Gyan Deep Info Quiz 1
Gyan Deep Info द्वारा एक क्विज श्रंखला प्रारंभ की जा रही है, इसका उद्देश्य आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायता करना है. हमारा प्रयास यह रहेगा कि आपकी सामान्य जागरूकता बढ़ाने के लिए Current Affairs , General Awareness, General Knowledge, Science, History, Sports, अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम आदि पर क्विज पोस्ट किए जायेंगे.आशा है Gyan Deep Info Quiz आपके लिए उपयोगी रहेगी और आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं (प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा, MPPSC आदि) के लिए आपके लिए मददगार सिद्ध होगी.
Gyan Deep Info Quiz 1
1. मध्यप्रदेश की स्थापना कब हुई ?
1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश का गठन हुआ था
2. मध्य प्रदेश का सबसे ऊँचा जल प्रपात कौन सा है?
रीवा जिले में स्थित बहूती जलप्रपात मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है। इसकी ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है.
3. एशिया की सबसे बड़ी सोयाबीन फैक्ट्री कहाँ स्थित है?
एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र उज्जैन में स्थापित है.
4. मध्य प्रदेश का राजकीय खेल कौन सा है?
मलखम्ब भारत का एक पारम्परिक खेल है, जिसमें खिलाड़ी लकड़ी के एक खम्बे के ऊपर तरह-तरह के करतब दिखाते हैं।
5. मध्य प्रदेश में न्यूज़प्रिंट पेपर मिल किस शहर में है ?
मध्य प्रदेश में न्यूज़प्रिंट पेपर मिल नेपानगर में है.
6. कान्हा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के किन दो जिलों में फैला है ?
कान्हा टाइगर रिजर्व जिसे कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भी कहा जाता है, मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है. कान्हा टाइगर रिजर्व 1973 में बनाया गया था. आज यह दो जिलों मंडला और बालाघाट में 940 किमी के क्षेत्र में फैला है.
7. मलाजखंड की खदाने किस खनिज के लिए प्रसिद्द है?
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित मलाजखंड खदान एशिया की सबसे बड़ी तांबे की खदान है।
8. रामायण कला संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
रामायण से सम्बंधित पारम्परिक कलाओं का अनूठा केंद्र, रामायण कला संग्रहालय ओरछा में स्थित है. इसकी स्थापना वर्ष 2005 में की गई थी.
9. नर्मदा नदी का प्रसिद्ध सेठानी घाट कहाँ स्थित है?
सेठानी घाट मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में नर्मदा नदी के तट पर स्थित है.
10. प्रसिद्ध 'धुनी वाले दादा की समाधि' कहाँ स्थित है?
धूनीवाले दादाजी (दादाजी धूनीवाले - स्वामी केशवानंदजी महाराज) एक बहुत बड़े संत थे उनकी गिनती भारत के महान संतों में की जाती है। उनकी समाधि मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में है।
ये जानकारियाँ भी देखिये -
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को10 प्रतिशत आरक्षण देने सम्बन्धी सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश
- Green Card Increment New Order - शासकीय सेवकों को दो जीवित संतान पर नसबन्दी कराने पर मिलने वाली एक अग्रिम वेतन की सुविधा के सम्बन्ध में नया आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें