head> अक्तूबर 2020 ~ Gyan Deep Info

Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

Kisan Kalyan Recruitment Examination - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020


Professional Examination Board

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020 के सम्बन्ध में सूचना जारी

Professional Examination Board (peb) द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा – 2020 के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, पदों की कुल संभावित संख्या 863 है. peb द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों हेतु भर्ती परीक्षा की संभावित तिथियाँ इस प्रकार है –

स.क्र. विवरण  संभावित
तिथियाँ 
1 विभागीय नियमों, पदों एवं परीक्षा सञ्चालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी सहित नियम पुस्तिका (Rule Book) का प्रकाशन  05-11-2020
2 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ करने की तिथि  10-11-2020
3 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि  24-11-2020
4 आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि  29-11-2020
5 परीक्षा की तिथि  10/02/2021 से
13/02/2021 तक  

(उपरोक्त समस्त तिथियाँ पुर्णतः संभावित है, जिनमें आवश्यकता अनुसार परिवर्तन संभव है)
peb द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति –


ये जानकारीयाँ भी देखिये -

Gyan Deep Info Quiz

Group-2 Sub-Group-4 Recruitment Examination - समूह-2 उपसमूह-4 में सम्मिलित विभागों के सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री आपरेटर व् अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा-2020

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info Quiz 3


Gyan Deep Info Quiz 3

Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की तीसरी क्विज 

Gyan Deep Info द्वारा आपको सम-सामयिक घटनाक्रम की जानकारी देने तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सहायता के लिए  Gyan Deep Info Quiz श्रंखला प्रारंभ की गई है, यह श्रंखला का तीसरा Quiz है. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

Gyan Deep Info Quiz 3

1. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा किस अभिनेता को स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया?




Answer is C)
सोनू सूद को लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों की नि:स्वार्थ मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) से प्रतिष्ठित SDG स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सोनू को 29 सितंबर, 2020 को एक वर्चुअल प्रोग्राम में प्रदान किया गया था।


2. ओडिशा के बालासोर में 3 अक्टूबर 2020 को किस मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया गया?




Answer is C)
3 अक्टूबर2020 को भारत ने ओडिशा के बालासोर से शौर्य मिसाइल (Shaurya missile) के नए वर्जन का सफल परीक्षण किया. जमीन से जमीन पर मार करने वाली यह बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस है. यह मिसाइल 800 किलोमीटर दूर तक टारगेट को तबाह कर सकती है.


3. COVID-19 के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘टीम मास्क फ़ोर्स’ का गठन किसने किया?




Answer is B)
BCCI ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 'टीम मास्क फोर्स' का भी गठन किया गया है।

4. मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना किस राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है?




Answer is A)
मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 अगस्त, 2020 को मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य राज्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के घर तक सड़क बनाना है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 19 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के घरों तक पक्की सड़क बनाई जाएगी।


5. मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर किसके नाम पर किया गया है?




Answer is B)
मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर बाला साहेब ठाकरे नाम पर किया गया है.


6. पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड का रंग कैसा होता है?




... Answer is C)
पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड का रंग नीला होता है.

7. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance-ISA) का अध्यक्ष किस देश को चुना गया है?




Answer is B)
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance-ISA) का अध्यक्ष भारत को चुना गया है.


8. कन्या सुमंगला योजना किस राज्य सरकार की योजना है?




Answer is B)
उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए कन्या सुमंगला योजना शुरू की है।


9. प्राथमिक शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए राष्ट्रीय मिशन ‘निष्ठा’ (NISHTHA) का शुभारम्भ किसने किया?




Answer is D)
केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 21 अगस्त, 2019 को नई दिल्‍ली स्थित डॉ. अम्‍बेडकर अंतर्राष्‍ट्रीय केन्‍द्र में प्राथमिक शिक्षा का स्‍तर बेहतर करने के राष्‍ट्रीय मिशन ‘निष्‍ठा (राष्‍ट्रीय स्‍कूल प्रधानाध्‍यापक एवं शिक्षक समग्र उन्‍नति पहल)’ का शुभारंभ किया।

10. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किस रंग की नम्बर प्लेट निर्धारित है?




Answer is A)
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरे रंग की नम्बर प्लेट निर्धारित है.

 
ये जानकारियां भी देखिये -
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info Quiz 2


Gyan Deep Info Quiz - 2 

Gyan Deep Info द्वारा आपको सम-सामयिक घटनाक्रम की जानकारी देने तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सहायता के लिए  Gyan Deep Info Quiz श्रंखला प्रारंभ की गई है, श्रंखला की प्रथम क्विज आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. Quiz के सम्बन्ध में आपके सुझाओं का स्वागत है.

General Knowledge Quiz, Current Affairs Quiz, International Events, Latest Info. Quiz 

1. देश की पहली ‘रामायण वाटिका’ किस राज्य में शुरू की गई है?




Answer is A)
रामायण के अनछुए पहलुओं को लोगों के सामने लाने के प्रयास के रूप में उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में देश की पहली रामायण वाटिका शुरू की गई है.


2. देश का पहला और दुनिया का दूसरा ‘इन्फेंट्री म्यूजियम’ (Infantry Museum) भारत के किस राज्य में बनाया जा रहा है?




Answer is B)
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास स्थित महू में देश का पहला ‘इन्फेंट्री म्यूजियम’ (Infantry Museum) बनाया जा रहा है, इस म्यूजियम में वर्ष 1747 से लेकर 2020 तक गौरवशाली इतिहास, वीर सैनिकों के शौर्य व बलिदान को थ्रीडी प्रिंटर और हाथों से बने मानव की तरह हुबहू दिखने वाले स्टैच्यू तथा फोटो गेलरी में दर्शाया गया है.


3. फाइटर विमान राफेल की प्रथम महिला पायलट का गौरव हासिल किया है –




Answer is B)
पहले मिग-21 को उड़ाने का भी गौरव हासिल करने वाली भारतीय वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह देश के बाहुबली विमान राफेल को उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनने वाली हैं.

4. हिमांचल प्रदेश के रोहतांग में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व की सबसे लम्बी सुरंग ‘अटल टनल’ का उद्घाटन कब किया?




Answer is C)
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग पास के नीचे दुनिया के सबसे लंबे टनल अटल टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 अक्टूबर 2020 को किया गया. यह सुंरग 9.02 किलोमीटर लंबी है.


5. किस राज्य ने पेड़ों के संरक्षण के लिए 'ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी' को मंजूरी दी है?




Answer is B)
दिल्ली मंत्रिमंडल ने राजधानी में पेड़ों के संरक्षण के लिए 'ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी' को मंजूरी दी.


6. किस राज्य ने स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय श्रेणी का स्वच्छ भारत पुरस्कार – 2020 जीता?




Answer is D)
स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय श्रेणी का स्वच्छ भारत पुरस्कार – 2020 गुजरात ने जीता.

7. किस राज्य ने गन्दगी मुक्त भारत मिशन श्रेणी का स्वच्छ भारत पुरस्कार – 2020 जीता?




Answer is D)
गंदगी मुक्त भारत मिशन के तहत हरियाणा और तेलंगाना ने जीता.


8. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (WSPD) कब मनाया जाता है?




Answer is D)
आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करना और प्रियजनों को आत्मघाती विचारों से लड़ने में मदद करने के उद्देश्य से 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (WSPD) मनाया जाता है।


9. नाबार्ड की स्थापना कब की गई थी?




Answer is B)
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की स्थापना 12 जुलाई 1982 को की गई थी।

10. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?




Answer is A)
11 अक्टूबर 2012 को बालिका का पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया था.


Gyan Deep Info Quiz - 1 पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info Quiz 1


Gyan Deep Info Quiz 1

Gyan Deep Info द्वारा एक क्विज श्रंखला प्रारंभ की जा रही है, इसका उद्देश्य आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायता करना है. हमारा प्रयास यह रहेगा कि आपकी सामान्य जागरूकता बढ़ाने के लिए Current Affairs , General Awareness, General Knowledge, Science, History, Sports, अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम आदि पर क्विज पोस्ट किए जायेंगे. 
आशा है Gyan Deep Info Quiz आपके लिए उपयोगी रहेगी और आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं (प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा, MPPSC आदि) के लिए आपके लिए मददगार सिद्ध होगी.  

Gyan Deep Info Quiz 1

1. मध्यप्रदेश की स्थापना कब हुई ?




Answer is B)
1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश का गठन हुआ था


2. मध्य प्रदेश का सबसे ऊँचा जल प्रपात कौन सा है?




Answer is A)
रीवा जिले में स्थित बहूती जलप्रपात मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है। इसकी ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है.


3. एशिया की सबसे बड़ी सोयाबीन फैक्ट्री कहाँ स्थित है?




Answer is A)
एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र उज्जैन में स्थापित है.

4. मध्य प्रदेश का राजकीय खेल कौन सा है?




Answer is C)
मलखम्ब भारत का एक पारम्परिक खेल है, जिसमें खिलाड़ी लकड़ी के एक खम्बे के ऊपर तरह-तरह के करतब दिखाते हैं।


5. मध्य प्रदेश में न्यूज़प्रिंट पेपर मिल किस शहर में है ?




Answer is D)
मध्य प्रदेश में न्यूज़प्रिंट पेपर मिल नेपानगर में है.


6. कान्हा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के किन दो जिलों में फैला है ?




Answer is C)
कान्हा टाइगर रिजर्व जिसे कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भी कहा जाता है, मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है. कान्हा टाइगर रिजर्व 1973 में बनाया गया था. आज यह दो जिलों मंडला और बालाघाट में 940 किमी के क्षेत्र में फैला है.

7. मलाजखंड की खदाने किस खनिज के लिए प्रसिद्द है?




Answer is D)
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित मलाजखंड खदान एशिया की सबसे बड़ी तांबे की खदान है।


8. रामायण कला संग्रहालय कहाँ स्थित है ?




Answer is D)
रामायण से सम्बंधित पारम्परिक कलाओं का अनूठा केंद्र, रामायण कला संग्रहालय ओरछा में स्थित है. इसकी स्थापना वर्ष 2005 में की गई थी.


9. नर्मदा नदी का प्रसिद्ध सेठानी घाट कहाँ स्थित है?




Answer is A)
सेठानी घाट मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में नर्मदा नदी के तट पर स्थित है.

10. प्रसिद्ध 'धुनी वाले दादा की समाधि' कहाँ स्थित है?




Answer is B)
धूनीवाले दादाजी (दादाजी धूनीवाले - स्वामी केशवानंदजी महाराज) एक बहुत बड़े संत थे उनकी गिनती भारत के महान संतों में की जाती है। उनकी समाधि मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में है।

ये जानकारियाँ भी देखिये -
 
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Madhya Pradesh Police Bharti Pariksha 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के सम्बन्ध में सूचना जारी


Madhya Pradesh Police Bharti Pariksha 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के सम्बन्ध में सूचना जारी

 Madhya Pradesh Police Recruitment Examination

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2020 के सम्बन्ध में peb पर सूचना अनुसार पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु भर्ती परीक्षा- 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक24/12/2020 से प्रारंभ होना संभावित है,आरक्षक भर्ती के सम्बन्ध में विस्तृत नियम पुस्तिका (Rule Book) की प्रकाशन की संभावित तिथि दिनांक25/11/2020 है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07/12/2020 तथा परीक्षा तिथि 06/03/2021 से दी गई है.

पुलिस मुख्यालय, भोपाल, के पत्र क्रमांक / पुमु / अमनि / निस / चयन / 274 ए / 2020 भोपाल दिनांक 22/10/2020 के तारतम्य में आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा के संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजन संबंधी निम्नानुसार संभावित तिथिया निर्धारित की जाती है -

स.क्र. विवरण  संभावित तिथियाँ 
1 विभागीय नियमो एवं परीक्षा संचालन के संबंध में विस्तृत नियम पुस्तिका प्रकाशन की संभावित तिथि 25/11/2020
2 ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि 24/12/2020
3 ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि 07/01/2021
4 आवेदन पत्र संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि 12/01/2021
5 परीक्षा की तिथि 06/03/2021 से प्रारंभ

1. उपरोक्त समस्त तिथियों पूर्णतः संभावित है। जिनमें आवश्यकतानुसार परिवर्तन संभव है ।
2. विभाग से प्राप्त मांग पत्र अनुसार पदों की कुल संभावित संख्या 4000 है । जिनमें परिवर्तन संभव है ।
3. पदों की विस्तृत जानकारी एवं आयु सीमा संबंधी जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर (परिशिष्ठ-1 पर) उपलब्ध है ।

आयु सीमा :

आयु सीमा :- आयु की गणना दिनांक 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।

वर्दीधारी पदों हेतु आयु सीमा का निर्धारण शासन द्वारा जारी आदेश के अनुरूप किया जायेगा एवं वह आयु-सीमा जो शासन द्वारा वर्दीधारी पदों हेतु निर्धारित की जावेगी उस आयु सीमा में आने वाले अभ्यर्थियों को वर्दीधारी पदों हेतु पात्र माना जायेगा।

क्र. सभी पदों के लिए न्यूनतम/अधिकतम आयु सीमा (वर्ष में)
1 पुरुष आवेदक (अनारक्षित वर्ग) 18 से 33
2 महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग) 18 से 38
3 आरक्षित श्रेणी (पुरुष/महिला आवेदक)
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग 
18 से 38
4 शासकीय / निगम / मण्डल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक 18 से 38

रिक्त पदों की संभावित संख्या आयु-सीमा में अधिकतम छूट सम्बन्धी प्रावधान, प्रोत्साहन स्वरूप आयु सीमा में मिलने वाली छुटे आदि की जानकारी आप निचे दी जा रही पीडीएफ फाइल में देख सकते हैं.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव