MP Govt. Vishesh Nagad Package Yojana : मध्यप्रदेश शासन विशेष नगद पैकेज योजना आर्डर
विभाग का नाम - मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग (Finance MP)
आदेश क्रमांक एवं दिनांक - आदेश क्र./एफ/1517/4-01/2020/नियम/चार भोपाल, दिनांक 28 नवम्बर, 2020
विषय - मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों हेतु विशेष नगद पैकेज योजना का क्रियान्वयन.
विवरण - मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को सक्रीय करने के तथा उपभोक्ता खपत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए 'विशेष नगद पैकेज योजना' लागु करने का निर्णय लिया गया है. इस योजना के अंतर्गत पात्रता मापदण्ड के अनुसार सामग्री / सेवाओं के क्रय करने पर शासकीय सेवकों को प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी को 4000 रूपये, तृतीय श्रेणी को 3000 रूपये तथा चतुर्थ श्रेणी को 2000 रूपये की प्रतिपूर्ति कीजाएगी.
Cash Package Scheme Order
(विशेष नगद पैकेज योजना आर्डरको pdf में डाउनलोड करने के लिए लिंक इस PDF के नीचे दी गई है)
ये जानकारियाँ भी देखिए -
- Govt. employee CR - GAD MP शासकीय अधिकारियों / कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने की समय सीमा के सम्बन्ध में निर्देश
- MP Finance - Pension Approval Procedure पेंशन स्वीकृति प्रक्रिया
- वरिष्ठता निर्धारण नियम (Seniority rule) – सामान्य प्रशासन विभाग M.P. Govt.
- M.P. Govt. Employees - Insurance - Savings Scheme 2003 मध्यप्रदेश शासकीय सेवक कर्मचारी – बीमा – सह बचत योजना 2003
- Gyan Deep Info Quiz 7
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें