head> जनवरी 2021 ~ Gyan Deep Info

Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

IIM Indore द्वारा निर्मित Teachers Training Module : DIKSHA App के माध्यम से होगा कक्षा 1 से 12 के शिक्षकों का प्रशिक्षण


IIM Indore द्वारा निर्मित Teachers Training Module के माध्यम से होगा कक्षा 1 से 12 के शिक्षकों का प्रशिक्षण  

विभाग कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश.

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश  कमांक/ राशिके / शिप्रशि. / 2021 / 536 भोपाल, दिनांक 30/01/2021

आदेश का विषय- IIM Indore द्वारा निर्मित तनाव प्रबंधन (Stress Management), स्व-प्रबंधन (Self-Management), समय प्रबंधन (Time Management) पर Online YouTube के माध्यम से माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा किये जाने वाले माड्यूल एवं वीडिओ लांचिग कार्यक्रम में सहभागिता विषयक।

आदेश का विवरण – RSK द्वारा तनाव प्रबंधन (Stress Management), स्व-प्रबंधन (Self-Management), समय प्रबंधन (Time Management) पर IIM Indore के द्वारा तैयार किए गए ट्रेनिंग माड्यूल का लांचिंग कार्यक्रम दिनांक 01/02/2021 को रखा गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारीयों, प्राचार्यों एवं शिक्षकों का यह प्रशिक्षण DIKSHA Portal के माध्यम से होगा. कार्यक्रम लांचिंग का प्रसारण यू-ट्यूब पर किया जा रहा है.  

Teachers Traning Module लोकार्पण कार्यक्रम का live YouTube प्रसारण (01 फरवरी 2021, प्रातः 11 बजे) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

RSK द्वारा जारी आदेश 

Download Order in PDF.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

MP Board Class 9th 11th New Blue Print - वार्षिक परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9 वी के प्रश्न पत्रों का स्वरुप (Blue Print) जारी


MP Board Class 9th New Blue Print

विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश.

विवरण – वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए कक्षा 9 वी एवं 11 वी के ब्लू प्रिंट

वार्षिक परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9 वी के प्रश्न पत्रों का स्वरुप (Blue Print) जारी कर दिया गया है.
DPI द्वारा जारी प्रश्न पत्र के स्वरुप के अनुसार कक्षा 9 वी के प्रश्न पत्र 80 अंक के होंगे. प्रश्नों का स्वरुप इस प्रकार रहेगा –

1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions)

2. अति लघु उत्तरीय प्रश्न  

3. लघु उत्तरीय प्रश्न और

4. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

DPI द्वारा जारी Blue Print में इकाई वार प्रश्न संख्या एवं अंक विभाजन के साथ ही वार्षिक परीक्षा 2020-21 के लिए कम किया गया पाठ्यक्रम भी दिया गया है. कक्षा 9 वी ब्लू प्रिंट आगे डिस्प्ले pdf के रूप में दिया जा रहा है. साथ ही ब्लू प्रिंट PDF के रूप में डाउनलोड की लिंक भी दी गई है.

MP Board Class 9th Blue Print (कक्षा 9 वी प्रश्न पत्रों का स्वरुप)

Blue Print PDF के रूप में Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

11th Blue Print - Class 11th New Blue Print की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

संशोधित : MP Board Half Yearly Exam Time Table - Syllabus - MP Board अर्द्ध वार्षिक परीक्षा संशोधित Time Table और Syllabus (पाठ्यक्रम)


संशोधित - MP
Board Half Yearly Exam Syllabus - MP Board अर्द्ध वार्षिक परीक्षा संशोधित Time Table और Syllabus (पाठ्यक्रम)

विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश.

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक/समग्र/105/2021/408 भोपाल, दिनांक 27/01/2021

आदेश विवरण – आदेश में DPI द्वारा अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में संशोधित दिशा निर्देश जारी किये हैं, आदेश विवरण इस प्रकार है –

  • अर्द्ध वार्षिक परीक्षा सम्बन्धी निर्देश.
  • कक्षा 9 वी, 10 वी, 11 वी एवं 12 वी अर्द्ध वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल
  • अर्द्ध वार्षिक परीक्षा हेतु DPI द्वारा कक्षा 9 वी से 12 वी हेतु उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्न पत्रों की सूची वर्ष 2020-21
  • कक्षा 11 वी एवं 12 वी के शाला स्तर पर तैयार किये जाने वाले प्रश्न पत्रों की सूची
  • कक्षा 9 वी एवं 10 वी के शाला स्तर पर तैयार किये जाने वाले प्रश्न पत्रों की सूची
  • अर्द्ध वार्षिक परीक्षा कक्षा 9 वी एवं 11 वी हेतु विषयवार पाठ्यक्रम (Syllabus) विवरण 2020-21
  • अर्द्ध वार्षिक परीक्षा कक्षा 10 वी एवं 12 वी हेतु विषयवार पाठ्यक्रम (Syllabus) विवरण 2020-21 

अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी संशोधित आदेश 

(pdf को आप ज़ूम करके देख सकते हैं या pdf के नीचे दी लिंक से Download कर सकते हैं)

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Anukampa Niyukti - अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर के लिए DPI ने जारी किए निर्देश (Order)


अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर

विभाग /कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक व दिनांक – क्रमांक / स्था.-4/सी/80/अनु.नियु./2020-21/103 भोपाल दिनांक 25/01/2021

आदेश का विषय - अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर लगाए जाने बाबत.

सन्दर्भ – संचालनालय का पत्र क्रमांक/ स्था.-4/सी/30/अनु.नियु./2018/1763-64 भोपाल दिनांक 14/10/2019

आदेश विवरण – आदेश में अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर लगे जाने के सम्बन्ध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, मध्य प्रदेश को निर्देश जारी किए गए है. कलेक्टर कार्यालयों के अधीनस्थ कार्यालयों में सहायक ग्रेड-3 का पद रिक्त ण होने के फलस्वरूप पुनः विभाग को प्राप्त होने पर संचालनालय की गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों के आवेदकों के लिए तीन विकल्पों में से एक विकल्प चुने जाने हेतु संचालनालय से सम्बन्धित आवेदकों के लिए पत्र जारी किए गए. गठित समिति की अनुशंसा के अनुसार निम्न तीन विकल्पों में से एक विकल्प चुने जाने के निर्देश दिए गए –

1. भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति स्वीकार करने हेतु सहमती पत्र देवे.

2. सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु वे 07 वर्ष की अवधि तक प्रतीक्षा करने हेतु सहमती पत्र देवे.

3. अनुकम्पा नियुक्ति के स्थान पर दिवंगत शासकीय सेवक के पति/पत्नि या उनके ण हिने पर परिवार के सदस्यों की सर्वसम्मति से नामांकित आश्रित सदस्य को दिवंगत शास. सेवक द्वारा अंतिम आहरित वेतन 05 वर्षों तक दिए जाने हेतु सहमती पत्र देवे.

जिले में अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के लिए 29 व 30 जनवरी 2021 को शिविर लगाकर सहमती पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए. निर्देश के साथ अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की सूची भी जारी की गई है.

अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी निर्देश 

आदेश pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

Anukampa Niyukti Ke Niyam – शासकीय सेवकों की सेवाकाल में मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में नियम 

वरिष्ठता निर्धारण नियम (Seniority rule) – सामान्य प्रशासन विभाग M.P. Govt. 

MEDICAL FACILITIES For Govt. Employees शासकीय सेवकों एवं उनके आश्रित परिजनों के उपचार की सुविधा के सम्बन्ध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का आदेश दिनांक 26-08-2013 

Anukampa Niyukti New Order अनुकम्पा नियुक्ति नियम में संशोधन तथा अनुकम्पा नियुक्ति आवेदन का नया प्रारूप 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Cyber security webinar for women - लोक शिक्षण संचानालय एवं मध्य प्रदेश पुलिस के सुंयुक्त प्रयास से "किशोर बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु साइबर सुरक्षा वेबिनार" Link


Cyber security webinar for women - लोक शिक्षण संचानालय एवं मध्य प्रदेश पुलिस के सुंयुक्त प्रयास से "किशोर बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु साइबर सुरक्षा वेबिनार" दिनांक :- 25.01.2021

ARE YOU SAFE ON THE INTERNET?

क्या आप इंटरनेट/मोबाइल का उपयोग करते हैं ?

क्या आप जानते हैं कि आपको क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए?

क्या आप मोबाइल या इंटरनेट के माध्यम से पैसों का लेन-देन करते हैं ?

क्या आप अपने दोस्तों और परिजनों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करते हैं ?

यदि उत्तर हाँ है, तो यह पोस्ट (जानकारी) आपके लिए महत्वपूर्ण है, आग्रह है कि इस जानकारी को अधिक से अधिक share कीजिए जिससे अधिक लोग इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत हो सके.

"किशोर बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु साइबर सुरक्षा वेबिनार"

लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) और मध्य प्रदेश पुलिस के संयुक्त प्रयास के रूप में किशोर बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु साइबर सुरक्षा पर  दिनांक 25.01.2021 को आयोजित यह वेबिनार सभी के लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण है.

YouTube पर LIVEप्रसारित इस वेबिनार में Cyber Crime के विषय में निम्न विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई है -

सुश्री अपराजिता राय (आई.पी.एस.)

सुश्री एन.एस. नप्पीनाई सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एवं साइबर साथी की संस्थापिका

श्री रक्षित टंडन साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट

यदि आप LIVE प्रसारण नहीं देख सके तो पोस्ट में दी जा रही लिंक से YouTube पर यह विडियो देख सकते हैं.

 लाइव जुड़ें- स्कूल शिक्षा विभाग के यूट्यूब चैनल से।

इसमें निम्नलिखित विशेषज्ञ आपको बताएँगे कि क्या सावधानियाँ रखनी हैं :-


सभी शासकीय एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक/शिक्षिका, अभिभावक, विभागीय अधिकारी, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गृहस्वामिनी इस वेबिनार से अवश्य जुड़ें।

- दीपिका सूरी (आई.पी.एस.) आई.जी., क्राइम अगेंस्ट वुमन

- जयश्री कियावत (आई.ए.एस.) आयुक्त, लोक शिक्षण

किशोर बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु साइबर सुरक्षा वेबिनार का YouTube Video देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

ये जानकारी भी देखिए -
Cyber Dost : Cyber Safety Hindi Booklet “साइबर दोस्त” साइबर अपराधों से किशोरों / विद्यार्थियों बचाने के लिए ‘गृह मंत्रालय, भारत सरकार’ की पहल.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

MP Board Question Bank in PDF – MPBSE High School & Higher Secondary Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF

MP Board Question Bank in PDF – MPBSE Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF

MP Board Question Bank in PDF – MPBSE Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF

MPBSE द्वारा Students के मार्गदर्शन के लिए Question Bank जारी किए गए हैं, कक्षा 9 से 12 के विभिन्न विषयों के लिए MP Board द्वारा अपनी वेबसाइट पर अध्यायानुसार प्रश्न अपलोड किए गए हैं. Board द्वारा अभी प्रश्न बैंक पर कार्य किया जा रहा है, इसलिए प्रश्नों में परिवर्तन हो सकता है. आप mpbse की वेबसाइट से प्रश्न बैंकदेखने की जानकारी (यहाँ क्लिक कर) देख सकते हैं. Gyandeep Info द्वारा आपकी सुविधा के लिए बोर्ड द्वारा अपलोड किए गए प्रश्न बैंक को pdf के रूप में देने का प्रयास किया जा रहा है. आशा है ये Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे.

MP Board High School Question bank - आगे हाई स्कूल (कक्षा 10 th) के निम्न विषयों के प्रश्न बैंक pdf लिंक दी जा रही है, शेष विषयों के प्रश्न बैंक उपलब्ध होने पर जानकारी अपडेट की जाएगी.

MP Board 10th English Question Bank   MP Board 10th Maths Question Bank 

MP Board 10th Science Question Bank  MP Board 10th Social Science Question Bank   

High School एवं HSS के उपलब्ध विषयों के प्रश्न बैंक PDF के रूप में आगे दी जा रहे हैं.

MP Board 10th Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF में

10th अंग्रेजी सामान्य Question Bank - mpbse 10th English General प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

10th गणित - Question Bank mpbse 10th Maths  प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

10th विज्ञान Question Bank - mpbse 10th Sicence प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

हायर सेकेण्डरी (12th) प्रश्न बैंक - Higher Secondary Question Bank - MP Board 12th Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF में 

विज्ञान संकाय (Science Group)

MP Board 12th Biology (जीव विज्ञान) प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

MP Board 12th Chemistry (रसायन) प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.  

MP Board 12th Physics (भौतिक शास्त्र) प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

MP Board 12th Higher Mathematics (उच्च गणित) प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

कामर्स एवं आर्ट संकाय

MP Board 12th  Book Keeping & Accountancy प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.  

MP Board 12th  Business Studies प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.  

MP Board 12th History (इतिहास) प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.    

MP Board 12th Economics (अर्थशास्त्र) प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.   

NEW - MP Board Question Bank - 12th अर्थशास्त्र (Economics) New प्रश्न बैंक (ज्ञान परख एवं समझ परख प्रश्न)डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

MP Board 12th Geography (भूगोल) प्रश्न बैंक PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.   

👉विशेष - उपरोक्त प्रश्न mpbse वेबसाइट से ही संकलित किये गए हैं तथा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए share किये गए हैं. बोर्ड द्वारा प्रश्नों का माडरेशन किया जा रहा है इसलिए प्रश्नों में परिवर्तन हो सकता है. आप mpbse की वेबसाइट mpbse.nic.in पर इस बारे में अधिक जानकारी देख सकते हैं. mpbse website पर Question Bank देखने की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. अन्य विषयों के Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF में शीघ्र अपलोड करने का प्रयास किया जा रहा है,जानकारी के लिए Gyandeep Info पर विजिट करते रहिए.

 Gyan Deep Info की अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारा Telegram Group Join कीजिए, टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये पोस्ट भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव