head> दिसंबर 2020 ~ Gyan Deep Info

Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

Income Certificate - अपने Mobile से CM Helpline Number 181 के माध्यम से आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर Income Certificate प्राप्त कीजिए.


Online Income Certificate - CM Helpline Number 181 के माध्यम से आय प्रमाण पत्र हेतु Online आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर Income Certificate प्राप्त कीजिए.

विभाग का नाम – सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश शासन (GAD MP)

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक सी-3-7/2013/1/3 भोपाल, दिनांक 23/12/2020

आदेश का विषय – सी.एम. सिटिज़न केयर CM Citizen Care (181) के माध्यम से सेवा क्रमांक 6.2-कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र का आवेदन दर्ज कर सेवा प्रदाय किया जाना.

आदेश का विवरण – यह आदेश समाधान एक दिवस के अंतर्गत सेवा क्रमांक 6.2-कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की प्रक्रिया से सम्बन्धित है. पहले आय प्रमाण पत्र हेतु लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करना होता था, अब यह सुविधा CM Helpline Number 181 पर कॉल करके भी प्राप्त की जा सकेगी. CM Citizen Care (181) पर कॉल कर आधार सत्यापन के माध्यम से आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सा सकता है. प्राधिकृत अधिकारी द्वारा आवेदन के निराकरण के पश्चात् आवेदक को मोबाइल पर प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी (PDF) प्राप्त हो जाएगी.

आदेश में CM Helpline Number 181 के माध्यम से आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन और प्रमाण पत्र प्राप्त होने की पूरी प्रक्रिया दी गई है.

आय प्रमाण पत्र हेतु 181 के माध्यम से आवेदन के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश

Download Order in PDF.

Mobile के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु CM Helpline 181 पर Online आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर स्थानीय निवासी Certificate प्राप्त कीजिए.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Mobile के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु CM Helpline 181 पर Online आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर स्थानीय निवासी Certificate प्राप्त कीजिए.


Online Income Certificate -
CM Helpline Number 181 के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु Online आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर स्थानीय निवासी Certificate प्राप्त कीजिए.

विभाग का नाम – सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश शासन (GAD MP)

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक सी-3-7/2013/1/3 भोपाल, दिनांक 23/12/2020

आदेश का विषय – सी.एम. सिटिज़न केयर CM Citizen Care (181) के माध्यम से सेवा क्रमांक 6.1-कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र का आवेदन दर्ज कर सेवा प्रदाय किया जाना.

आदेश का विवरण – यह आदेश समाधान एक दिवस के अंतर्गत सेवा क्रमांक 6.1-कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की प्रक्रिया से सम्बन्धित है. पहले स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करना होता था, अब यह सुविधा CM Helpline Number 181 पर कॉल करके भी प्राप्त की जा सकेगी. CM Citizen Care (181) पर कॉल कर आधार सत्यापन के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सा सकता है. प्राधिकृत अधिकारी द्वारा आवेदन के निराकरण के पश्चात् आवेदक को मोबाइल पर स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी (PDF) प्राप्त हो जाएगी.

आदेश में CM Helpline Number 181 के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु आवेदन और प्रमाण पत्र प्राप्त होने की पूरी प्रक्रिया दी गई है.

स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश

Download Order in PDF.

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि – PEB द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन 02 जनवरी, 2020 से शुरू होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगे बढ़ी.


Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि – PEB द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन 02 जनवरी, 2020 से शुरू होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगे बढ़ी.

Professional Examination Board ने EXAMINATION SCHEDULE में परिवर्तन किया है, peb वेबसाइट पर प्रदर्शित परीक्षा कार्यक्रम में Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 की Exam Date को हटा दिया गया है. पूर्व जारी कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 02 जनवरी, 2021 से 23 जनवरी, 2021 तक निर्धारित थी अब peb द्वारा अपने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है,  प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

परीक्षा का नाम - Primary School Teacher Eligibility Test - 2020

Exam  Date - Will Be Declared Soon

peb वेबसाइट पर प्रदर्शित परीक्षा कार्यक्रम (PEB EXAMINATION SCHEDULE) के अनुसार अन्य परीक्षाओं की Exam Date इस प्रकार है -

परीक्षा का नाम - Group-02 (Sub Group-04) Sahayak Sanparikshak, Kanishth Sahayak, Data Entry Operator and other Post Recruitment Test - 2020

Exam  Date - 29 जनवरी, 2021 से 04 फरवरी, 2021

परीक्षा का नाम - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म. प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा - 2020

Exam  Date - 10 फरवरी, 2021 से 13 फरवरी, 2021

परीक्षा का नाम - Police Constable Recruitment Test 2020 (पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा – 2020)

Exam  Date - 06 मार्च, 2021 से प्रारम्भ

नोट – peb द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है, भर्ती एवं प्रवेश परीक्षा तिथियों की जानकारी के लिए peb की वेबसाइट पर PEB EXAMINATION SCHEDULE देखिए.

PEB EXAMINATION SCHEDULE देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारी भी देखिए - 

Madhya Pradesh Police Recruitment Exam 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

MP Board Exam 2021 – MPBSE द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं दस्तावेज जमा करने सम्बन्धी निर्देश.

MPBSE New Order
MP Board Exam 2021 – MPBSE द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं दस्तावेज जमा करने सम्बन्धी निर्देश.

समन्वयक संस्था, मण्डल मुख्यालय या मण्डल के किसी भी संभागीय कार्यालय में किसी भी छात्र का शैक्षणिक दस्तावेज़ जमा नहीं होंगे, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश ने जारी किये निर्देश.

विभाग / कार्यालय का नाम - माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्यप्रदेश, भोपाल

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश कमांक/190/परीक्षा समन्वय/2020 भोपाल दिनांक 28/12/2020

आदेश का विषय - शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं दस्तावेज जमा करने संबंधी।

संदर्भः- मण्डल का पत्र कमांक/1878/ प.स. / 2020 भोपाल, दिनांक 02.11.2020 एवं परीक्षा आवेदन पत्र भरने संबंधी प्रश्नोत्तरी दिनांक 28.11.2020.

विवरण – MP BOARD EXAM 2020-21 परीक्षार्थियों के शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज जमा करने के सम्बन्ध में mpbse द्वारा जारी निर्देश इस प्रकार है -

1. मण्डल के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिये परीक्षा आवेदन-पत्र Online प्रस्तुत करने संबंधी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.

2. सत्र 2020-21 के परीक्षा आवेदन पत्र में समस्त परीक्षार्थियों की आवश्यक जानकारियां ऑन लाईन प्रविष्ट कराई गई है, जिसके कारण छात्र के शैक्षणिक/ अन्य दस्तावेज नियमित छात्रों के संबंधित संस्था तथा स्वाध्यायी छात्रों के दस्तावेज संबंधित अग्रेषण संस्था को संधारित करने संबंधी निर्देश पूर्व में ही प्रसारित किये गये हैं। समन्वयक संस्था, मण्डल मुख्यालय या मण्डल के किसी भी संभागीय कार्यालय में किसी भी छात्र का शैक्षणिक दस्तावेज़ जमा नहीं कराया जाना हैं।

3. अतः उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावे।

MPBSE द्वारा जारी आदेश

Download Order in PDF.


WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

MP Board High School एवं Higher Secondary Exam 2020 में 0 से 40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय एवं केचमेंट की Middle School के Teachers की दक्षता आंकलन परीक्षा की तिथि में परिवर्तन


MP Board Exam 2020 में 0 से 40 प्रतिशत Result वाले School के शिक्षकों की होगी Exam, DPI ने जारी किए निर्देश.

विभाग का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश 
आदेश क्रमांक एवं दिनांक - आदेश क्रमांक / समग्र /2020/3137 भोपाल, दिनांक: 14/12/2020

आदेश का विषय - सत्र 2019-20 में मण्डल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शून्य से 40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले एवं हाई  / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के केचमेंट की माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों की दक्षता आंकलन.

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / समग्र /2020/3137 भोपाल, दिनांक: 14/12/2020 के अनुसार ऐसे विद्यालय एवं विषय शिक्षक जिनका वर्ष 2019-20 में मण्डल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत अथवा इससे कम हैं, इन विद्यालय के विषय शिक्षकों तथा हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के केचमेंट की माध्यमिक शालाओं के विषय शिक्षकों की दक्षता आंकलन हेतु परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु विषयमान से स्कूलों की एवं शिक्षकों की सूची संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण एवं जिला शिक्षा अधिकारीयों को ईमेल की गई है।

NEW - High School एवं Higher Secondary Exam 2020 में 0 से 40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय एवं केचमेंट की Middle School के Teachers की दक्षता आंकलन परीक्षा की तिथि में परिवर्तन
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश के आदेश क्रमांक/समग्र/2020/3197 भोपाल दिनांक 23/12/2020 के अनुसार ऐसे हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल जिनका वर्ष 2019-20 की कक्षा 10 वी एवं 12 वी की परीक्षा का परिणाम 40 प्रतिशत अथवा उससे कम है तथा ऐसे हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल जिनका परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत अथवा उससे कम है के केचमेंट की माध्यमिक शालाओं के सभी शिक्षकों की दक्षता आंकलन परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है. 
शिक्षकों की दक्षता आंकलन परीक्षा की नवीन तिथियाँ -

Teachers Exam New Date - शिक्षकों की दक्षता आंकलन हेतु निम्न तिथियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा :-

हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के शिक्षकों की परीक्षा

परीक्षा दिनांक - 03.01.2020 (समय दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक)

केचमेंट की माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की परीक्षा

परीक्षा दिनांक - 04.01.2020 (समय दोपहर 12:00 से 300 बजे तक)

शिक्षकों की संख्या के आधार पर जिला स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक स्थलों का चिन्हांकन कर परीक्षा आयोजित की जायेगी स्थल का चयन, केन्द्र पर संख्या निर्धारण, एवं मूल्यांकन हेतु मूल्यांकनकर्ता (20 उ.पु. पर 1) का चयन जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।

हाई/हायर सेकेण्ड्री तथा माध्यमिक स्तर पर जो शिक्षक जिस विषय के लिए नियुक्त है उन्हें उसी विषय की परीक्षा में शामिल किया जायेगा.

राज्य स्तर से भी एक आब्जर्वर जिले में उपस्थित रहकर COVID-19 की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराते हुए संपूर्ण कार्यवाही पर नजर रखेंगे।

परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को उसी दिन कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। उपयुक्त कारण होने पर (कोरोना संक्रमण इत्यादि) अनुपस्थित शिक्षकों की पुनः परीक्षा ली जायेगी। इस हेतु प्रथक से परीक्षा तिथि की सूचना दी जाएगी।

परीक्षा के दौरान शिक्षक पाठ्यपुस्तक का उपयोग कर सकेंगे पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त गाईड, प्रादर्श प्रश्न इत्यादि सामग्री का उपयोग नहीं कर सकेंगे ।

उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन उसी दिन किया जायेगा तथा परीक्षा परिणाम गोपनीय रखा जाएगा।

दक्षता आंकलन परीक्षा के बाद माध्यमिक स्तर के लिए DIET तथा हाई / हायर सेकेण्डरी स्तर के लिए IASE द्वारा परिणामो का विश्लेषण कार्य किया जाएगा।

दक्षता आंकलन परीक्षा के विश्लेषण के आधार पर निर्धारित दक्षता प्राप्त न करने वाले शिक्षकों को दो माह की अवधि दक्षता सुधार हेतु दी जाएगी। जिला स्तर के इन शिक्षकों का ऑनलाईन प्रशिक्षण भी किया जाएगा, तदुपरांत मार्च के प्रथम सप्ताह में दक्षता आंकलन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

शिक्षकों की दक्षता आंकलन परीक्षा के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

ये जानकारियां भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Rules and Regulation for Medical Expense DPI Order - चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति/अग्रिम प्रकरणों के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिशा निर्देश जारी.

Rules and Regulation for Medical Expense DPI Order - चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति/अग्रिम प्रकरणों के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिशा निर्देश जारी.

विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक/बजट/चिकि.व्यय.प्रति./2020/516 भोपाल, दिनांक 05/12/2020

आदेश का विषयचिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति/अग्रिम प्रकरणों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश.

आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश द्वारा यह दिशा निर्देश समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारीयों को चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति/अग्रिम प्रकरणों के सम्बन्ध में जारी किया गया है. आदेश में चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति/अग्रिम प्रकरणों को प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में निम्न दिशा निर्देश दिए गए हैं –

  • जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति मूल प्रति में ही विभाग को उपलब्ध करावें तथा स्पष्ट उल्लेख करें कि स्वयं का है अथवा पति/पत्नि, पुत्र/पुत्री एवं माता/पिता।
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कार्योत्तर स्वीकृति की छायाप्रति एवं देयकों पर द्वितीय अभिगत में छूट देने हेतु प्रमाण पत्र (प्रोलोंग प्रमाण पत्र) को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित कर ही उपलब्ध करावें।
  • प्रशासकीय स्वीकृति तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कार्योत्तर की प्रति पठनीय योग्य हों।
  • प्रकरण यदि आश्रितों के चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति / अग्रिम के लिये प्रस्तुत किये जाते है, तो आश्रित की पुष्टि हेतु प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करावें। आश्रित यदि पेंशनर / सेवा में है तो उसका भी अनिवार्य रूप से उल्लेख करे एवं पुत्र/ पुत्री की आयु लिखे.
  • यदि प्रकरण पुराने वित्तीय वर्ष के तो समय से प्रस्तुत नहीं करने का कारण स्पष्ट करते हुए नवीन वित्तीय वर्ष की प्रशासकीय स्वीकृति के साथ ही प्रस्तुत किये जाये ।
  • विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकरणों को उचित माध्यम से ही संचालनालय को उपलब्ध करना सुनिश्चित करे।

चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति/अग्रिम प्रकरणों के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी दिशा निर्देश

Download Order in PDF. 

ये भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Compensation Amount of Rs 30 Lakh on Death of COVID-19 During Election Duty - निर्वाचन ड्यूटी के दौरान COVID-19 से मृत्यु होने पर 30 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति राशि MP Govt. का निर्णय


Compensation Amount of Rs 30 Lakh on Death of COVID-19 During Election Duty

निर्वाचन ड्यूटी के दौरान COVID-19 से मृत्यु होने पर 30 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति राशि

विभाग का नाम – सामान्य प्रशासन विभाग (GAD MP), मध्य प्रदेश शासन, भोपाल.

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक: एफ 19-05/2010/1/4 भोपाल, दिनांक 17/12/2020

आदेश का विषय – कोविड-19 महामारी के कारण मृत्यु होने पर पोलिंग अमले आदि को एक्सग्रेसिया क्षतिपूर्ति के सम्बन्ध में.

आदेश का विवरण – राज्य शासन (MP Govt.) द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा करवाये जाने वाले नगरीय निकायों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन के लिए नियोजित पोलिंग अमले एवं EVM मशीनों की FLC हेतु नियुक्त इंजीनियरों की निर्वाचन ड्यूटी के दौरान COVID-19 से मृत्यु होने की स्थिति में राशि रुपये 30,00,000/- (रूपये तीन लाख) मात्र की क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी.

निर्वाचन ड्यूटी के दौरान COVID-19 से मृत्यु होने पर 30 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति राशि देने सम्बन्धी सामान्य प्रशासन विभाग आदेश

Download Order in PDF.

ये भी देखिये -

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

NTSE EXAM Model Answer Key – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा की आदर्श उत्तर तालिका Education Portal MP पर Upload

https://www.gyandeepinfo.in/2020/12/ntse-exam-model-answer-key-rsk.html

NTSE EXAM Model Answer Key – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा की आदर्श उत्तर तालिका Education Portal MP पर Upload

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा दिनांक 13/12/2020 की Answer Key (आदर्श उत्तर) जारी

विभाग का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश.

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक/राशिके/NTSE-NMMS/2020/1774 भोपाल, दिनांक 18/12/2020

आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केंन्द्र (RSK) द्वारा दिनांक 13 दिसम्बर, 2020 को आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा (NTSE-EXAM) की आदर्श उत्तर तालिका (Model Answer Key) जारी किया गया है. NTSE-EXAM Model Answer Key को Education Portal MP पर Upload किया गया है. आदर्श उत्तर तालिका के साथ ही आदर्श उत्तरों पर आपत्ति हेतु अभ्यावेदन का प्रारूप भी जारी किया गया है.

NTSE-EXAM Model Answer Key एवं Model Answer पर आपत्ति हेतु अभ्यावेदन का प्रारूप

Download NTSE-EXAM Model Answer Key in PDF. 

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Pratibha Parva / Annual Exam Nirdesh - RSK Order :अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21


RSK Order : Pratibha Parva And Annual Evaluation - अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21

विभाग का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्र./रा.शि.के./मूल्यांकन/2020/1831 भोपाल, दिनांक – 18/12/2020

आदेश का विषय – शासकीय शालाओं में कक्षा 1 से 8 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21

विवरण – राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु शासकीय शालाओं में कक्षा 1 से 8 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन सम्बन्धी प्रशासकीय निर्देश जारी किए. आदेश के प्रमुख बिन्दू इस प्रकार है –

  1. शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रदेश में कोविड-19 वायरस की परिस्थितियों में सीखने-सिखाने की प्रक्रियाएं.
  2. कक्षा 1 व 2 में मूल्यांकन वर्कशीट
  3. कक्षा 3 से 8 में आकलन वर्कशीट का स्वरूप
  4. वर्कशीट को बच्चे द्वारा पूर्ण करने की प्रक्रिया एवं शिक्षकों द्वारा मानीटरिंग
  5. कक्षा 1 से 8 में अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन की संरचना
  6. परीक्षाफल का निर्धारण, कक्षोंन्नति व प्रगति पत्रक में ग्रेड भरना
  7. वर्कशीट व अन्य मूल्यांकन सामग्री का मुद्रण
  8. वर्कशीट की विभिन्न स्तर पर उपलब्धता व जमा करना
  9. कक्षोंन्नति व प्रगति पत्रक का वितरण
  10. Eucation Portal पर प्रतिभा पर्व एवं वार्षिक परिणामों की डाटा एंट्री कराना
  11. बजट प्रावधान
  12. कोविड संक्रमण सुरक्षा मापदंडों का पालन

आदेश के साथ अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21 गतिविधि केलेंडर तथा राज्य स्तर से डीपीसी को उपलब्ध कराई जाने वाली वर्कशीट की सूची भी संलग्न जारी की गई है.

RSK द्वारा जारी आदेश (आदेश को pdf में डाउनलोड की लिंक पीडीएफ के नीचे दी गई है)

Download Circular in PDF. 

Gyan Deep Info पर ये जानकारियाँ भी देखिए -

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Ek Parisar Ek Shala Order Tribal Department MP “एक परिसर एक शाला" के दिशा-निर्देश। मध्यप्रदेश शासन


Ek Parisar Ek Shala Order Tribal Department MP  “एक परिसर एक शाला" के दिशा-निर्देश। मध्यप्रदेश शासन

विभाग का नाम - आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Department MP), मध्यप्रदेश शासन भोपाल.

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक एफ 12-4/2020/25-2/891 भोपाल, दिनांक 10/12/2020

आदेश का विषय - "एक परिसर एक शाला" के दिशा-निर्देश।

विवरण – आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश  (Tribal Department MP) द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department MP) में पूर्व से संचालित योजना ‘एक परिसर एक शाला’ को विभाग अंतर्गत 20 जिलों के 89 आदिवासी विकासखंडों में लागु करने का निर्णय लिया है. विभाग द्वारा एक ही परिसर में संचालित 10506 स्कूलों को एकीकृत कर 4746 शालाओं के रूप में संचालित किया जाएगा. विभाग द्वारा जारी आदेश में निम्न बिन्दुओं दिशा निर्देश जारी किए गए  –

  • एक परिसर एक शाला" के क्रियान्वयन हेतु मापदण्ड
  • एक परिसर एक शाला" के क्रियान्वयन की प्रक्रिया 
  • एकीकृत शाला के आदेश एवं नामकरण की प्रक्रिया
  • एकीकृत विद्यालय में संस्था प्रमुख एवं शैक्षणिक अमले की व्यवस्था
  • केवल सेकण्डरी स्तर के विद्यालयों के एकीकरण होने की स्थिति में शाला प्रबंध परिषद् की गठन की प्रक्रिया
  • एकीकृत शाला के प्रबंधन/संचालन हेतु शाला प्रबंध परिसर का गठन
  • एकीकृत शाला के लेखे (अकाउंटस्) एवं अन्य प्रशासकीय/ अकादमिक व्यवस्था
  • क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन

Tribal Department एक परिसर एक शाला आदेश

Download Order in PDF.

ये भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Adhaypak Samvarg 6th Pay Arrear installment– अध्यापक संवर्ग के 6th Pay के एरियर की तृतीय किश्त के भुगतान का आदेश.

Gyandeepinfo.in

Adhaypak Samvarg 6th Pay Arrear Tisari Kisht Order – अध्यापक संवर्ग के 6th Pay के एरियर की तृतीय किश्त के भुगतान का आदेश.

विभाग का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक/बजट (डी)/2020/523 भोपाल, दिनांक 11/12/2020

आदेश का विषय – अध्यापक संवर्ग का IFMIS में माइग्रेशन

सन्दर्भ - स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन का आदेश क्रमांक /वि,स.प्र./2020/649-650 भोपाल, दिनांक 09/12/2020

विवरण – इस आदेश द्वारा अध्यापक संवर्ग के 6th Pay के एरियर की तृतीय किश्त के भुगतान को स्वीकृति प्रदान की गई है. अध्यापक संवर्ग के छठवां वेतनमान के एरियर हेतु दिनांक 01/01/2016 से दिनांक 30/03/2017 तक की बढ़ी हुई राशि का भुगतान तीन किश्तों में क्रमशः 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 में किया जनता. छठवां वेतनमान एरियर की तृतीय एवं अंतिम किश्त 2020-21 में भुगतान जो पूर्व में आदेश द्वारा रोका गया था. संदर्भित आदेश अनुसार विभाग द्वारा अध्यापक संवर्ग अध्यापक संवर्ग के 6th Pay के एरियर की तृतीय किश्त के भुगतान को स्वीकृति प्रदान की गई है.

Download Order in PDF 

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Guest Teachers New Order - अतिथि शिक्षक भर्ती आदेश 2020 (Guest Teachers Recruitment 2020)


Guest Teachers New Order : Guest Teachers Update

Guest Teachers New Order Date 07/01/2021

विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक/समग्र शिक्षा/ अतिथि शिक्षक / 2021/ 53 भोपाल, दिनांक 07/01/2021

आदेश का विषय - हाई/ हायर सेकेण्डरी विद्यालयों द्वारा विमर्श पोर्टल पर रिक्तियों की जानकारी अद्यतन करने के उपरांत रिक्तियों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक आमंत्रित करना.

सन्दर्भ - संचालनालय का पत्र क्र/ 3165 दिनांक 18.12.2020

आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में नए निर्देश जारी किए है.

 

अतिथि शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में दिनांक 28/11/2020 को जारी आदेश.

अतिथि शिक्षक भर्ती आदेश 2020 (Guest Teachers Recruitment 2020)

विभाग का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश

आदेश क्रमांक एवं दिनांक - आदेश क्रमांक / समग्र शिक्षा/अतिथि शिक्षक/2020/3080 भोपाल दिनांक 28/11/2020

विवरण – लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के ;लिए प्रदेश के High School एवं Higher Secondary School के लिए अतिथि शिक्षक व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए. जारी निर्देश के अनुसार नियुक्ति में गत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. मेरिट के आधार पर अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा.GFMS Portal के माध्यम से Online होगीभर्ती.

अतिथि शिक्षकों कि व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश तथा समय सारणी की जानकारी के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आदेश

अतिथि शिक्षक व्यवस्था के सम्बन्ध में आदेश pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भी देखिए 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव