RSK Order : Pratibha Parva And Annual Evaluation - अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21
विभाग का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्र./रा.शि.के./मूल्यांकन/2020/1831 भोपाल, दिनांक – 18/12/2020
आदेश का विषय – शासकीय शालाओं में कक्षा 1 से 8 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21
विवरण – राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु शासकीय शालाओं में कक्षा 1 से 8 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन सम्बन्धी प्रशासकीय निर्देश जारी किए. आदेश के प्रमुख बिन्दू इस प्रकार है –
- शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रदेश में कोविड-19 वायरस की परिस्थितियों में सीखने-सिखाने की प्रक्रियाएं.
- कक्षा 1 व 2 में मूल्यांकन वर्कशीट
- कक्षा 3 से 8 में आकलन वर्कशीट का स्वरूप
- वर्कशीट को बच्चे द्वारा पूर्ण करने की प्रक्रिया एवं शिक्षकों द्वारा मानीटरिंग
- कक्षा 1 से 8 में अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन की संरचना
- परीक्षाफल का निर्धारण, कक्षोंन्नति व प्रगति पत्रक में ग्रेड भरना
- वर्कशीट व अन्य मूल्यांकन सामग्री का मुद्रण
- वर्कशीट की विभिन्न स्तर पर उपलब्धता व जमा करना
- कक्षोंन्नति व प्रगति पत्रक का वितरण
- Eucation Portal पर प्रतिभा पर्व एवं वार्षिक परिणामों की डाटा एंट्री कराना
- बजट प्रावधान
- कोविड संक्रमण सुरक्षा मापदंडों का पालन
आदेश के साथ अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21 गतिविधि केलेंडर तथा राज्य स्तर से डीपीसी को उपलब्ध कराई जाने वाली वर्कशीट की सूची भी संलग्न जारी की गई है.
RSK द्वारा जारी आदेश (आदेश को pdf में डाउनलोड की लिंक पीडीएफ के नीचे दी गई है)
Gyan Deep Info पर ये जानकारियाँ भी देखिए -
- MP Board Exam 2020 में 0 से 40 प्रतिशत Result वाले School के शिक्षकों एवं केचमेंट की माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों की होगी Exam, DPI ने जारी किए निर्देश.
- Ek Parisar Ek Shala Order Tribal Department MP “एक परिसर एक शाला" के दिशा-निर्देश। मध्यप्रदेश शासन
- Adhaypak Samvarg 6th Pay Arrear installment– अध्यापक संवर्ग के 6th Pay के एरियर की तृतीय किश्त के भुगतान का आदेश.
- MP Govt. General holiday Year 2021 - सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन Gazette द्वारा वर्ष 2021 के लिए सामान्य छुट्टियाँ घोषित.
- अतिथि शिक्षक भर्ती आदेश 2020 (Guest Teachers Recruitment 2020)
- MP Govt. Vishesh Nagad Package Yojana : मध्यप्रदेश शासन विशेष नगद पैकेज योजना सम्बन्धी आर्डर
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें