के अंतर्गत केंद्र प्रवर्तित व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत कक्षा 9 वी तथा कक्षा 11 वी में आई.टी./ आई.टी.ई.एस., रिटेल, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड हार्डवेयर, प्राईवेट सिक्युरिटी, एग्रीकल्चर, प्लम्बिंग, अपेरल, मेड अप्स एण्ड होम फर्निशिंग, हेल्थकेयर एवं ऑटोमोटिव आदि विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड में प्रवेश दिया जाएगा.
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेश (PDF)