MPBSE New Order
MP Board Exam 2021 – MPBSE द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं दस्तावेज जमा करने सम्बन्धी निर्देश.
समन्वयक संस्था, मण्डल मुख्यालय या मण्डल के किसी भी संभागीय कार्यालय में किसी भी छात्र का शैक्षणिक दस्तावेज़ जमा नहीं होंगे, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश ने जारी किये निर्देश.
विभाग / कार्यालय का नाम - माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्यप्रदेश, भोपाल
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश कमांक/190/परीक्षा समन्वय/2020 भोपाल दिनांक 28/12/2020
आदेश का विषय - शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं दस्तावेज जमा करने संबंधी।
संदर्भः- मण्डल का पत्र कमांक/1878/ प.स. / 2020 भोपाल, दिनांक 02.11.2020 एवं परीक्षा आवेदन पत्र भरने संबंधी प्रश्नोत्तरी दिनांक 28.11.2020.
विवरण – MP BOARD EXAM 2020-21 परीक्षार्थियों के शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज जमा करने के सम्बन्ध में mpbse द्वारा जारी निर्देश इस प्रकार है -
1. मण्डल के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिये परीक्षा आवेदन-पत्र Online प्रस्तुत करने संबंधी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.
2. सत्र 2020-21 के परीक्षा आवेदन पत्र में समस्त परीक्षार्थियों की आवश्यक जानकारियां ऑन लाईन प्रविष्ट कराई गई है, जिसके कारण छात्र के शैक्षणिक/ अन्य दस्तावेज नियमित छात्रों के संबंधित संस्था तथा स्वाध्यायी छात्रों के दस्तावेज संबंधित अग्रेषण संस्था को संधारित करने संबंधी निर्देश पूर्व में ही प्रसारित किये गये हैं। समन्वयक संस्था, मण्डल मुख्यालय या मण्डल के किसी भी संभागीय कार्यालय में किसी भी छात्र का शैक्षणिक दस्तावेज़ जमा नहीं कराया जाना हैं।
3. अतः उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावे।
MPBSE द्वारा जारी आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें