कक्षा 10वीं शिक्षकों का प्रशिक्षण आदेश | Samagra Shiksha Abhiyan Training 2025
आदेश का संक्षिप्त विवरण
Teachers Education समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्ड्री एजुकेशन) के तहत लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 10वीं पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए माह में एक दिवसीय विषयवार प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
आदेश क्रमांक / समग्र/प्रशि./2025/2482 दिनांक 19/07/2025 को भोपाल से जारी हुआ।
ईमेल: btrainingdpi@gmail.com पर भी जानकारी ली जा सकती है।
🎓 प्रशिक्षण का उद्देश्य
- इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार करना है।
- इसके साथ ही शिक्षण कार्य में आने वाली समस्याओं का समाधान करना भी शामिल है।
- गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह प्रशिक्षण होगा।
🗓 प्रशिक्षण की समयावधि
- यह जिला स्तरीय प्रशिक्षण होगा।
- हर माह एक दिवसीय प्रशिक्षण जुलाई से दिसम्बर तक लगातार छह माह तक आयोजित किया जाएगा।
- प्रशिक्षण तिथि तालिका में दी गई तिथियों के अनुसार तय की गई है।
👩🏫 किन शिक्षकों की सहभागिता अनिवार्य
- प्रशिक्षण में केवल वही शिक्षक शामिल होंगे जो कक्षा 10वीं में पढ़ा रहे हैं।
- हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्ड्री स्कूलों के शिक्षक अनिवार्य रूप से शामिल होंगे।
- जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक भी इसमें भाग लेंगे।
⏰ प्रशिक्षण का समय
- प्रशिक्षण सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।
- पूरा दिन शिक्षकों को विषय आधारित गहन प्रशिक्षण मिलेगा।
📍 प्रशिक्षण स्थल और प्रबंधन
- प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित होगा।
- संभागीय संयुक्त संचालक लोकशिक्षण और जिला शिक्षा अधिकारी इसकी देखरेख करेंगे।
- सभी जिलों को निर्देश भेजे जा चुके हैं।
कक्षा 10वीं शिक्षकों का प्रशिक्षण आदेश | Samagra Shiksha Abhiyan Training 2025
📝 आदेश की पूरी PDF देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
🌐 Blog: Gyan Deep Info | www.gyandeepinfo.in
विजिट करने के लिए थैंक्स.
👉 Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep की अपडेट जानकारी Whatsapp पर पाने के लिए हमारा ग्रुप >> "Gyan Deep Info - 9" यहाँ से Join कीजिए। <<
ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें