MP Board Half Yearly Exam Time Table
MP Board अर्द्ध वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2022-23
विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश.
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / अर्द्धवार्षिक परीक्षा / संशो.स.सा. / 105 / 2022 / 2712 भोपाल दिनांक 30/11/2022
आदेश का विषय – सत्र 2022-23 की कक्षा 9 वी से 12 वी तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की संशोधित समय सारणी (Half Yearly Exam Time Table) जारी करने विषयक.
आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश शैक्षणिक सत्र 2022-23 की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. कक्षा 9 वी से 12 वी की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 02 जनवरी 2023 से प्रारंभ होगी तथा 11 जनवरी 2023 को समाप्त होगी. हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी.
- कक्षा 9 वी और कक्षा 10 वी की परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक रहेगा.
- कक्षा 11 वी और कक्षा 12 वी की परीक्षा का समय प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा.
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्र (Half Yearly Exam Question Paper) – इस बार गोपनीयता बनी रहे इसके लिए प्रश्न पत्र DEO के माध्यम से शालाओं को शील्ड लिफाफों में उपलब्ध कराये जाएंगे.
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की समय सारणी (MP BOARD Half Yearly Exam Time Table)
Download MP Board Half Yearly Exam Time Table in PDF.
Gyandeepinfo.in पर ये भी देखिये -
- संशोधित : Tribal Department UMT New Posting Order : जनजातीय कार्य विभाग द्वारा नए उच्च माध्यमिक शिक्षक संशोधित नियुक्ति आदेश दिनांक 07-11-2022 यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- Tribal Department Guest Teachers Experience Certificate Process : जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में जारी निर्देश तथा अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- Primary Teacher Recruitment Process Instructions : प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- RSK Instructions for Class 5th – 8th Exam 2022-23 : कक्षा 5 वी – 8 वी वार्षिक बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र का महत्वपूर्ण आदेश यहाँ देखिये
- Online Transfer : Relieving And Joining New Instructions : स्थानांतरित शिक्षकों की रिलीविंग एवं जोइनिंग के सम्बन्ध में DPI के नए निर्देश यहाँ देखिये
- Group-2 Combined Recruitment Test : समूह-2 उप समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- Remedial Teaching Order By DPI : त्रैमासिक परीक्षा में C, D एवं E ग्रेड प्राप्त विद्यार्थियों के लिए Remedial Teaching के निर्देश यहाँ देखिये
- MP Teachers Transfer Order Direct Link : Education Portal MP के माध्यम से जानिए अपने Transfer Order - Mutual Transfer का Status और डाउनलोड कीजिए ट्रान्सफर आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें