CM RISE School List - शिक्षक चयन परीक्षा के सम्बन्ध में DPI का नया Order
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल.
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश कमांक/ पीए / सीएम. राइज / 2021/2815 भोपाल दिनांक 03/11/2021
आदेश का विषय - सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों के चयन विषयक.
आदेश का विवरण – जिला शिक्षा अधिकारी समस्त जिला को संबोधित इस आदेश में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि CM RISE School के रूप में चयनित शालाओं में पदस्थापना के लिए नव नियुक्त शिक्षकों को छोड़कर अन्य सभी शिक्षकों को चयन परीक्षा में सम्मिलिओत होकर पात्रता हासिल करनी होगी. CM RISE शिक्षक चयन परीक्षा में भाग न लेने वाले अथवा पात्रता अर्जित न करने वाले शिक्षकों की पदस्थापना अन्यत्र की जाएगी.
ऐसे शिक्षक जिन्होंने चयन परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वे दिनांक 11 नवम्बर 2021 तक विमर्श पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (ऑनलाइन आवेदन की जानकारी एवं लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)
CM RISE School List
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश के साथ सी एम राइज स्कूल के रूप में चयनित शालाओं की लिस्ट भी जारी की गई है.
देखिये - DPI द्वारा जारी आदेश एवं सी एम राइज स्कूल के रूप में चयनित शालाओं की लिस्ट
Gyandeepinfo
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें