PRE-NURSING SELECTION TEST(PNST) 2020 Result
PNST 2020 परीक्षा परिणाम - प्री नर्सिंग सेलेक्शन प्रवेश परीक्षा (PNST) - 2020 |
---|
peb mp द्वारा प्री नर्सिंग सेलेक्शन प्रवेश परीक्षा (PNST) का Result घोषित कर दिया गया है, आप नीचे दी लिंक से अपना PNST Result जान सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए Application No./ Roll No तथा Date of Birth दर्ज करना होगा.
Pre-Nursing Selection Test (PNST) - 2020 - Resultदेखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों के बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश हेतु प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट – 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट – 2020 (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए)
NURSING SELECTION TEST - प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (peb) द्वारा प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट – 2020 के लिए परीक्षा सञ्चालन एवं प्रवेश नियम पुस्तिका (Rule Book) जारी की गई है. PEB द्वारा जारी नियम पुस्तिका के अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों (Govt. Nursing Colleges) में 540 सीटों पर प्रवेश के लिए प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट – 2020 (PRE-NURSING SELECTION TEST) का आयोजन दिनांक 06/02/2021 (शनिवार) तथा 07/02/2021 (रविवार) को किया जाएगा. PNST के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05/01/2021 से दिनांक 19/01/2021 तक भरे जा सकेंगे.
प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट – 2020 के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी इस प्रकार है –
Online आवेदन की अवधि – दिनांक 05-01-2021 से दिनांक 19-01-2021 तक
Online आवेदन में संशोधन - दिनांक 05-01-2021 से दिनांक 24-01-2021 तक
परीक्षा की तिथि एवं दिन - दिनांक 06/02/2021 (शनिवार) तथा 07/02/2021 (रविवार)
परीक्षा शुल्क का विवरण –
- अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए रु. 400/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए – रु. 200/-
Test Admit Card - Pre-Nursing Selection Test (PNST) - दिनांक 06 एवं 07 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाली प्री नर्सिंग चयन परीक्षा के एडमिट कार्ड नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं -
Pre-Nursing Selection Test (PNST) प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों के बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों के लिए चयन सम्बन्धी नियम
PRE-NURSING SELECTION TEST(PNST) – 2020 के सम्बन्ध में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ के लिए विभागीय नियम, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की परीक्षा सञ्चालन सम्बन्धी नियमावली एवं निर्देश, प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट परीक्षा का पाठ्यक्रम आदि की जानकारी के लिए PEB द्वारा जारी Rule Book आगे दी जा रही है.
PRE-NURSING SELECTION TEST(PNST) Rule Book
PRE-NURSING SELECTION TEST(PNST) Rule Book PDF में Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये भी देखिए -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें