Green Card Increment for Adhyapak Samvarg
ग्रीन कार्ड धारक शिक्षाकर्मियों – अध्यापक संवर्ग को अग्रिम वेतनवृद्धि के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश दिनांक 13/10/2009
विभाग / कार्यालय का नाम – मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल.
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक एफ 1-55/09/20-1 भोपाल दिनांक 13/10/2009
आदेश का विषय – ग्रीन कार्ड धारक शिक्षाकर्मियों / अध्यापक संवर्ग को अग्रिम वेतनवृद्धि स्वीकृत किये जाने बाबत.
Green Card Increment for Adhyapak Samvarg
आदेश का विवरण – विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 1-10/2005/20-1 दिनांक 16.06.06 द्वारा ग्रीन कार्ड धारक शिक्षाकर्मियों को अग्रिम वेतन वृद्धि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी किये गए हैं. प्रदेश में दिनांक 01.04.2007 से शिक्षाकर्मियों एवं संविदा शाला शिक्षकों की नियुक्ति से अध्यापक संवर्ग का गठन किया गया है. राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि ग्रीन कार्ड धारक शिक्षाकर्मियों को अग्रिम वेतनवृद्धि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में निमानुसार कार्यवाही की जाए –
1. शिक्षाकर्मी / अध्यापक संवर्ग के रूप में कार्यरत रहते हुए परिवार नियोजन के लिए ऑपरेशन करवाने वाले शिक्षाकर्मियों / अध्यापक संवर्ग को अग्रिम वेतन वृद्धि की पात्रता होगी.
2. दिनांक 16.06.2006 के पूर्व परिवार नियोजन ऑपरेशन करवाने वाले अध्यापकों को दिनांक 16.06.2006 से एवं इस दिनांक के उपरांत परिवार नियोजन ऑपरेशन करवाने वाले अध्यापकों को परिवार नियोजन करवाने के दिनांक से अग्रिम वेतनवृद्धि का लाभ प्राप्त होगा.
आदेश का प्रिंट कुछ धुंधला है, हमारा प्रयास है कि इसका सही पीडीएफ आपको उपलब्ध करें, सही पीडीएफ उपलब्ध होने पर जानकारी को अपडेट किया जाएगा.
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें