head> Gyan Deep Info : भर्ती / प्रवेश परीक्षा

Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

भर्ती / प्रवेश परीक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भर्ती / प्रवेश परीक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

EMRS STAFF SELECTION EXAM 2023 – एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक स्टाफ की भर्ती के सम्बन्ध में जानकारी

EMRS STAFF SELECTION EXAM 2023 – एकलव्य आवासीय विद्यालयों में स्टाफ की भर्ती


INFORMATION BULLETIN & GUIDELINES FOR FILLING OF ONLINE APPLICATION FORM FOR EMRS  STAFF SELECTION EXAM 2023

जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में की जाएगी 4062 पदों पर भर्ती.
National Education Socity for Tribal Students स्वायत्त संस्था के माध्यम से देश के 17 राज्यों में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा ETSSE 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं. आवेदन की जानकारी आप recruitment.https://nta.ac.in तथा https://tribal.nic.in website से प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं आवेदन लिंक की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित है.

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में निम्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन

भर्ती हेतु पदों का विवरण –

1. प्राचार्य (Principal)
2. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)
4. गैर शैक्षिक स्टाफ

देखिये - EMRS STAFF SELECTION EXAM 2023 INFORMATION BULLETIN

INFORMATION BULLETIN  PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

प्री. वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV-FT) 2023 के Online आवेदन peb mponline वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 07 June से

peb mponline प्री. वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV&FT)

प्री. वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV-FT) 2023 के Online आवेदन peb mponline वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 07 June 2023 से

प्री. वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV&FT) 2023

PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD (प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड) द्वारा प्री. वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV&FT) पत्र आमंत्रित किये गए हैं, प्री. वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV&FT) 2022 के आवेदन peb mponline वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 07/06/2023 से दिनांक 21/06/2023 तक भरे जा सकते हैं. PV&FT Exam 2023 के नारे में संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है - 

आवेदन एवं परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथियाँ -

  • आवेदन भरने की तिथि - 07/06/2023 से 21/06/2023 तक 
  • आवेदन संशोधन करने की तिथि - 07/06/2023 से 26/06/2023 तक 
  • परीक्षा दिनाँक एवं दिन - 25/07/2023 से

परीक्षा शुल्क

  • अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए - रू400/          
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) - रू200/
  • ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम.पी. ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क - रु 60/    
  • अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क - रू20/
प्री. वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV&FT) 2023 ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी

परीक्षा की पाली (प्रथम)
अभ्यर्थियों के लिये रिपोटिंग समय प्रातः 7:00 से 08.00 बजे तक
महत्त्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय प्रातः 08.50 से 09:00 बजे तक (10 मिनिट)
उत्तर अंकित का समय प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक (02 घंटे)

परीक्षा की पाली (द्वितीय)
अभ्यर्थियों के लिये रिपोटिंग समय दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक
महत्त्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय दोपहर 02:50 से 03:00 बजे तक (10 मिनिट)
उत्तर अंकित का समय दोपहर 03:00 से 05:00 बजे तक (02 घंटे)

प्री. वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV&FT) - पशुचिकित्सा विज्ञानं एवं पशुपालन महाविद्यालयों में सीट संख्याँ, सीटों का आरक्षण एवं वर्गीकरण, पात्रता, आयु सीमा, पाठयक्रम शुल्क, मत्स्य विज्ञानं महाविद्यालय के अंतर्गत सीट, ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज, Syllabus आदि की जानकारी के लिए नियम पुस्तिका देखिये. 

Download Rule Book in PDF - प्री. वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV&FT) नियम पुस्तिका (Rule Book)Link

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

 GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Pre. Agriculture Test (PAT) - प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2023 ऑनलाइन आवेदन की जानकारी.

प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) Rule Book

प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2023

SEB MP द्वारा peb mponline website के माध्यम से प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) - 2023 के आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं, PAT 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26/05/2023 से प्रारंभ हो रहे है, आवेदन की अंतिम तिथि 09/06/2023 है.

प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2023 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी

परीक्षा का नाम - प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2023

परीक्षा का प्रकार – प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)

परीक्षा बोर्ड – कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, मध्यप्रदेश.

आवेदन पत्र भरने अवधि – दिनांक 26 May 2023 से 09 June 2023 तक

आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि - 26 May 2023 से 14 June 2023 तक

परीक्षा दिनाँक एवं दिन - 11 & 12 July 2023 

ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी
परीक्षा की पाली (प्रथम)

  • अभ्यर्थियों के लिये रिपोर्टिंग समय - प्रातः 7:00 से 08:00 बजे तक
  • महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय - प्रातः 08:50 से 09:00 बजे तक (10 मिनिट)
  • उत्तर अंकित का समय - प्रातः 09:00 से 12:00 बजे तक (03 घंटे)

परीक्षा की पाली (द्वितीय)

अभ्यर्थियों के लिये रिपोर्टिंग समय - दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक
  • महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय - दोपहर 01:50 से 02:00 बजे राक (10 मिनिट)
  • उत्तर अंकित का समय - दोपहर 02:00 से 05:00 बजे तक (03 घंटे)

परीक्षा शहर - भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सतना, सागर, रतलाम, नीमच

परीक्षा आवेदन हेतु वेबसाइट - वेबसाइट www.seb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है

परीक्षा शुल्क

  • अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए - रु. 500/
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग  /निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) - रु.250/
  • ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम. पी. ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क - रु.60/
  • अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क रु.20/
*मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक एफ 12-05/2023/1-एक, भोपाल दिनांक 20 अप्रैल 2023 के अनुसार seb द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में दिनांक 19 अप्रैल 2024 तक भरवाए जाने वाले आवेदन-पत्रों में आवेदकों को केवल प्रथम परीक्षा का आवेदन - पत्र भरने के समय एक बार निर्धारित परीक्षा शुल्क देय होगा. उसके बाद उक्त अवधि तक कर्मचारी चयन मण्डल की किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय आवेदक को परीक्षा शुल्क नही देना होगा. आवेदन भरते समय mponline का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देय होगा. (One Time Exam Fee के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)

प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2023 Rule Book (नियम पुस्तिका)

Download PAT Rule Book in PDF.

Gyandeepinfo.in पर ये भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Uchch Madhymik Shikshak Selection Exam 2023 Rule Book & Syllabus

Uchch Madhymik Shikshak Selection Exam 2023 : Rule Book & Syllabus

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 नियम पुस्तिका 

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है, जनजातीय कार्य  विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शालाओं में उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 02 अगस्त 2023 से किया जाएगा. 

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा में उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2018 / 2023 में अर्हता प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा समय सारणी 

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अवधि - दिनांक 18/05/2023 से 01/06/2023 तक 
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि - दिनांक 18/05/2023 से 06/06/2023 तक 

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023  के विभागीय नियम, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल के परीक्षा सञ्चालन नियम, उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम, मुख्य विषय के सह-विषयों की सूचि, विभागवार, पदवार, श्रेणीवार व संवर्गवार आरक्षण सम्बन्धी प्रावधान तथा परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आदि की जानकारी के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 नियम पुस्तिकादेखिये.

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 नियम पुस्तिका 

Uchch Madhymik Shikshak Selection Exam 2023 Rule Book

Download Uchch Madhymik Shikshak Selection Exam 2023 Rule Book in pdf. 

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

 GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

ESB MP : One Time Exam Fee Order : कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित सभी परीक्षाओं में वन टाइम परीक्षा शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा

MP Employee Selection Board Exam : One Time Exam Fee Order

One Time Exam Fee ESB MP

बेरोजगारों के लिए मध्यप्रदेश शासन का बड़ा निर्णय, कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित सभी परीक्षाओं में वन टाइम परीक्षा शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा 

विभाग / कार्यालय का नाम - सामान्य प्रशासन विभाग (GAD MP), मध्यप्रदेश शासन 

आदेश क्रमांक तथा दिनांक आदेश क्रमांक एफ 12-05/2023/1-एक भोपाल दिनांक 20 अप्रैल 2023 

आदेश का विषय - कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित सभी परीक्षाओं में वन टाइम परीक्षा शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करने बाबत.

मध्यप्रदेश आदेश का विवरण - मध्यप्रदेश शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित समस्त परीक्षाओं में अब उम्मीदवार से एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. आवेदक को मात्र एक बार में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद पहली परीक्षा में आवेदन भरने के समय उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क एवं पोर्टल शुल्क देना होगा.

उसके बाद किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन के समय उम्मीदवार को केवल mponline का निर्धारित पोर्टल शुल्क ही देना होगा, उसे कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. 

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागु किया गया है तथा आगामी एक वर्ष तक लागु रहेगा.

वन टाइम परीक्षा शुल्क के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश का आदेश 

Download GAD MP Order in PDF.

ये भी देखिये -

स्कूलों के लिए छुट्टियाँ घोषित : Holidays for MP School _ शिक्षण संस्थाओं के लिए दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश

Primary School Setup Order – प्राथमिक विद्यालय पद संरचना के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश यहाँ देखिये

Middle School Setup DPI Order - माध्यमिक विद्यालय पद संरचना लोक शिक्षण संचालनालय आदेश यहाँ देखिये 

MP Govt. General Holiday Year 2023 - सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2023 के लिए सामान्य छुट्टियाँ घोषित.

MP Education Teachers Recruitment Rules : मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम, 2018 में संशोधन, शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी, संशोधित नियम यहाँ देखिये 

Economically Weaker Section (EWS) - आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को न्यूनतम अर्हता अंकों में 10 प्रतिशत की छूट, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश   

Salary Protection Benefit Rule : पूर्व से कार्यरत प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक जिनकी सीधी भर्ती अंतर्गत माध्यमिक / उच्च माध्यमिक पद पर हुई है उनके लिए खुश खबर, वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Admit Card : ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAM - ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Admit Card : ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAM

प्रवेश पत्र - ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Admit Card AISSEE – 2023

Examination Schedule AISSEE – 2022

AISSEE 2022 will be held on 8 th January 2023 (Sunday)

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा तिथि - सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 08 जनवरी 2023 (रविवार) की किया जा रहा है..

सैनिक स्कूल में Class VI और Class IX में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपलोड हो गए हैं. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. सैनिक स्कूल की कक्षा 6 टी एवं कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु दिनांक 08 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली Sainik School Entrance Exam 2022 के लिए प्रवेश पत्र आप आगे दी जा रही लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको Application Number और Date of Birth दर्ज करना होगा.

Downloading of Admit Cards from NTA website : NTA वेबसाइट से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

 GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

High School Teacher Eligibility Test 2023 Rule Book : उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन एवं नियम पुस्तिका जारी, मार्च 2023 में होगी परीक्षा

High School Teacher  Eligibility Test 2023 Rule Book

High School Teacher  Eligibility Test 2023

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन एवं नियम पुस्तिका जारी

परीक्षा का नाम – उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2023

High School Teachers Eligibility Test 2023 (High School Teacher  Eligibility Test – 2023)

पद का नाम एवं श्रेणी – उच्च माध्यमिक शिक्षक, द्वितीय श्रेणी

शैक्षणिक अर्हता – सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी.एड. या समकक्ष

विभाग का नाम – स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश एवं जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश.

परीक्षा मण्डल का नाम – मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल (Madhya Pradesh Employees Selection Board, Bhopal)

परीक्षा आवेदन का विवरण

ऑनलाइन आवेदन भरने की अवधि – 12/01/2023 से 27/01/2023 तक

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अवधि – 12/01/2023 से 01/02/2023 तक

परीक्षा का दिन व दिनांक – 01 मार्च 2023 बुधवार से प्रारंभ.

परीक्षा शुल्क का विवरण

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा शुल्क – 600/- रूपये

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा शुल्क (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) - 300/- रूपये

शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रवर्गवार न्यूनतम अंकों का प्रतिशत

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांगजन / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए – 50%

अन्य के लिए – 60%

(ऋणात्मक मूल्याङ्कन होगा, प्रति 4 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा)

High School Teacher  Eligibility Test 2023 RuleBook

Download HS TET Rule Book in PDF

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

 GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Sharamoday Vidyalay Exam Rule Book : श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2023 विवरणिका यहाँ देखिये

श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2023 विवरणिका

Sharamoday Vidyalay Exam Rule Book, Sharamoday Vidyalay Exam Date, Sharamoday Vidyalay Exam Admit Card

Sharamoday Vidyalay Entrance Exam – 2023 Rule Book

मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बालक बालिकाओं की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु प्रदेश के 4 बड़े शहरों भोपाल इंदौर ग्वालियर एवं जबलपुर में श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं इन विद्यालयों में कक्षा 8वीं से बारहवीं तक अध्ययन हेतु पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है, पंजीकृत निर्माण के चालक बालिकाओं को शिक्षा आवास पठन-पाठन सामग्री आदि का संपूर्ण विभाग मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, भोपाल द्वारा किया जाता है.

श्रमोदय आवासीय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2018-19 से सफलतापूर्वक संचालित है। यह विद्यालय दिनांक 10 जून 2022 को स्कूल शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया गया है. श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई से संपर्व है। चारों श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की अधोसंरचना उच्च स्तर की है तथा विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय सर्व सुविधा संपन्न है.  यह जानकारी आप Gyan Deep Info पर देख रहे हैं. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे प्रवेश परीक्षा संबंधी संपूर्ण विवरण Sharamoday Vidyalay Entrance Exam – 2023 Rule Book में  दिया गया है।

श्रमोदय विद्यालय का उद्देश्य

क. पंजीकृत श्रमिकों के बालक बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना

ख. इन विद्यालयों के माध्यम से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक बालिकाओं का शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक नैतिक विकास करना एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करना

ग. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से छात्र छात्राओं को विकास के समान अवसर प्रदान करना।

श्रमोदय विद्यालय चयन प्रक्रिया

• चारों श्रमोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6,7,8, एवं 9वी में छात्र / छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी। प्रवेश परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान / पर्यावरण अध्ययन, सामान्य अभिरूचि एवं तर्कशक्ति विषयों में आयोजित की जायेगी। 

प्रश्न-पत्र का पूर्णाक 100 अंको का होगा जिसका विषयवार विवरण निम्नानुसार है-

क्र. विषय का नाम प्रश्न संख्या निर्धारित अंक
1 हिन्दी 15 15
2 अंग्रेजी15 15
3 गणित15 15
4 सामाजिक विज्ञान / पर्यावरण अध्ययन15 15
5 विज्ञान 15 15
6 सामान्य अभिरूचि एवं तर्कशक्ति25 25
7 योग 100 100

• परीक्षा की अवधि 02 घंटे रहेगी. 

• अभ्यर्थी को चयन हेतु प्रवेश परीक्षा में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 

• कक्षा 6वी, 7वी, 8वी, एवं 9वी में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम वर्तमान अध्ययनरत कक्षा के माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल मध्यप्रदेश के स्तर का होगा तथा कुछ प्रश्न इससे उच्च स्तर के भी हो सकते है। 

परीक्षा एवं आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथियाँ-

क्र. विवरण तिथि
1 श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 की विज्ञप्ति 12 नवम्बर 2022
2 आवेदन आनलाइन भरे जाने की आरंभ तिथि 24 नवम्बर 2022
3 आवेदन आनलाइन भरे जाने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर 2022
4 प्रवेश परीक्षा की तिथि व दिन 08 जनवरी 2023 रविवार
5 प्रवेश परीक्षा का समय दोपहर 12:00 बजे से 02:बजे तक


नोट:- उपरोक्त उल्लेखित तिथियों में परिस्थिति जन्य परिवर्तन किया जा सकता है।

श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-

श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के माध्यम से आयोजित की जा रही है।

1. जिलेवार सीट संख्या का निर्धारण-

शासन के निर्णय अनुसार एक विद्यालय में उपलब्ध सीटों की संख्या का जिलेवार बटवारा जिले के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किये जाने की दृष्टि से किया गया है। जिले में ऑनलाइन पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संख्या के समानुपात में उस जिले को सीट आवंटित किये जाने का प्रावधान रखा गया है। यह जानकारी आप Gyan Deep Info पर देख रहे हैं. जिलेवार / वर्गवार सीट आवंटन हेतु राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी आरक्षण संबंधी नियमों का पालन किया गया हैं।

उक्त प्रावधान का पालन करते हुये ही परीक्षा परिणाम तैयार किया जायेगा ।

2. श्रमोदय विद्यालय सीट संख्या का विवरण-

श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में कक्षा 6वी हेतु प्रत्येक विद्यालय के लिये निर्धारित 160 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा तथा कक्षा 7.8 एवं 9वी में पूर्व शैक्षणिक सत्र 2022-23 में रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। विद्यालय वार रिक्त सीटों का विवरण परिशिष्ट-1 पर संलग्न है। परिस्थिति अनुरूप विद्यालयवार रिक्त सीटों का विवरण परिवर्तनीय होगा।

श्रमोदय विद्यालय योग्यता-

i. अभ्यर्थी के माता पिता म.प्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक हों व उनके पास वैध पंजीयन प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हो

ii. अभ्यर्थी जिस श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है निर्माण श्रमिक का पंजीयन उस श्रमोदय विद्यालय से संबद्ध जिले में हो।

iii. प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी उस जिले, जिससे संबद्ध श्रमोदय विद्यालय में यह प्रवेश लेना चाहता है / चाहती है की किसी सरकारी सहायता प्राप्त / अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों अथवा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालय अथवा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान से योग्यता प्रमाण पत्र "बी" सहित पूर्व शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान कक्षा 5वी / 6वी / 7वी / 8वी में अध्ययनरत होना चाहिये।

iv. ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता / पिता मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में पंजीकृत है वे यदि भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार के रूप में पंजीयन की पात्रता रखते है तो वे उनके माता / पिता द्वारा म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल का पंजीयन प्रमाण प्रस्तुत करने पर आवेदन कर सकेंगें।

4. श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा केन्द्र-

पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिस जिले से आनलाइन पंजीकृत है, उसकी संतान जो परीक्षा में सम्मिलित होना चाहती है, उसी संबंधित जिले के मुख्यालय पर बनाये गये परीक्षा केन्द्र जिसका उल्लेख अभ्यर्थी को जारी प्रवेश पत्र में किया जायेगा, से ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। किसी अभ्यर्थी को अन्य किसी भी परीक्षा केन्द्र में बैठने की अनुमति नही होगी परीक्षा केन्द्र परिवर्तन की कोई प्रार्थना स्वीकार नही की जायेगी। यह जानकारी आप Gyan Deep Info पर देख रहे हैं. किसी भी अभ्यर्थी को मूल प्रवेश पत्र के बिना प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नही होने दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी के फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र की जांच की जायेगी। अतः मूल पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड / बैंक पासबुक / विद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र / किसी राजपत्रित अधिकारी द्वार जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

5. परीक्षा की भाषा-

प्रवेश परीक्षा प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगें।

6. आयु सीमा-

विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु सीमा निम्नानुसार होगी-

क्र कक्षा आयुसीमा
1 6वी जन्मतिथि 01/04/2010 से पूर्व की 31/03/2014 के बाद की न हो
2 7वी जन्मतिथि 01/04/2009 से पूर्व की 31/03/2013 के बाद की न हो
3 8वी जन्मतिथि 01/04/2008 से पूर्व की 31/03/2012 के बाद की न हो
4 9वी जन्मतिथि 01/04/2007 से पूर्व की 31/03/2011 के बाद की न हो


यह शर्त अनुसूचित जातियाँ / अनुसूचित जनजातियों समेत सभी अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू होगी। अभ्यर्थी की उम्र के संबंध में संदह होने पर उसके प्रवेश दिये जाने के समय मेडिकल बोर्ड से आयु की प्रमाणिकता हेतु जाँच कराई जायेगी और मेडिकल बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा।

नोट:- निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 ( RTE Act- 2009 ) के अंतर्गत विशेष परिस्थितियों में आयु सीमा में छूट दिये जाने पर विचार किया जा सकता है। उक्त संबंध में प्रमाणिक जानकारी एवं गुण दोष के आधार पर निर्णय आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा लिया जायेगा।

7. उत्तर अंकित करने की विधि-

• ओ. एम. आर. शीट पर अंकित करने के लिये नीले / काले बॉल पेन का उपयोग करें।

• ओ. एम. आर. शीट पर उत्तर अंकित करने संबंधी दिये गये निर्देशानुसार ही अभ्यर्थी को उत्तर अंकित करने होगें। किसी अन्य विधि से उत्तर अंकित किये जाने पर उत्तर अमान्य कर दिया जायेगा।

• प्रत्येक प्रश्न के 04 विकल्प होगें, जिसमें केवल एक ही उत्तर सही होगा।

• एक से अधिक विकल्प चुने जाने पर उत्तर गलत माना जायेगा, चाहे फिर उनमें से एक उत्तर सही क्यों न हो।

• गलत विकल्प चुने जाने पर ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं किया जायेगा ।

प्रश्न पत्र हल करने संबंधी दिशा निर्देश -

• अभ्यर्थी प्रश्न पत्र हल करने से पहले प्रश्न पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर दिये गये निर्देशों को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े।

• प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने में औसतन एक मिनट का समय लगता है, इसलिये अभ्यर्थी को किसी एक विशेष प्रश्न पर बहुत अधिक समय नहीं लगाना चाहिये। यदि किसी प्रश्न का उत्तर देने में कोई कठिनाई हो रही हो, तो उसे छोड़ कर अगले प्रश्न पर ध्यान देना चाहिये, इससे समय की बचत होती है। यह जानकारी आप Gyan Deep Info पर देख रहे हैं.एक बार सारे प्रश्न हल करने के बाद वह प्रथम बार में छोड़े गये प्रश्न को पुनः हल करने का प्रयास कर सकते हैं।

• प्रश्नों को हल करने के लिये बिना किसी अंतराल के कुल 02 घंटे का समय मिलेगा।

• किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा।

• परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

श्रमोदय आवासीय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया

• प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पूर्णतः ऑनलाईन पद्धति से एम. पी. ऑनलाइन के पोर्टल www.mponline.gov.in पर किये जायेंगे।

• ऑनलाइन फार्म भरने हेतु पंजीकृत (ऑनलाईन रजिस्टर्ड) निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियाँ ही पात्र होंगे।

• श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदक को सर्वप्रथम वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाकर "श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023" पर क्लिक करना होगा (Shramodaya Vidyalaya Prawesh Pariksha 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक)

• ऑनलाईन आवेदन, आवेदक द्वारा एक ही बार किया जा सकता है। एक परिवार के एक से अधिक आवेदक (निर्माण श्रमिक के परिवार के एक से अधिक संतान) होने पर उन्हें श्रमोदय आवासीय विद्यालय के पोर्टल पर पृथक-पृथक पंजीयन करना होगा तथा पंजीयन उपरांत आवेदन भरने की प्रक्रिया की जा सकेगी।

• आवेदन किये जाने के उपरांत आवेदक को पोर्टल से ही किये गये आवेदन की फोटोयुक्त रसीद प्राप्त होगी।

• ऑनलाइन आवेदन में समस्त प्रविष्टियाँ ध्यानपूर्वक की जायें। आवेदन ऑनलाइन किये जाने / भरे / जमा (Submit) किए जाने के उपरांत उसमें संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

• आवेदन पूर्णतः निःशुल्क है

प्रवेश पत्र प्राप्त (Download) करने की प्रक्रिया

• आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाने की अंतिम तिथि के 07 दिन उपरांत प्रवेश पत्र मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के पोर्टल www.mpsos.nic.in से प्राप्त (Download) किया जा सकेगा।

श्रमोदय आवासीय विद्यालय से संलग्न जिलों का विवरण -

निम्न सारणी के कॉलम 2 में उल्लेखित श्रमोदय विद्यालयों में संलग्न जिलों के अभ्यर्थी ही आवेदन करने के लिये पात्र होंगे, जिसका स्पष्ट विवरण निम्नवत है :-

1. श्रमोदय आवासीय विद्यालय का नाम- भोपाल
सम्बन्धित संभाग सम्बन्धित जिले
भोपाल भोपाल, विदिशा, रायसेन राजगढ़ एवं सीहोर
होशंगाबाद होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल
सागर सागर, छतरपुर, निवाड़ी, दमोह, टीकमगढ़ एवं पन्ना

2. श्रमोदय आवासीय विद्यालय का नाम- इंदौर
सम्बन्धित संभाग सम्बन्धित जिले
इंदौर इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी,
बुरहानपुर, खण्डवा एवं खरगौन
उज्जैन उज्जैन, शाजापुर, नीमच, रतलाम, मंदसौर,
देवास एवं आगर-मालवा

3. श्रमोदय आवासीय विद्यालय का नाम- ग्वालियर
सम्बन्धित संभाग सम्बन्धित जिले
ग्वालियर ग्वालियर, गुना, दतिया, शिवपुरी एवं अशोकनगर
चम्बल मुरैना, भिण्ड एवं श्योपुर

4. श्रमोदय आवासीय विद्यालय का नाम- जबलपुर
सम्बन्धित संभाग सम्बन्धित जिले
जबलपुर जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, मण्डला, बालाघाट,
सिवनी, नरसिंहपुर एवं डिण्डौरी
शहडोल शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया
रीवा रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली


चयन तथा प्रवेश संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश -

• अभ्यर्थियों के श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के पोर्टल www.mpsos.nic.in पर प्रदर्शित किया जायेगा।

• केवल प्रवेश परीक्षा में सफल होने मात्र से ही अभ्यर्थियों को श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाने का अधिकारी नहीं समझा जायेगा। प्रवेश प्राप्त करने के समय प्रत्येक चयनित अभ्यर्थी को श्रमोदय विद्यालय संचालन समिति द्वारा निर्धारित आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। प्रवेश होने तक चयन अस्थाई माना जायेगा।

• किसी भी आपत्ति की स्थिति में श्रमोदय विद्यालय संचालन समिति के सचिव का निर्णय अंतिम होगा एवं अभ्यर्थी पर बाध्यकारी होगा।

• अभ्यर्थी तथा उनके माता / पिता / अभिभावक ध्यान दें कि चयनित छात्र / छात्रा को उसी जिले से संबंधित श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा, जहाँ से वह प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। किसी भी परिस्थिति में चयनिपत छात्र / छात्रा को अन्य श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

• यदि चयनित परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की विकलांगता (अस्थि, श्रवण एवं दृष्टि संबंधी विकलांगता) की श्रेणी में आता है, तो उसे प्रवेश लेते समय संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रमाणित चिकित्सा प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

• थर्ड जेंडर वर्ग के अभ्यर्थी अपने जिले के श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी लिंग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। थर्ड जेंडर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए विशेष प्रकार का आरक्षण नहीं है।

• अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि श्रमोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की मेरिट (प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने की दशा में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज सत्यापन एवं चयन की सुनिश्चितता हो जाने के उपरांत ही तत्कालीन विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र (T.C.) निकलवायें।

• अभ्यर्थी यदि किसी आरक्षित सीट के विरुद्ध आवेदन करता है तो ऐसी स्थिति में आरक्षित श्रेणी के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी का माना जायेगा।

• प्रवेश प्रक्रिया की उत्तरपुस्तिका की पुनः जांच / पुर्नमूल्यांकन को कोई प्रावधान नहीं है ।

• विवाद की स्थिति में न्यायालयीन क्षेत्र भोपाल (म.प्र.) रहेगा।

12 प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अभिभावकों को प्रवेश के समय निम्नलिखित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे :-

• पहचान पत्र (जैसे- आधारकार्ड / वोटर कार्ड / बी.पी.एल. कार्ड / राशन एवं बैंक पासबुक)।

• निर्माण श्रमिक का अद्यतन वैध ऑनलाइन पंजीयन प्रमाण पत्र (कर्मकार कार्ड)।

• निवास का प्रमाण पत्र (जैसे- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र ) ।

• अभ्यर्थी का जन्म प्रमाण पत्र ।

• अभ्यर्थी व अभिभावक का आधार कार्ड।

• अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची ।

• परिवार का आय प्रमाण पत्र ।

• परिवार की समग्र आई.डी ।

• स्थाई जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग हेतु ) ।

• अभ्यर्थी की पासपोर्ट आकार की 06 फोटो।

• अभ्यर्थी का शासकीय चिकित्सालय द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र ।

13 आरक्षण के संबंध में -

जिलेवार आवंटित सीट संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन, मध्यप्रदेश के द्वारा समय-समय पर निर्धारित आरक्षण नियमों का पालन किया जायेगा।

14 अनुचित साधन –

निम्नलिखित में से कोई भी क्रियाकलाप / गतिविधि परीक्षार्थी द्वारा किये जाने पर उसे अनुचित साधन के अंतर्गत माना जायेगा - -

14.1 परीक्षा कक्ष में अन्य परीक्षार्थी से किसी भी प्रकार का सम्पर्क करना ।

14.2 अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलाना।

14.3 परीक्षा कक्ष में अपने पास किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री ( किताब या कापी, सेल्युलर, मोबाईल फोन, कैल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा, इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि) रखना ।

14.4 परीक्षा के दौरान चिल्लाना, बोलना, कानाफूसी करना, इशारे करना व अन्य प्रकार से संपर्क साधना ।

14.5 अन्य परीक्षार्थी की उत्तरशीट या प्रश्न पुस्तिका से अन्य किसी प्रकार से नकल करना ।

14.6 अन्य परीक्षार्थी के साथ उत्तरशीट या प्रश्न पुस्तिका की अदला-बदली करना।

14.7 अक्षम अधिकारी के निर्देशों (जैसे- नकल प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों / प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करने से मना करना, समक्ष अधिकारी के निर्देशानुसार, उत्तरशीट या अन्य दस्तावेज वापस करने से मना करना) अवहेलना / अवज्ञा करना या उनके निर्देशों का पालन न करना

उपरोक्त बिन्दुओं को अनुचित साधनों तथा अभ्यर्थी के किसी अन्य कृत्य को पर्यवेक्षक / केन्द्र अधीक्षक / वीक्षक द्वारा अनुचित साधन की श्रेणी में माना जाता है, तो उस पर न्यायिक कार्यवाही की जायेगी। अनुचित साधन के अंतर्गत मानते हुए अभ्यर्थी की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा तथा उसकी अभ्यर्थिता निरस्त करते हुए उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

15. उपरोक्त विवरणिका में दिये गय नियम एवं शर्तों में परिस्थिति अनुसार परिवर्तन किया जा सकेगा। परिवर्तन संबंधी सूचना मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के पोर्टल www.mpsos.nic.in पर प्रदर्शित की जायेगी। 

Sharamoday Vidyalay Exam Rule Book PDF में देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

 GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Primary Teacher Recruitment Process Instructions : प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहाँ देखिये

Primary Teacher Recruitment Process Instructions :प्राथमिक शिक्षक हेतु शैक्षणिक एवं व्यावसायिक अर्हताएं प्राथमिक शिक्षक भर्ती हेतु आयु सीमा प्राथमिक शिक्षक भर्ती आरक्षण सम्बन्धी प्रावधान प्राथमिक शिक्षक परिवीक्षा अवधि एवं वेतन प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के चरण, दस्तावेज अपलोड करना, दस्तावेज सत्यापन, अंतिम चयन सूची जारी करना    प्राथमिक शिक्षक भर्ती समय सारणी

प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया दिशा निर्देश जारी (Primary Teacher Recruitment Process Instructions)

विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र./नवीन शैक्ष. संवर्ग/2022-23/2043 भोपाल दिनांक 27/10/2022

आदेश का विषय – प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्ह पाये गए आवेदकों के काउंसलिंग के लिए निर्देशिका

आदेश का विवरण – लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा मध्यप्रदेश राज्य स्कूल सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम, 2028 तथा इस नियम में समय-समय पर किये गए संशोधन में उल्लेखित प्रावधानों के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्ह पाये गए आवेदकों के लिए सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.

आदेश की प्रमुख बातें –

  • प्राथमिक शिक्षक हेतु शैक्षणिक एवं व्यावसायिक अर्हताएं
  • प्राथमिक शिक्षक भर्ती हेतु आयु सीमा
  • प्राथमिक शिक्षक भर्ती आरक्षण सम्बन्धी प्रावधान
  • प्राथमिक शिक्षक परिवीक्षा अवधि एवं वेतन
  • प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के चरण, दस्तावेज अपलोड करना, दस्तावेज सत्यापन, अंतिम चयन सूची जारी करना   
  • प्राथमिक शिक्षक भर्ती समय सारणी  

प्राथमिक शिक्षक भर्ती निर्देशिका (Primary Teacher Recruitment Instructions)

प्राथमिक शिक्षक भर्ती सम्बन्धी निर्देश PDF में Download के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भी देखिये -
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Group-2 Combined Recruitment Test : समूह-2 उप समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 की पूरी जानकारी यहाँ देखिये

Group-2 (Sub Group -3) Swachhta Nirikshak, Chemist and other equivalent Direct and Backlog Post Combined Recruitment Test 2022

कर्मचारी चयन मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा समूह-2 उप समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन होगा.

समूह–2, उप समूह–3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि : 21/11/2022

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : 05/12/2022

आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभ तिथि : 21/11/2022

आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि : 10/12/2022

परीक्षा दिनांक व दिन – 10/02/2023 से प्रारंभ

परीक्षा शुल्क का विवरण –

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए रु. 500/-

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) – रु. 250/-

 Group-2 (Sub Group -3) Combined Recruitment Test Rule Book

Group-2 (Sub Group -3) Swachhta Nirikshak, Chemist and other equivalent Direct and Backlog Post Combined Recruitment Test 2022Rule Book Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

M.P. Employees Selection Board का LOGO DESIGN कीजिए और पाइए Prize

INVITATION OF OFFER FOR LOGO DESIGN

M.P. Employees Selection Board का LOGO DESIGN कीजिए और पाइए Prize

M.P. Employees Selection Board का LOGO DESIGN कीजिए और पाइए Prize

M.P. Employees Selection Board का LOGO डिजाइन के लिए प्रस्ताव का आमंत्रण

Professional Examination Board, Madhya Pradesh  (PEB MP) का नाम परिवर्तित कर M.P. Employees Selection Board (मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल) कर दिया गया है. नाम परिवर्तन के साथ मण्डल का Logo भी परिवर्तित किया जाएगा, मण्डल द्वारा M.P. Employees Selection Board के लिए LOGO DESIGN के प्रस्ताव आमंत्रित किया गए हैं.

चयनित Logo पर मिलेगा पुरस्कार - आम जनता, वास्तुकारों architects, डिजाइनरों designers और अन्य पेशेवरों professionals से LOGO के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। बोर्ड द्वारा अनुमोदित और चयनित LOGO के लिए पुरस्कार 25,000/- रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 

LOGO को हिंदी और अंग्रेजी दोनों संस्करणों के लिए डिज़ाइन किया जाना चाहिए।

  • LOGO हिंदी में - "मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल" और
  • अंग्रेजी में  - "M.P. Employees Selection Board" होना चाहिए।

LOGO को इस तरह से डिजाइन किया जाना चाहिए कि इसे बोर्ड द्वारा प्रदर्शित करने के लिए उपयोग की जाने वाली स्टेशनरी और अन्य सामग्री पर मुद्रित किया जा सके।

चयनित और सम्मानित LOGO बोर्ड की संपत्ति बन जाएगा। कॉपी राइट M.P. Employees Selection Board के पास रहेगा। LOGO मूल होना चाहिए और अन्य स्रोतों से कॉपी नहीं किया जाना चाहिए।

LOGO प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 01.11.2022 (शाम 5.00 बजे) है और इसे एक सीलबंद लिफाफे में निदेशक को भेजा जाना चाहिए।

LOGO भेजने का पता

Employees Selection Board

"Chayan Bhavan” Main Road No-1,

Chinar Park (East), BHOPAL-462011

PHONE NO-0755-2578801-02

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

 GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Admit Card - EMPLOYEES SELECTION BOARD, BHOPAL द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न चयन परीक्षा / भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Admit Card - EMPLOYEES SELECTION BOARD, BHOPAL द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न चयन परीक्षा / भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Admit Card - EMPLOYEES SELECTION BOARD, BHOPAL द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न चयन परीक्षा / भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Admit Card : Pre-Veterinary & Fishery Entrance Test (PV&FT) - 2022

प्री-वेटरीनरी एण्ड फिशरीज टेस्ट (PV & FT) – 2022 के लिए प्रवेश पत्र अपलोड किये जा चुके हैं, आवेदक नीचे दी जा रही लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं -

👉Pre-Veterinary & Fishery Entrance Test (PV&FT) - 2022 के Admit Card Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test (ADDET) - 2022

EMPLOYEES SELECTION BOARD, BHOPAL द्वारा आयोजित होने वाली Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test (ADDET) - 2022 के प्रवेश पत्र आप नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं -

👉Download Admit Card : Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test (ADDET) - 2022के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Pre-Agriculture Test (PAT)- 2022

PEB MP द्वारा peb mponline website के माध्यम से प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) - 2022 के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए थे, PAT 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की संशोधित अंतिम तिथि 14/09/2022 थी.

Pre-Agriculture Test (PAT) - 2022 के प्रवेश पत्र EMPLOYEES SELECTION BOARD, BHOPAL द्वारा  अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. आप नीचे दी लिंक से PAT - 2022 के लिए Admit Card Download  कर सकते हैं -

Pre-Nursing Selection Test (PNST) - 2021

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों (Govt. Nursing Colleges) में 810 सीटों पर प्रवेश के लिए प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट – 2021 (PRE-NURSING SELECTION TEST)  का आयोजन दिनांक 18/10/2022 से  21/10/2022  तक किया जाएगा.

PNST - 2021 Admit Card - प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट – 2021 (PRE-NURSING SELECTION TEST) के लिए Admit Card आप नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं -

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

 GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव