EMRS TEACHING STAFF SELECTION EXAM 2021 – एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक स्टाफ की भर्ती
INFORMATION BULLETIN & GUIDELINES FOR FILLING OF ONLINE APPLICATION FORM FOR EMRS TEACHING STAFF SELECTION EXAM 2021
जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में की जाएगी 3400 से अधिक पदों पर भर्ती.
National Education Socity for Tribal Students स्वायत्त संस्था के माध्यम से देश के 17 राज्यों में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा ETSSE 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 अप्रैल 2021 से प्रारंभ हो चुके हैं. आवेदन की जानकारी आप recruitment.https://nta.ac.in तथा https://tribal.nic.in website से प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं आवेदन लिंक की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 निर्धारित है.
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में निम्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन मई 2021 के अंतिम सप्ताह / जून 2021 के प्रथम सप्ताह में National Testing Agency (NTA) के माध्यम से कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
भर्ती हेतु पदों का विवरण –
1. प्राचार्य (Principal)
2. उप प्राचार्य (Vice Principal)
3. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)
4. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
देखिये - EMRS TEACHING STAFF SELECTION EXAM 2021 INFORMATION BULLETIN
INFORMATION BULLETIN PDF में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें