Green Card Increment New Order - शासकीय सेवकों को दो जीवित संतान पर नसबन्दी कराने पर मिलने वाली एक अग्रिम वेतन की सुविधा समाप्त ।
ग्रीन कार्ड : अग्रिम वेतनवृद्धि नियम में परिवर्तन।
विभाग - मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग (GAD MP)
आदेश क्रमांक - सी-3-11/2016/1/3 भोपाल दिनांक 09/02/2017
सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय सेवकों द्वारा स्वयं या पति/पत्नि द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नसबन्दी कराने के फलस्वरूप दी जाने वाली अग्रिम वेतनवृद्धि के सम्बंध में जारी आदेश - राज्य शासन का निर्णय - दो जीवित संतान के पश्चात नसबन्दी कराने पर एक वेतनवृद्धि की सुविधा समाप्त कर दी गई है, ये आदेश जारी होने के दिनांक से लागू।
Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Order/Circular की लिंक भी दी गई है.
देखिए - Green Card Increment Order
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें