शासकीय अधिकारियों / कर्मचारियों
की गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने की समय सीमा के सम्बन्ध में निर्देश
विभाग / कार्यालय का नाम - सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक एफ 05-01/2020/1/9 भोपाल,दिनांक 6 10/2021
आदेश का विषय - शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली समय पर लिखे जाने के संबंध में।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा
प्रदेश के शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली लिखने की समय सीमा के सम्बन्ध में
दिशा निर्देश जारी किए. शासकीय सेवकों के लिए वर्ष 2020-21 से लिखी जाने वाली गोपनीय
चरित्रावली में मतांकन के लिए निर्धारित समय सारणी –
- सम्बन्धित शासकीय अधिकारियों / कर्मचारियों को फॉर्म उपलब्ध कराए जाने की तिथि – 31 जुलाई
- Self असेसमेंट प्रस्तुत करने की अवधि – 31 अगस्त
- प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन – 30 सितम्बर
- समीक्षक अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में मतांकन – 30 नवम्बर
- स्वीकारकर्ता अधिकारी
द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन – 31 दिसम्बर
Gyan Deep info द्वारा सीधे पीडीएफ इसलिए दिया गया है कि आप बिना डाउनलोड किए भी आर्डर / सर्कुलर को देख / पढ़ सके और आवश्यक होने पर आप पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं। PDF को डाउनलोड करने के लिए लिंक डिस्प्ले pdf के ठीक नीचे दी गई है,दी लिंक पर क्लिक कर आप आर्डर को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं. आशा है गोपनीय चरित्रवाली सम्बन्धी यह आदेश आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा.
गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने की समय सीमा के सम्बन्ध में निर्देश
Gyandeepinfo.in पर ये भी देखिये -
- Holidays for MP School _ शिक्षण संस्थाओं के लिए दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश
- Madhyamik Shikshak Niyukti Aadesh - माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
- Uchch Madhyamik Shikshak Niyukti Aadesh - उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश
- Rajya Stariya Puraskar Madhya Pradesh - युवाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
- Anukampa Niyukti : प्रयोगशाला शिक्षक के रिक्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में Laboratory Teacher पद पर Anukampa Niyukti
- Good News for MP Govt. employees : MP Govt. कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर - पदोन्नति की रणनीति निर्धारण के लिये मंत्री समूह गठित.
- विद्यालय प्रांगण को गैर शैक्षणिक प्रयोजन हेतु उपयोग के सम्बन्ध में DPI Order Date 19-03-2019
- Anukampa Niyukti में होगी तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि, सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश (GAD MP) Order
- Government Servants Suspension Rules – शासकीय सेवकों का निलंबन सम्बन्धी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी इकजाई निर्देश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें