परीक्षा परिणाम - विमर्श पोर्टल (विमर्श स्कूल एजुकेशन)
Date 30 मई 2021 - MP Board कक्षा 9 वी और 11 वी का रिजल्ट विमर्श पोर्टल पर घोषित, रिजल्ट देखने की जानकारी एवं लिंक
MP Board Class 9th, 11th Result 2021 Declared on vimarsh.mp.gov.in - Direct Result link
MP Board Class 9th, 11th Result 2021 On Vimarsh Portal MP
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशानुसार कक्षा 9 वी एवं 11 वी का परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग के पोर्टल Vimarsh Portal Link vimarsh.mp.gov.in पर ऑनलाइन घोषित किया जाना है.
प्रदेश की शासकीय शालाओं द्वारा विमर्श पोर्टल पर कक्षा 9 वी तथा 11 वी की वर्ष 2020-21 परीक्षा का परिणाम अपलोड कर दिया गया है, Students विमर्श पोर्टल पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
विमर्श पोर्टल पर कक्षा 9 वी / 11 वी का रिजल्ट कैसे देखें?
विमर्श पोर्टल पर कक्षा 9 वी / 11 वी का रिजल्ट देखने की जानकारी तथा Class 9th / 11th Result की Direct Link आगे दी जा रही है.
1. Link open करने के बाद सबसे पहले जिला चुनिए
2. उसके बाद विकासखण्ड चयन करना है
3. स्कूल सूची में से अपना स्कूल सेलेक्ट करना है.
4. कक्षा (9 वी / 11 वी) सेलेक्ट करें.
5. दिया गया केप्त्चा कोड (अंकों का योग) दर्ज करना है.
इसके बाद SHOW पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें