MP Board HS / HSS Exam Form Date – mpbse द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा फॉर्म की तिथियाँ घोषित
MPBSE द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी है, MP Board द्वारा दिनांक 28-11-2020 द्वारा जारी आदेश अनुसार HS एवं HSS परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15/12/2020 निर्धारित की गई है.
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक / 1844 / प.स. / 2020 भोपाल दिनांक 15/10/2020 के अनुसार वर्ष 2020-21 के लिए नामांकन एवं Exam Form के सम्बन्ध में जारी किए गए थे, इसी संदर्भ में MPBSE द्वारा आदेश क्रमांक /1878 /परीक्षा समन्वय/ 2020 भोपाल, दिनांक 02/11/2020 द्वारा नए निर्देश जारी किए गए.
नए आदेश 28-11-2020 के अनुसार बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के Exam Form दिनांक 15/12/2020 तक सामान्य शुल्क के साथ भरे जा सकेंगे. नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म 2020 बोर्ड की वेबसाइट www.mpbse.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन भरना भरना निर्धारित किया गया है.
नामांकन (Enrollment) – mpbse द्वारा पूर्व में जारी निर्देश अनुसार मंडल की परीक्षा में केवल वही छात्र आवेदन कर सकेगा, जिसका विद्यालय द्वारा ऑनलाइन नामांकन कराया गया है. प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 9 वी / 10 वी / 11 वी / 12 वी हेतु नवीन प्रवेशित छात्रों के नामांकन की अंतिम तिथि 07/11/2020 तक तथा MP बोर्ड में पूर्व से नामांकित विद्यार्थियों के ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 25/11/2020 तक बढ़ा दी गई है.
MP Board Private Exam Form
MP Board Regular Students Exam Form
MP Board HS – HSS Exam Form Date
ये जानकारी भी देखिये - MP Board परीक्षा शुल्क विवरण तथा शुल्क रियायत सम्बन्धी जानकारी
Board Exam Form Date – MP Board द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की High School (कक्षा 10 वी) एवं Higher Secondary परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं के लिए नियमित (Regular) तथा स्वाध्यायी (Private) छात्रो के ऑनलाइन Exam form मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in के माध्यम से भरने की संशोधित समय सारणी इस प्रकार है –
नोट - माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल के आदेश क्रमांक/1917/परीक्षा समन्वय/2020 भोपाल दिनांक 21/12/2020 के अनुसार MPBSE द्वारा Board Exam 2021 के लिए दिनांक 31/12/2020 तक ऑनलाइन आवेदन के लिए विलम्ब शुल्क में रियायत देते हुए विलम्ब शुल्क रु. 100/- (रूपये सौ) निर्धारित किया गया है.
स.क्र. | समयावधि | नियमित शुल्क
(रुपये) |
विलम्ब शुल्क
(रुपये) |
1 | दिनांक 31-12-2020 तक | 900/- | 100/- |
2 | दिनांक 15-01-2021 तक | 900/- | 2000/- |
3 | दिनांक 31-01-2021 तक | 900/- | 5000/- |
4 | मण्डल की परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र से एक माह पूर्व तक | 900/- | 10000/- |
MPBSE द्वारा जारी आदेश (दिनन्क 21-12-2020)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें