Child Care Leave New Order
अध्यापक संवर्ग की महिला शिक्षिकाओं को
भी संतान पालन अवकाश की पात्रता सम्बन्धी आदेश
विभाग – स्कूल शिक्षा विभाग,
मध्यप्रदेश शासन.
आदेश क्रमांक व दिनांक –
1. स्कूल
शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन का आदेश क्रमांक / एफ 11-09 / 2017 / 20-4 भोपाल दिनांक 19/01/2018 एवं
2.
स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन का आदेश क्रमांक / एफ 11-10 / 2017 / 20-4 भोपाल दिनांक 19/01/2018
प्रथम आदेश में स्कूल शिक्षा विभाग,
मध्यप्रदेश शासन द्वारा अध्यापक संवर्ग की महिला शिक्षिकाओं को संतान पालन अवकाश
की पात्रता न होने सम्बन्धी आदेश क्रमांक एफ 01-25 / 2016 / 20-1 दिनांक 06-08-2016
को निरस्त करते हुए अध्यापक संवर्ग की महिला शिक्षिकाओं को भी पात्रता अनुसार
अवकाश स्वीकृति का आदेश जारी किया.
द्वितीय आदेश में महिला शासकीय सेवकों
को संतान पालन अवकाश स्वीकृति के सम्बन्ध में मापदण्ड एवं शर्तों का उल्लेख किया
गया है.
- Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Circular in PDF की लिंक भी दी गई है.
देखिए आदेश -
Download Order / Circular in pdf.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें