MP Board High School Exam 2021 Canceled – MPBSE द्वारा कक्षा 10 वी की परीक्षा निरस्त की, रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला जारी किया.
विभाग / कार्यालय का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (MPBSE), भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / 2019 / परीक्षा समन्वय / 2021 भोपाल दिनांक 14 मई 2021
आदेश का विवरण – माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश (MPBSE) द्वारा वर्ष 2021 की हाई स्कूल परीक्षा (MP Board Class 10th Exam) को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए निरस्त कर दिया है. आदेश में वर्ष 2021 के लिए कक्षा 10 वी का रिजल्ट अर्द्ध वार्षिक परीक्षा तथा आतंरिक मूल्याङ्कन के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार करने सम्बन्धी दिशा निर्देश (Result Format) जारी किया है.
MPBSE द्वारा जारी आदेश इस प्रकार है-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें