Ek Parisar Ek Shala Order Tribal Department MP “एक परिसर एक शाला" के दिशा-निर्देश। मध्यप्रदेश शासन
विभाग का नाम - आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Department MP), मध्यप्रदेश शासन भोपाल.
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक एफ 12-4/2020/25-2/891 भोपाल, दिनांक 10/12/2020
आदेश का विषय - "एक परिसर एक शाला" के दिशा-निर्देश।
विवरण – आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश (Tribal Department MP) द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department MP) में पूर्व से संचालित योजना ‘एक परिसर एक शाला’ को विभाग अंतर्गत 20 जिलों के 89 आदिवासी विकासखंडों में लागु करने का निर्णय लिया है. विभाग द्वारा एक ही परिसर में संचालित 10506 स्कूलों को एकीकृत कर 4746 शालाओं के रूप में संचालित किया जाएगा. विभाग द्वारा जारी आदेश में निम्न बिन्दुओं दिशा निर्देश जारी किए गए –
- एक परिसर एक शाला" के क्रियान्वयन हेतु मापदण्ड
- एक परिसर एक शाला" के क्रियान्वयन की प्रक्रिया
- एकीकृत शाला के आदेश एवं नामकरण की प्रक्रिया
- एकीकृत विद्यालय में संस्था प्रमुख एवं शैक्षणिक अमले की व्यवस्था
- केवल सेकण्डरी स्तर के विद्यालयों के एकीकरण होने की स्थिति में शाला प्रबंध परिषद् की गठन की प्रक्रिया
- एकीकृत शाला के प्रबंधन/संचालन हेतु शाला प्रबंध परिसर का गठन
- एकीकृत शाला के लेखे (अकाउंटस्) एवं अन्य प्रशासकीय/ अकादमिक व्यवस्था
- क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन
Tribal Department एक परिसर एक शाला आदेश
ये भी देखिए -
- MP Finance - Pension Approval Procedure पेंशन स्वीकृति प्रक्रिया
- वरिष्ठता निर्धारण नियम (Seniority rule) – सामान्य प्रशासन विभाग M.P. Govt.
- MEDICAL FACILITIES For Govt. Employees शासकीय सेवकों एवं उनके आश्रित परिजनों के उपचार की सुविधा के सम्बन्ध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का आदेश दिनांक 26-08-2013
- Application for Child Care Leave संतान पालन अवकाश हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप
- Child Care Leave New Order : अध्यापक संवर्ग की महिला शिक्षिकाओं को भी संतान पालन अवकाश की पात्रता सम्बन्धी आदेश
- Ek Parisar Ek Shala Order : एक परिसर एक शाला सञ्चालन के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश के निर्देश
- MP Education Department : HS & HSS New Setup : हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में नवीन पद संरचना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें