शॉर्ट-टर्म रिक्तियों के विरूद्ध कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए खुश खबरी, DPI ने मांगी जानकारी
Good News for Guest Teachers working against Short-Term Vacancies
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / अतिथि शिक्षक / 2024 / 38, भोपाल, दिनांक 11-03-2024
आदेश का विषय - अतिथि शिक्षकों की जानकारी प्रेषित करने विषयक् ।
संदर्भ - संचालनालय का पत्र क्र. / 256 दिनांक 20.09.2023 |
उपरोक्त संदर्भित पत्रानुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यालयों में शिक्षकों के अवकाश तथा अन्य कारणों से उपस्थित नही होने से शार्ट टर्म रिक्तियों के विरूद्ध आमंत्रित अतिथि शिक्षकों की जानकारी चाही गई थी, जिसमें संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS पोर्टल पर शॉर्ट-टर्म रिक्तियों के विरूद्ध रिक्वेस्ट प्रेषित की गई एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित किया गया है, ऐसी शॉर्ट-टर्म रिक्तियों के विरुद्ध यदि अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है, तो उनकी जानकारी संलग्न प्रपत्रानुसार लिंक https://docs.google.com/spreadsheets/d/1kPdPT2HQ6iCvZI EadSTG5YSp36HN55BV b6dX7vPLrx4/edit?usp=sharing द्वारा गूगल शीट में दर्ज कर हस्ताक्षरित कॉपी अपलोड कर ईमेल भी करे।
उक्त परिपेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ संकुल प्राचार्यों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि संकुल अन्तर्गत किसी भी शॉर्ट-टर्म रिक्ति में आमंत्रित अतिथि शिक्षक की पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज हेतु कोई भी प्रकरण शेष नही है। जिला शिक्षा अधिकारी संचालनालय को इस आशय का प्रमाण पत्र प्रेषित करें, कि जिले अन्तर्गत शॉर्ट-टर्म रिक्ति से संबंधित कोई भी प्रकरण शेष नही है।
उपरोक्तानुसार जानकारी 5 दिवस में दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें ।
अतिथि शिक्षकों की जानकारी सम्बन्धी DPI आदेश एवं अन्य प्रपत्र
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें