Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि – PEB द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन 02 जनवरी, 2020 से शुरू होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगे बढ़ी.
Professional Examination Board ने EXAMINATION SCHEDULE में परिवर्तन किया है, peb वेबसाइट पर प्रदर्शित परीक्षा कार्यक्रम में Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 की Exam Date को हटा दिया गया है. पूर्व जारी कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 02 जनवरी, 2021 से 23 जनवरी, 2021 तक निर्धारित थी अब peb द्वारा अपने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
परीक्षा का नाम - Primary School Teacher Eligibility Test - 2020
Exam Date - Will Be Declared Soon
peb वेबसाइट पर प्रदर्शित परीक्षा कार्यक्रम (PEB EXAMINATION SCHEDULE) के अनुसार अन्य परीक्षाओं की Exam Date इस प्रकार है -
परीक्षा का नाम - Group-02 (Sub Group-04) Sahayak Sanparikshak, Kanishth Sahayak, Data Entry Operator and other Post Recruitment Test - 2020
Exam Date - 29 जनवरी, 2021 से 04 फरवरी, 2021
परीक्षा का नाम - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म. प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा - 2020
Exam Date - 10 फरवरी, 2021 से 13 फरवरी, 2021
परीक्षा का नाम - Police Constable Recruitment Test 2020 (पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा – 2020)
Exam Date - 06 मार्च, 2021 से प्रारम्भ
नोट – peb द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है, भर्ती एवं प्रवेश परीक्षा तिथियों की जानकारी के लिए peb की वेबसाइट पर PEB EXAMINATION SCHEDULE देखिए.
PEB EXAMINATION SCHEDULE देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारी भी देखिए -
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें