Anukampa Niyukti में होगी तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि, सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश (GAD MP) Order
विभाग / कार्यालय का नाम – सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश (GAD MP)
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक 136/109/2021/1/3 भोपाल दिनांक 01 फरवरी 2021
आदेश का विषय – दिनांक 12 दिसम्बर, 2019 के बाद प्रदेश के शासकीय विभागों में हुई अनुकम्पा नियुक्तियों में 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि का पालन सुनिश्चित करने बाबत.
सन्दर्भ – सामान्य प्रशासन का ज्ञापन क्रमांक सी. 3-13/2019/3/एक भोपाल, दिनांक 12/12/2019
आदेश का विवरण – सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य शासन के अंतर्गत 12 दिसम्बर, 2019 के बाद हुई अनुकम्पा नियुक्तियों में सामान्य प्रशासन का ज्ञापन क्रमांक सी. 3-13/2019/3/एक भोपाल, दिनांक 12/12/2019 की कंडिका (अ) एवं (ब) के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 12/12/2019 को जारी निर्देश आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.
अनुकम्पा नियुक्तियों में परिवीक्षा अवधि सम्बन्धी GAD MP Order
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें