Gram Sabha Mobilizer Bharti - ग्राम पंचायतों में होगी मोबलाईजर की भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021
विभाग / कार्यालय का नाम - पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र. 14904 / पं.रा. / RGSA / 2020 भोपाल, दिनांक 31/12/2020
आदेश का विषय - राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत PESA गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मोबलाईजर्स का चयन बाबत.
आदेश का विवरण - राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत PESA गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मोबलाईजर की भर्ती हेतु पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए.
पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय से स्वीकृत कार्य योजना अनुसार पेसा (PESA) क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विशेष सहायता मद अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं निष्पादन हेतु प्रदेश की पेसा क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र की 5221 ग्राम पंचायतों में एक-एक ग्राम सभा मोबलाईजर का चयन किया जाना है.
पदनाम - ग्राम सभा मोबलाईजर
पदों की संख्या – 5221
न्यूनतम/अनिवार्य अर्हताए :
• आवेदक हायर सैकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए। यदि किसी पंचायत में 10+2 उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं होने की दशा में 10वी पास अभ्यर्थियो के दवारा भी आवेदन किया जा सकता है।
• आवेदक ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी हो। इसकी पुष्टि हेतु आवेदक का नाम अथवा आवेदक के माता/पिता का नाम या आवेदक के पति का नाम संबंधित ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिये जिस हेतु आवेदक को आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी कार्ड आवेदन के साथ स्वप्रमाणित संलग्न करना होगा।
•आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिये। आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार रहेगी।
अतिरिक्त अहर्ताए:
• सीआरपी/प्रेरक/स्वच्छताग्राही/स्व सहायता समूह के सदस्य/प्रेरक आवेदक को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत यदि किसी परियोजना में कार्य किया हो, तो उसका अनुभव प्रमाण पत्र संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित (काउंटर साइन्ड) किया गया होना चाहिये, और यदि किसी अन्य विभाग या या किसी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त गैर शासकीय संस्थाओ में कार्य अनुभव हो तो संबंधित संस्था/विभाग/संगठन से जारी किया हुआ अनुभव प्रमाण पत्र के साथ साथ आवेदक को जारी किया हुआ नियुक्ति पत्र/ सेलेरी स्लिप आदि की स्व प्रमाणित छायाप्रति संलग्न की जानी होगी।
• कम्प्यूटर साक्षरता :- शासन से मान्यता प्राप्त/संबद्ध शैक्षणिक संस्थान से डीसीए/पीजीडीसीए अथवा समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की गई हो तो उसकी छायाप्रति संलग्न करे।
आवेदक द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 18 जनवरी 2021
ग्राम सभा मोबलाईजर भर्ती के सम्बन्ध में पूरी जानकारी जैसे -
परिशिष्ट अ - ग्राम सभा मोबलाईजर की निर्धारित चयन प्रक्रिया व मापदण्ड
परिशिष्ट ब - ग्राम सभा मोबलाईजर के नामांकन हेतु आवेदन का प्रारूप
परिशिष्ट स - आवेदक को ग्राम पंचायत के द्वारा दी जाने वाली पावती का प्रारूप
परिशिष्ट द - ग्राम सभा मोबलाईजर हेतु ग्राम पचायत द्वारा नोटिस जारी करने का प्रारूप
परिशिष्ट इ - ग्राम सभा मोबलाईजर हेतु ग्राम पंचायत दवारा चयन/नामांकन आदेश जारी करने का प्रारूप
आदि की जानकारी के लिए नीचे दी जा रही PDF देखिए. PDF में आदेश डाउनलोड की लिंक डिस्प्ले pdf के नीचे दी गई है.
ग्राम सभा मोबलाईजर चयन के सम्बन्ध में पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश, ग्राम सभा मोबलाईजर हेतु आवेदन का प्रारूप, चयन प्रक्रिया नियम एवं समय सारणी आदि की जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से आदेश PDF डाउनलोड कीजिए.
ग्राम सभा मोबलाईजर चयन के सम्बन्ध आदेश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिए -
- PRE-NURSING SELECTION TEST(PNST) 2020 - PEB MP शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों के बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश हेतु प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट – 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
- Income Certificate - अपने Mobile से CM Helpline Number 181 के माध्यम से आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर Income Certificate प्राप्त कीजिए.
- Mobile के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु CM Helpline 181 पर Online आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर स्थानीय निवासी Certificate प्राप्त कीजिए.
- Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि – PEB द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन 02 जनवरी, 2020 से शुरू होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगे बढ़ी.
- Madhya Pradesh Police Recruitment Exam 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें