MP Board Admission and Exam Guide 2024-25
एम.पी. बोर्ड प्रवेश एवं परीक्षा सम्बन्धी मार्गदर्शिका 2024-25
प्रवेश नीति 2024-25
विभाग / कार्यालय का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल
आदेश क्रमांक व दिनांक – क्रमांक/3479/प.स./2024 भोपाल दिनांक 25/06/2024
आदेश का विषय – प्रवेश एवं परीक्षा सम्बन्धी मार्गदर्शिका 2024-25
(परीक्षा सम्बन्धी मार्गदर्शिका एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के निर्देश, परीक्षा वर्ष 2024-25)
विवरण - माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल (mpbse) द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 9वी / 11वी नामांकन एवं कक्षा 10वी/12वी बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये हैं.
परीक्षा निर्देशिका में महत्वपूर्ण तिथियाँ, प्रवेश एवं परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि व प्रक्रिया, मण्डल की परीक्षाओ में नियमित रूप से सम्मिलित होने के लिये ऑनलाइन (Online) आवेदन भरने संबंधी निर्देश, स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये निर्देश, मण्डल की परीक्षाओ में स्वाध्यायी रूप से सम्मिलित होने संबंधी निर्देश, ऑनलाइन प्रवेश-पत्र / नामांकन कार्ड डाउनलोड करने के पूर्व की महत्वपूर्ण व अनिवार्य कार्यवाही, हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये सामान्य निर्देश.
विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) के आवेदन की प्रक्रिया एवं पात्रता, परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन, परीक्षा आवेदन पत्रों का सूक्ष्म परीक्षण, संभागीय अधिकारी के दायित्व, बेस्ट फाइव सम्बन्धी निर्देश, पूरक प्राप्त छात्रों के निर्देश, विषय/माध्यम/समूह का चयन एवं परिवर्तन अन्य राज्य / मण्डलों के छात्रों का मध्यप्रदेश के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश, श्रेणी सुधार के लिए प्रवेश लेने हेतु निर्देश, अतिरिक्त विषय/विषयों का चयन, नामांकन, अध्ययन अन्तराल आदि .
नियमित छात्रों की उपस्थिति, प्रायोगिक परीक्षायें, परीक्षा केन्द्र का निर्धारण, अनुचित साधन, परीक्षा शुल्क वापसी, स्थानांतरण प्रकरण, नियमित छात्रों को परीक्षा शुल्क में रियायत, संस्था/ परीक्षार्थी निम्न माध्यमों से परीक्षाओं की शुल्क जमा कर सकते है, मण्डल द्वारा निर्धारित शुल्क विवरण, प्रारूप, विषय कोड लिस्ट और ब्लॉक कोड लिस्ट दिए गए हैं.
प्रवेश एवं परीक्षा सम्बन्धी मार्गदर्शिका 2024-25 (MP Board Prawesh Niti 2024-25)
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश