MP Board Half Yearly Exam Time Table
MP Board अर्द्ध वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2022
विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश.
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / समग्र / 105 / 2021 / 2857 भोपाल दिनांक 16/11/2021
आदेश का विषय – सत्र 2021-22 की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की समय सारणी (Half Yearly Exam Time Table) बाबत.
संदर्भ – इस कार्यालय का पत्र क्रमांक / समग्र / 105 / 2021 / 2810 भोपाल दिनांक 06/11/2021
आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश शैक्षणिक सत्र 2021-22 की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. कक्षा 9 वी से 11 वी की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 29 नवम्बर 2021 से प्रारंभ होगी तथा 08 दिसम्बर 2021 को समाप्त होगी. हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी.
- कक्षा 9 वी और कक्षा 11 वी की परीक्षा का समय प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा.
- कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी की परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 03:30 बजे तक रहेगा.
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्र (Half Yearly Exam Question Paper) – इस बार गोपनीयता बनी रहे इसके लिए प्रश्न पत्र DEO के माध्यम से शालाओं को शील्ड लिफाफों में उपलब्ध कराये जाएंगे.
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की समय सारणी (MP BOARD Half Yearly Exam Time Table)
Download MP Board Half Yearly Exam Time Table in PDF.
Gyandeepinfo.in पर ये भी देखिये -
- MP Board HS / HSS Exam Form Date – mpbse द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा फॉर्म की संशोधित तिथियाँ घोषित
- MP Board Class 11th New Project Work & Practical Work in PDF
- MP Board HSS New Project Work In PDF 2021-22
- MP
Board Project – Practical अंक योजना (Blue Print) में परिवर्तन, HSS के
सभी विषयों में होंगे प्रोजेक्ट / प्रायोगिक की अंक नई योजना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें