MP Board परीक्षा शुल्क विवरण तथा शुल्क रियायत सम्बन्धी जानकारी
(MP Board Exam Fee Details and Fee Concession Information)
विभाग का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्य प्रदेश.
विषय – बोर्ड परीक्षा शुल्क विवरण, शुल्क में छूट सम्बन्धी नियम और सम्बन्धित प्रारूप / प्रपत्र
विवरण - mpbse द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए High School एवं Higher Secondary परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की समय सारणी जारी कर दी है, इस वर्ष Board Exam 2021 के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.mpbse.nic.in के माध्यम से 26 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ हो रहे हैं.
1. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा शुल्क में किन Students को छूट दी जाती है, बोर्ड परीक्षा शुल्क से छूट के नियम क्या है?
2. MP Board परीक्षा शुल्क तथा अन्य शुल्कों का विवरण.
3. अनुसूचित जाति / जनजाति के परीक्षार्थी को परीक्षा शुल्क में छूट सम्बन्धी प्रपत्र
4. मध्य प्रदेश की अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों की सूची.
5. विभिन्न श्रेणियों में परीक्षा शुल्क से छूट सम्बन्धी प्रारूप
6. Subject Code List - High School & Higher Secondary
7. संभाग, जिला एवं विकासखण्ड कोड सूची.
(परीक्षा शुल्क एवं शुल्क छूट प्रावधान तथा अन्य जानकारी बोर्ड द्वारा वर्ष 2019-20 में जारी प्रवेश नीति से ली गई है, इस pdf को डाउनलोड करने की लिंक नीचे दी गई है)
MP Board परीक्षा शुल्क एवं अन्य विवरण
Download Link - MPBSE Exam शुल्क सम्बन्धी pdf डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिए -
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें