Revision Test New Instructions - शिक्षक विहीन अथवा एकल शिक्षकीय शालाओं में रिवीजन टेस्ट आयोजन के सम्बन्ध में DPI द्वारा दिशा निर्देश जारी
MP Education - Revision Test for Class 9th to 12th
विभाग का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय(DPI), मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक / समग्र / 105 / 2020 / 2672 | 3027 भोपाल दिनांक 17/11/2020
विषय- शासकीय शालाओं के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का रिवीजन टेस्ट के मूल्यांकन के संबंध में ।
DPI द्वारा प्रदेश कि शासकीय शालाओं में कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों के रिवीजन टेस्ट के सम्बन्ध में आदेश क्र./समग्र/105/ 2020/ 2672 भोपाल दिनांक 12/11/2020 द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए थे. शिक्षक विहीन अथवा एकल शिक्षकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में रिवीजन टेस्ट के सम्बन्ध में दिनांक 17/11/2020 को जारी निर्देश इस प्रकार है -
दिनांक 20 नवंबर 2020 से प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में रिवीजन टेस्ट आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में संदर्भित पत्र द्वारा विस्तृत निर्देश एवं समय- सारणी जारी की गई है कतिपय विद्यालयों द्वारा यह प्रतिवेदित किया गया है कि शिक्षक विहीन अथवा एकल शिक्षकीय हाईस्कूल अथवा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में टेस्ट एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया किस तरह संपादित की जाए।
शिक्षक विहीन अथवा एकल शिक्षकीय शालाओं में रिवीजन टेस्ट के सम्बन्ध में निर्देश
इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय विद्यालयों के लिए सामान्यत ग्राम की प्राथमिक अधवा माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों द्वारा रिवीजन टेस्ट लेने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी. इसके बाद भी अनुपलब्धता की स्थिति से संकुल द्वारा व्यवस्था की जाएगी। ऐसे विद्यालय जहाँ संबंधित विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं है, उन विद्यालयों के विद्यर्थियों की उत्तर-पुस्तिका संकुल स्तर पर भेजी जाएगी तथा संकुल प्राचार्य विषय शिक्षकों से उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवायेंगे। यदि सकुल में भी किसी विषय विशेष के शिक्षक उपलब्ध नहीं हों तो विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा जिला शिक्षा अधिकारी मूल्यांकन हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी विद्यालयों के समस्त विद्यार्थी रिवीजन टेस्ट में सम्मिलित हो यह सुनिश्चित करते हुए मूल्यांकन की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।
ये जानकारियाँ भी देखिए -
- Gyan Deep Info Quiz देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- National Talent Search Examination - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा (NTSE) 2020-21 के सम्बन्ध में RSK द्वारा जारी Order
- MukhyaMantri Medhavi Vidyarthi Yojana Order - मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी एवं आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें