Government Servants Suspension Rules – GAD MP
शासकीय सेवकों का निलंबन सम्बन्धी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी इकजाई निर्देश
विभाग का नाम – सामान्य प्रशासन विभाग (GAD MP), मध्य प्रदेश शासन
आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक – सी-6-6-2002-3-एक भोपाल, दिनांक 30 अगस्त 2002
आदेश का विषय – शासकीय सेवकों का निलंबन, निर्वाह भत्ता, निलंबन आदेश के विरुद्ध अपील तथा निलंबन से भली एवं निलंबित शासकीय सेवक की गोपनीय चरित्रवाली में मतांकन – एकजायी निर्देश.
विवरण – सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी इस इकजाई आदेश में शासकीय सेवकों के निलंबन तथा इससे सम्बन्धित अन्य विषयों पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी संलग्न परिशिष्ट में दर्शित निर्देशों को निरस्त करते हुए, राज्य शासन द्वारा नए निर्देश प्रसारित किए गए हैं.
इस आदेश में शासकीय सेवकों के निलंबन से सम्बन्धित निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत निर्देश दिए गए हैं –
1. शासकीय सेवकों का निलंबन – नियमों के प्रावधान
2. निलंबन – सामान्य पुस्तक परिपत्र में निहित सिद्धांत
3. निलंबन – सक्षम प्राधिकारी
4. अपेक्षित अनुशासनिक कार्यवाही निलंबन
5. लोक आयुक्त संगठन / राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो के अब्जियोजन के प्रकरणों में शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवकों का निलम्बन
6. तदर्थ रूप से नियुक्त शासकीय सेवक का निलंबन
7. अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवक का निलंबन
8. निलंबन अवधि में शासकीय सेवक का मुख्यालय
9. निलंबित शासकीय सेवक – जीवन निर्वाह भत्ता
10. जीवन निर्वाह भत्ते से वसूलियां
11. निलंबन के विरुद्ध अपील (Appeal against suspension order)
12. निलंबन से बहाली
13. निलंबन की कलावधियों की गणना
14. निलंबित शासकीय सेवक की गोपनीय चरित्रवाली में मतांकन
15. निलंबन अवधि में त्याग-पत्र
16. निलंबन अवधि में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
यह आदेश एवं इस आदेश के सम्बन्ध में जानकारी श्री दीपक हलवे “प्राचार्य” सर द्वारा उपलब्ध कराई गई है. यहाँ नीचे दी जा रही pdf को आप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं (Zoom कर पढ़िए) या आप आगे नीचे दी जा रही लिंक से आर्डर को pdf में डाउनलोड कर सकते हैं.
शासकीय सेवकों के निलंबन से सम्बन्धित निर्देश
Download Circular in pdf - शासकीय सेवकों के निलंबन से सम्बन्धित निर्देश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
🙏आग्रह - इस पोस्ट से pdf फाइल डाउनलोड कर share करने के बजाय पोस्ट की लिंक को share कीजिए, इससे सम्बन्धित व्यक्ति जानकारी को देखकर आवश्यक होने पर डाउनलोड कर सकते है. इससे अनावश्यक फाइल डाउनलोड करने से बचा जा सकेगा. इसके साथ ही वेबसाइट पर विजिट करने पर अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत हो सकेंगे.
ये जानकारियां भी देखिए -
MP Finance - Pension Approval Procedure पेंशन स्वीकृति प्रक्रिया
Gyan Deep Info पर विजिट करने के लिए थैंक्स.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें