Gyan Deep Info Quiz 3
Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की तीसरी क्विज
Gyan Deep Info द्वारा आपको सम-सामयिक घटनाक्रम की जानकारी देने तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सहायता के लिए Gyan Deep Info Quiz श्रंखला प्रारंभ की गई है, यह श्रंखला का तीसरा Quiz है. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
Gyan Deep Info Quiz 3
1. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा किस अभिनेता को स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया?
सोनू सूद को लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों की नि:स्वार्थ मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) से प्रतिष्ठित SDG स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार सोनू को 29 सितंबर, 2020 को एक वर्चुअल प्रोग्राम में प्रदान किया गया था।
2. ओडिशा के बालासोर में 3 अक्टूबर 2020 को किस मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया गया?
3 अक्टूबर2020 को भारत ने ओडिशा के बालासोर से शौर्य मिसाइल (Shaurya missile) के नए वर्जन का सफल परीक्षण किया. जमीन से जमीन पर मार करने वाली यह बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस है. यह मिसाइल 800 किलोमीटर दूर तक टारगेट को तबाह कर सकती है.
3. COVID-19 के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘टीम मास्क फ़ोर्स’ का गठन किसने किया?
BCCI ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 'टीम मास्क फोर्स' का भी गठन किया गया है।
4. मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना किस राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है?
मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 अगस्त, 2020 को मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य राज्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के घर तक सड़क बनाना है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 19 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के घरों तक पक्की सड़क बनाई जाएगी।
5. मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर किसके नाम पर किया गया है?
मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर बाला साहेब ठाकरे नाम पर किया गया है.
6. पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड का रंग कैसा होता है?
पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड का रंग नीला होता है.
7. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance-ISA) का अध्यक्ष किस देश को चुना गया है?
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance-ISA) का अध्यक्ष भारत को चुना गया है.
8. कन्या सुमंगला योजना किस राज्य सरकार की योजना है?
उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए कन्या सुमंगला योजना शुरू की है।
9. प्राथमिक शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए राष्ट्रीय मिशन ‘निष्ठा’ (NISHTHA) का शुभारम्भ किसने किया?
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 21 अगस्त, 2019 को नई दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र में प्राथमिक शिक्षा का स्तर बेहतर करने के राष्ट्रीय मिशन ‘निष्ठा (राष्ट्रीय स्कूल प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक समग्र उन्नति पहल)’ का शुभारंभ किया।
10. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किस रंग की नम्बर प्लेट निर्धारित है?
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हरे रंग की नम्बर प्लेट निर्धारित है.
ये जानकारियां भी देखिये -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें