NPS Partial Payment |
NPS - राष्ट्रीय पेंशन योजना अंतर्गत PRAN कहते से 25% राशि आहरण के सम्बंध में निर्देश।
विभाग - मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग, वल्ल्भ भवन मंत्रालय, भोपाल।
आदेश क्रमांक - एफ 9-11/2017/नियम/चार भोपाल, दिनांक 02/05/2018
PFRDA (पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण) द्वारा NPS खाते से विशेष परिस्थितियों में 25% आंशिक निकासी की सुविधा दी गई है। मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारी जो राष्ट्रीय पेंशन योजना में शामिल है के द्वारा आशिंक भुगतान प्राप्त करने हेतु आवेदन के नियम एवं प्रक्रिया के सम्बंध में निर्देश जारी किए गए।
Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Order/Circular की लिंक भी दी गई है.
Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Order/Circular की लिंक भी दी गई है.
देखिए - NPS एकाउंट से Withdrawal के सम्बंध में निर्देश।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें