Tribal Department 7th Pay Order Date 22-11-2019
जनजातीय कार्य विभाग, नवीन शिक्षक संवर्ग को 7 वा वेतनमान देने सम्बन्धी आदेश दिनांक 22/11/2019
विभाग / कार्यालय का नाम - कार्यालय, आयुक्त आदिवासी विकास मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश कमांक/ शि.स्था.4/375/2019/30481 भोपाल दिनांक 22/11/2019
आदेश का विषय - नवीन शिक्षक संवर्ग को सातवें वेतन के संबंध में ।
Tribal Department 7th Pay Order
सन्दर्भ - म०प्र०शासन आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञाप कमांक एफ 04-22/2019/1/25 भोपाल, दिनांक 09/10/2019
आदेश का विवरण -
उपरोक्त संदर्भित पत्र का अवलोकन करें। उक्त ज्ञाप की जिसकी कंडिका 2.1 में स्पष्ट किया गया है कि भर्ती नियम 2018 के नियम 4 (1) के अंतर्गत सेवा में नियुक्त व्यक्ति की सेवायें दिनांक 01.07.2018 से प्रारंभ होगी तद्नुसार इस सेवा में नियुक्ति पर दिनांक 01.07.2018 की स्थिति में मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017 के प्रावधानों के अंतर्गत वेतन निर्धारण किया जायेगा ।
उपरोक्त के अनुक्रम में म.प्र. जनजातीय एवं अनुसूचित जाति (शिक्षण संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 के अंतर्गत दिनांक 01.07.2018 से सुसंगत पदों पर नियुक्त एवं जिला पंचायत से छटवें वेतनमान का वेतन निर्धारण का अनुमोदन प्राप्त लोक सेवकों को सातवों वेतनमान उनसे संलग्न प्रारूप "अ" बचन पत्र प्राप्त होने पर दिनांक 01.11.2019 से (नवंबर paid in दिसम्बर 2019) प्रदान किया जाए। साँतवे वेतनमान में नियमानुसार वेतन निर्धारण अनुमोदन के उपरांत नियमानुसार एरियर प्रदाय के संबंध में पृथक से समुचित आदेश जारी किया जाएगा ।
Tribal Department 7th Pay Order Date 22/11/2019 एवं वचन पत्र प्रारूप "अ"
Download 7th Pay Order in PDF.
ये भीदेखिये -
Tribal Department 7th Pay Arrears Order – जनजातीय कार्य विभाग 7वे वेतनमान एरियर देने का आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें