SUPER 100 EXAM 2024 ONLINE APPLICATION & EXAM DATE
सुपर 100 परीक्षा ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा तिथि में वृद्धि
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, गौतम नगर, भोपाल-462023ई-मेल statistics@gmail.com
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र../ योजना/सुपर-100/01/प्रवे. परीक्षा/2024-25/379, भोपाल, दिनांक 02-5-2024
आदेश का विषय - सुपर-100 परीक्षा वर्ष 2024 की आवेदन तिथि एवं परीक्षा तिथि में वृद्धि करने विषय।
आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा वर्ष 2024-25 की सुपर-100 योजना अंतर्गत प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा की तिथि में वृद्धि की गई है.
पूर्व में JEE कोचिंग हेतु परीक्षा दिनांक 01.06.2024 एवं NEET/CLAT कोचिंग हेतु परीक्षा दिनांक 02.06.2024 को आयोजित करने के साथ परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30.04.2024 रखी गई थी जिसे अब वृद्धि कर दिनांक 15.05.2024 कर दिया गया है तथा परीक्षा की तिथि में संशोधन करते हुए अब दिनांक 15.06.2024 शनिवार को JEE एवं दिनांक 16.06.2024 रविवार को पहली पाली में NEET परीक्षा तथा द्वितीय पाली में CLAT परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का नाम – सुपर 100 चयन परीक्षा
परीक्षा हेतु पात्रता – शासकीय विद्यालय से वर्ष 2024 में कक्षा 10वी उत्तीर्ण
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17 जून 2024 (MPSOS पोर्टल पर प्रदर्शित)
सुपर 100 परीक्षा तिथि – --- एवं ---- जून 2024
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे अपने जिले में सुपर-100 योजना के छात्र-छात्राओं को फार्म भरने हेतु संकुल प्राचार्यों के साथ बैठक कर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
Online Application - सुपर 100 परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
Super 100 Exam Syllabus - सुपर 100 परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम (Super 100 Exam Syllabus) यहाँ देखिये.
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें