विद्यालयीन अभिलेख Marksheet, TC और Gap Certificate आदि के लिए शपथ पत्र (Affidavit) न लिए जाने सम्बन्धी DPI Order
विभाग का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश
आदेश क्रमांक व दिनांक - आदेश क्रमांक / विद्या / डी / 2014 / 3001 भोपाल दिनांक 29/12/2014
आदेश का विषय - विद्यालयीन अभिलेख बाबत शपथ पत्र न लिए जाने विषयक
विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार विद्यालय में छात्र / छात्राओं से अंकसूची (Marksheet) / स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (TC) की द्वितीय अथवा तृतीय प्रति हेतु आवेदन के साथ या प्रवेश के समय अध्ययन अन्तराल (Gap Certificate) के सम्बन्ध में शपथ पत्र (Affidavit) लिए जाने को प्रतिबंधित किया गया है और यह निर्देश दिए गए कि जहाँ आवश्यक हो वहन शपथ पत्र के स्था पर छात्र / छात्राओं से स्व घोषणा पत्र लिए जाए.
Gyan Deep Info द्वारा आदेश निचे दिया जा रहा है, आदेश को pdf में डाउनलोड की लिंक नीचे दी गई है.
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा जारी आदेश
आदेश pdf फार्मेट में Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें