स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना” के अंतर्गत पात्र कर्मचारियों के आश्रितो को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / स्था0-4 / सी / 135 / कोविड 19 प्रति, (अनु० नियु) / 2021/682 भोपाल, दिनांक 10-06-2021
आदेश का विषय - मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू किये जाने के संबंध में ।
2. म०प्र० शासन, सामान्य प्रशासन विभाग का ज्ञाप क्रमांक सी / 3-12/2013/1/3 दिनांक 28.05.2021
आदेश का विवरण – लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उक्त आदेश के माध्यम से समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, म०प्र० तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, म०प्र० को स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के अंतर्गत पात्र कर्मचारियों के आश्रितो को योजनाओं का लाभ प्रदाय करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू किये जाने के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश
ये भी देखिये -
- CM Covid-19 Anukampa Niyukti Yojana Order - मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना आदेश तथा अनुकम्पा नियुक्ति आवेदन पत्र का प्रारूप
- Covid-19 महामारी के अंतर्गत अस्थायी मानव संसाधन को न्यूनतम 89 दिवस (Days) कार्य अनुभव के आधार पर अनुभव प्रमाण-पत्र (10% Weightage) देने के सम्बन्ध में NHM Order.
- COVID-19 Vishesh Anugrah Yojana - मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना नियम एवं दावा आवेदन प्रारूप पीडीएफ में
- CM COVID-19 Bal Kalyan Yojana Order MP मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना सम्बन्धी महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश शासन का आदेश
- Download PMJJBY Claim Form in PDF - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) दावा फॉर्म
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें