शिक्षकों के पुत्र / पुत्रियों को उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता योजना की जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप
Application for Financial Assistance from National Foundation for Teacher’s Welfare for Professional Education of Childern of School Teacher.
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय, राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान, मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / विद्या/ रा.शि.क.प्र. / व्याव. शि. / वित्तीय सहायता / 2015-16/5066 भोपाल, दिनांक 7/12/2015
आदेश का विषय - राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान भारत सरकार की व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत शिक्षकों के पुत्र / पुत्रियों को उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता योजना
आदेश का विवरण – भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान द्वारा शिक्षकों के पुत्र / पुत्रियों को उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता योजना संचालित है. इस योजना में व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत शिक्षकों के पुत्र / पुत्रियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
शिक्षकों के पुत्र / पुत्रियों को उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता योजना के लिए आवेदन व्यावसायिक शिक्षा संस्थान से प्राप्त अध्ययन प्रमाण-पत्र, व्यावसायिक शिक्षा अध्ययन हेतु जमा की गई फीस की मूल रसीद तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ संस्था प्रधान से अग्रेषित कराकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होता है. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आवेदन का परीक्षण कर प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय, राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान, मध्यप्रदेश को प्रेषित किया जाता है, जहाँ से प्रताव का परीक्षण के उपरांत अनुशंसा सहित भारत सरकार को प्रेषित किया जाता है.
वर्ष 2015-16 के लिए जारी आदेश एवं वित्तीय सहायता हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप आगे दिया जा रहा है, जिसे आप डिस्प्ले PDF के नीचे दी लिंक से PDF में Download कर सकते हैं.
Download Circular & Application Form in PDF.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें