head> Gyan Deep Info

Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

MP Board 12th Reduced Syllabus 2020-21 – mpbse द्वारा वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2020-21 के लिए Reduced Syllabus जारी किया.


MP Board 12th Reduced Syllabus 2020-21 – mpbse द्वारा वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2020-21 के लिए Reduced Syllabus जारी किया.

विभाग का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्य प्रदेश

MP Board द्वारा सत्र 2020-21 की वार्षिक Board Exam के लिए Reduced Syllabus (कम किया गया पाठ्यक्रम) जारी कर दिया गया है, MP Board द्वारा कक्षा 12 वी के विषयों के अंतर्गत पाठ्यक्रम का जो भाग इस वर्ष के परीक्षा के लिए कम किया गया है वह अपलोड किया गया है.


New - MP Board High School एवं Higher Secondary Exam 2020 में 0 से 40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय एवं केचमेंट की Middle School के Teachers की दक्षता आंकलन परीक्षा की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MPBSE द्वारा अभी High School Exam 10th एवं Higher Secondray Exam 12th का Reduced Syllabus जारी किया गया है, कक्षा 9 वी और कक्षा 11 वी का कम किया गया पाठ्यक्रम शीघ्र जारी किए जाने की सम्भावना है.

MP Board द्वारा Reduced किया गया Syllabus आगे दिया जा रहा है, यदि आप इसे pdf के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्रदर्शित pdf के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही pdf के नीचे अलग से डाउनलोड लिंक भी दी गई है.

MP Board Revised Syllabus

MP Board Higher Secondary Revised Syllabus

MP Board Class 12th Revised Syllabus 

MPBSE द्वारा कक्षा 12 के लिए कम किया गया पाठ्यक्रम इस प्रकार है -

Download Class 12th Reduced Syllabus in PDF.

MP Board Class 10th विषयवार Reduced Syllabus की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियाँ भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Class 9th to 12th Rivision Test 2020-21 के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी दिशा निर्देश


विभाग का नाम
– लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश

आदेश क्रमांक व दिनांक - आदेश क्रमांक क्रमांक/समग्र/105/2020/2672 भोपाल, दिनांक 12.11.2020

विषय - शासकीय शालाओं के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का रिवीजन टेस्ट।

विवरण – DPI द्वारा जारी इस आर्डर में प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 20 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 तक आयोजित होने वाले RevisionTest 2020-21 के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए गए हैं, इस वर्ष COVID-19 संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में शालाओं में नियमित कक्षाओं का सञ्चालन नहीं हो सका है. अध्ययन की निरंतरता बनाए रखने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों DigiLEP, दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर शैक्षिक प्रसार, हमारा घर हमारा विद्यालय, ऑनलाइन कक्षाएँ आदि का प्रयोग किया गया. इस अध्ययन के लिए विभाग द्वारा रिवीजन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है.   इस आर्डर का संक्षेप विवरण –

RevisionTest 2020-21 के सम्बन्ध में दिशा निर्देश

RevisionTest 2020-21 का Time Table

DPI द्वारा कक्षा 9 वी से 12 वी के रिवीजन टेस्ट के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्न पत्रों की सूची

कक्षा 9 वी से 12 वी के शाला स्तर पर तैयार किए जाने वाले प्रश्न पत्र

रिवीजन टेस्ट के लिए विषयवार पाठ्यक्रम

रिवीजन टेस्ट के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आदेश (आदेश pdf में डाउनलोड के लिए लिंक नीचे दी गई है)

Download Order in PDF

Gyan Deep Info Quiz देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info Quiz 6

 Gyan Deep Info Quiz 6

Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की 6th क्विज  -  Gyan Deep Info द्वारा General Knowledge, Current Affairs, विविध जानकारियों के लिए Gyan Deep Info Quiz श्रंखला प्रारंभ की गई है, क्विज श्रंखला की 6 टी क्विज 

1. भारतवंशी वैवेल रामकलावन को किस देश का राष्ट्रप्रति चुना गया है?




Answer is A)
भारतवंशी वैवेल रामकलावन हिंद महासागर के द्वीपीय देश सेशेल्स के राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किए गए हैं।


2. किस अंतरिक्ष संगठन ने चंद्रमा की सूरज की किरणें पड़ने वाली सतह पर पानी कि खोज की है?




Answer is B)
अमेरिकी अंतरिक्ष संगठन नासा ने चंद्रमा की सूरज की किरणें पड़ने वाली सतह पर पानी की खोज की है.


3. कौन सा राज्य सब्जियों के लिए आधार मूल्य/ न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?




Answer is D)
केरल 16 कृषि वस्तुओं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) / आधार मूल्य तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.

4. किस राज्य ने अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए के लिए 'सुमंगल पोर्टल' लांच किया है?




Answer is C)
ओडिशा राज्य द्वारा अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए SUMANGAL नाम का पोर्टल लॉन्च किया गया है।


5. 31 अक्तूबर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया से किस शहर के बीच पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया?




Answer is B)
31 अक्तूबर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया से अहमदाबाद के बीच पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया.


6. कुछ समय पूर्व किस बंदरगाह पर 'डायरेक्ट पोर्ट एंट्री' (DPI) की सुविधा प्रारंभ की गई है?




Answer is A)
27 अक्तूबर 2020 को वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर ‘डायरेक्ट पोर्ट एंट्री सुविधा’का उद्घाटन केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने किया.

7. IPL मैचों में 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन है?




Answer is D)
महेन्द्र सिंह धोनी IPL मैचों में 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.


8. सिंचाई के लिए दिन के समय की बिजली आपूर्ति सुनिश्तुचित करने हेतु 'किसान सूर्योदय योजना' किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?




Answer is D)
सिंचाई के लिए दिन के समय की बिजली आपूर्ति सुनिश्तुचित करने हेतु 'किसान सूर्योदय योजना' गुजरात द्वारा शुरू की गई है.


9. सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए किस शहर में 'प्लास्टिक प्रीमियर लीग' (Plastic Premier League) का आयोजन किया?




Answer is C)
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए 'प्लास्टिक प्रीमियर लीग' का आयोजन का आयोजन करने वाला शहर इंदौर है..

10. निम्न में से किसे 'सतपुड़ा की रानी' के नाम से जाना जाता है?




Answer is A)
होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी को 'सतपुड़ा की रानी' के नाम से जाना जाता है.

ये जानकारियाँ भी देखिए -

  1. Gyan Deep Info Quiz 1
  2. Gyan Deep Info Quiz 2 
  3. Gyan Deep Info Quiz 3
  4. Gyan Deep Info Quiz 4
  5. Gyan Deep Info Quiz 5

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info Quiz 5

Gyan Deep Info Quiz 5

Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की 5th क्विज Gyan Deep Info Quiz का उद्देश्य है आपको General Knowledge, Current Affairs आदि जानकारियों सेअपडेट रखना है, इसे और बेहतर बनाने के लिए आपके सुझावों का सादर स्वागत है.
 
1. राज्य की आकस्मिकता निधि किसके द्वारा संचालित की जाती है |




Answer is C)
इसका उल्लेख अनुच्छेद- 267 में किया गया है। यह निधि राष्ट्रपति या कार्यपालिका या सरकार के अधीन होती है


2. भारतीय संसद का ऊपरी सदन होता है




Answer is B)
राष्ट्रपति के पास संसद के दोनों में से किसी भी सदन को बुलाने या स्थगित करने अथवा लोकसभा को भंग करने की शक्ति है। भारतीय संसद का संचालन 'संसद भवन' में होता है। जो कि नई दिल्ली में स्थित है। राज्यसभा को उच्च सदन एवं लोकसभा को निम्न सदन कहा जाता है।


3. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक थे




Answer is A)
भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई ... साराभाई भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान आयोग (इसरो) के प्रथम अध्यक्ष थे।

4. राष्ट्रपति को लोकसभा के किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है




Answer is A)
राष्ट्रपति लोकसभा में दो एंग्ल इंडियन सदस्यों को मनोनीत कर सकता है यदि ऐंगलोइंडियन स्वयं चुनकर न आये ऐंग्लो इंडियन वह व्यक्ति हैं जिसके माता पिता या दादा दादी यूरोपीय मूल के थे और वह व्यक्ति भारत का नागरिक है और भारत में जनमा है


5. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है




Answer is C)
कोसी नदी या कोशी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है और बिहार में भीम नगर के रास्ते से भारत प्रज्वल में दाखिल होती है।


6. निर्वाचन आयोग में कुल कितने मुख्या पदाधिकारी है




Answer is B)
इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सहित 2 और चुनाव आयुक्त होते हैं. इस प्रकार कुल 3 आयुक्त होते हैं

7. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रपति दल के रूप में मान्यता दी जाती है




Answer is C)
किसी भी दल को कम से कम चार या उससे अधिक राज्यों में राज्यीय दल की मान्यता प्राप्त हो।


8. “जय जवान ,जय किसान “ का नारा किसने दिया




Answer is A)
जय जवान जय किसान भारत का एक प्रसिद्ध नारा है। यह नारा सबसे पहले १९६५ के भारत पाक युद्ध के दौरान भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था।


9. भारत में रबर उत्पादन में राज्य है




Answer is B)
भारत के केरल राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है

10. 1908 ई.में बाल गंगाधर तिलक को गिरफ्तार करके कहा निष्कासित किया गया था




Answer is C)
बाल गंगाधर तिलक “केसरी” नामक अखबार में क्रांतिकारी गतिविधियों के बारे में लेख लिखते थे। इस कारण 1908 में उन्हें गिरफ्तार करके उन्हें 6 वर्ष के कारावास के लिए बर्मा के मांडले जेल भेजा गया था

ये जानकारियाँ भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info Quiz 4

Gyan Deep Info Quiz 4

Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की 4th क्विज Gyan Deep Info Quiz का उद्देश्य है आपको General Knowledge, Current Affairs आदि जानकारियों सेअपडेट रखना है, इसे और बेहतर बनाने के लिए आपके सुझावों का सादर स्वागत है. 
1. कुनैन नामक दवाई किस वृक्ष के छाल से बनाई जाती है?




Answer is B)
कुनैन एक क्षारीय यौगिक है जो सिनकोना की छाल में पाया जाता है.


2. कौन-सी पर्वत श्रंखला एशिया और यूरोप को अलग करती है?




Answer is B)
यूराल पर्वत श्रृंखला यूरोप और एशिया को अलग करती है। यह श्रृंखला पश्चिमी रूस के उत्तर से लेकर दक्षिण हिस्से तक फैली हुई है।


3. रोजगार गारंटी कानून (2005) में कम से कम कितने दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है?




Answer is C)
रोजगार गारंटी कानून का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोज़गार प्रदान करने के लिए हर परिवार के लिए है.

4. संविधान में संशोधन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है?




Answer is C)
संविधान के अनुच्छेद 368 में संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है


5. कोसी नदी का उदगम स्थल है?




Answer is A)
कोसी नदी या कोशी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है.


6. एलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किस शासक ने किया था?




Answer is D)
कैलास (मंदिर) संसार में अपने ढंग का अनूठा वास्तु जिसे मालखेड स्थित राष्ट्रकूट वंश के नरेश कृष्ण (प्रथम) (757-783 ई0) में निर्मित कराया था.

7. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?




Answer is A)
विश्व बैंक का मुख्यालय अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC (पूर्व में District of Colombia) में है। विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी एक अहम संस्था है और यह कई संस्थाओं का समूह है। इसीलिये इसे विश्व बैंक समूह (World Bank Group) भी कहा जाता है। वर्तमान में विश्व बैंक में 189 देश सदस्य हैं।


8.किस शासक ने ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण किया था?




Answer is B)
यह सड़क भारत की सबसे पुरानी सड़क है और इसके आधुनिक प्रारुप का निर्माण शेरशाह सूरी ने कराया था.


9. वर्ष 1854 में भारत की पहली कपास मिल की स्थापना कहा की गई थी?




Answer is D)
सूती वस्त्र उद्योग की उत्पत्ति 1818 ई. से हुई है जब पहली बार सूती कपड़ा मिल कलकत्ता के पास फोर्ट ग्लस्टर में शुरू की गई थी.

10. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) की स्थापना कब हुई थी?




Answer is B)
इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था.

Gyan Deep Info Quiz के अन्य क्विज देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Anukampa Niyukti New Order अनुकम्पा नियुक्ति नियम में संशोधन तथा अनुकम्पा नियुक्ति आवेदन का नया प्रारूप

 
Anukampa Niyukti Order में संशोधन

विभाग का नाम - मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग (GAD MP)

आदेश क्रमांक एवं दिनांक - आदेश कमांक सी-3-12/2013/1/3 भोपाल दिनांक-29 अक्टूबर 2020

विषय - शासकीय सेवक की सेवाकाल में  मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति बाबत।

संदर्भ - इस विभाग का समसंख्यक ज्ञापन दिनांक 29/ 9/ 2014

अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में नियम दिनांक 29/ 9/ 2014 में संशोधन के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन का आदेश इस प्रकार है -

विषयांतर्गत इस विभाग के संदर्भित ज्ञापन के तहत राज्य शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में एकजाई निर्देश जारी किए गए है नें निम्नानुसार सशोधित निर्देश प्रतिस्थापित किए जाते हैं -

7. अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया

7.1 अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र सलान "परिशिष्ट-एक" के स्थान पर "संशोधित परिशिष्ट-एक" प्रतिस्थापित किया जाता है, शेष यथावत ।

13. अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु अंतर्गत

13.7 अनुकंपा नियुक्ति प्राप्तकर्ता पेंशनर तो उसके द्वारा "संशोधित परिशिष्ट-एक" में दी गई जानकारी के आधार पर नियुक्ति प्राधिकारी का यह उत्तरदायित्व होगा कि, वह संबधित बैंक/ जिला कोषालय अधिकारी को नियुक्ति आदेश पृष्ठांकित करे, जिसमें उसका पी.पी.ओ., बैक खाता क्रमांक तथा मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के परिपत्र कमांक एफ-12-5/2007/नियम / चार दिनांक 19 अप्रैल. 2007 के तहत संबंधित को परिवार पेंशन पर राहत देय नहीं करने हेतु सूचित करें।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारीसंशोधन एवं संशोधितअनुकपा नियुक्ति आवेदन का प्रारूप 

Download Order in PDF.

ये जानकारियाँ भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Special Festival Advance Scheme for the Government Servants - राज्य शासन के शासकीय सेवकों के लिये विशेष त्यौहार अग्रिम योजना की जानकारी, आदेश तथा विशेष त्यौहार अग्रिम हेतु आवेदन का प्रारूप

Special Festival Advance Scheme for the Government Servants of the state government.

विभाग का नाम - वित्त विभाग मध्य प्रदेश शासन (MP Finance Department)

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक 72/382/ब-6/चार/2020 भोपाल, दिनांक 04/नवम्बर/2020

आदेश का विषय - राज्य शासन के शासकीय सेवकों के लिये विशेष त्यौहार अग्रिम योजना।

संदर्भ - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश का पत्र क्रमांक 7/ वि.स. उप.चु./2020/अनुमति/ 8671 भोपाल दिनांक 2.11.2020

MP Finance Department Order

Special Festival Advance Scheme के सम्बन्ध में वित्त विभाग मध्य प्रदेश शासन का आदेश इस प्रकार है -

कोविड-19 की आपदा के कारण प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में भी अपेक्षित सक्रियता का अभाव है। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को सक्रिय करने के लिये आवश्यक है कि उपभोक्ता खपत को बढ़ाया जावे।

अतः राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य शासन के कार्मिकों यथा - नियमित, कार्यभारित, तदर्थ, संविदा कर्मी, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी एवं राज्य शासन के शत्-प्रतिशत अनुदान से वेतन प्राप्त कर रहे कार्मिकों के लिये विशेष त्यौहार अग्रिम योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये एततदारा स्वीकृति दी जाती हैं।

विशेष त्यौहार योजना अन्तर्गत अग्रिम स्वीकृति के लिये निम्नानुसार मापदण्ड रहेंगे :

(I). पात्रता -
(अ) राज्य शासन के कार्मिकों यथा - नियमित, कार्यभारित, तदर्थ, संविदा कर्मी, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी एवं राज्य शासन के शत्-प्रतिशत् अनुदान से वेतन प्राप्त कर रहे कार्मिक।

(ब) ऐसे कार्मिक जिनकी 7वें वेतनमान में कुल मासिक उपलब्धियां (मूलवेतन + मंहगाई भत्ता) रुपये 40,000/- अथवा इससे कम है। स्थायीकर्मियों के लिये वेतन की मासिक सीमा रू 12,000/- अथवा इससे कम होगी।

(II). अधिकतम अग्रिम - राशि रुपये 10,000/- (ब्याज रहित)।

(III). अग्रिम का समायोजन - अधिकतम 10 समान किश्तों में अथवा सेवानिवृत्ति / संविदा अवधि समाप्ति की तिथि, जो भी पूर्व हो।

(IV). योजना की अवधि - दिनांक 01/11/2020 से दिनांक 31/03/2021 तक रहेगी । योजना अंतर्गत दिनांक 31/03/2021 तक ही आहरण किया जा सकेगा।

(v). व्यय शीर्ष - यह अग्रिम, उद्देश्य शीर्ष वेतन के अंतर्गत विस्तृत शीर्ष त्यौहार अग्रिम के आबंटन के विरुद्ध स्वीकृत किया जायेगा, अन्य के लिये अग्रिम का आहरण वेतन/मजदूरी अथवा अन्य व्यय शीर्ष से आहरित किया जायेगा।

(VI). पूर्व अग्रिम - यदि किसी कार्मिक के द्वारा पूर्व में प्रचलित योजना /नियम के अंतर्गत त्यौहार अग्रिम प्राप्त किया गया है तब उस अग्रिम की शेष राशि को वर्तमान स्वीकृत अग्रिम की राशि से जोडकर कुल राशि का समायोजन आगामी अधिकतम 10 किश्तों में किया जायेगा।

(VI). त्यौहार - आवेदक द्वारा आवेदन मे अंकित त्यौहार ही इस विशेष अग्रिम के लिये मान्य होगें। आवेदन का प्रारुप परिशिष्ट-1 पर संलग्न है ।

(VIII). स्वीकृतकर्ता अधिकारी - कार्यालय प्रमुख स्वीकृति के लिये अधिकृत होगें एवं अग्रिम के समायिक समायोजन का भी उत्तरदायित्व उनका होगा।

(IX). आबंटन - संबधित व्यय शीर्ष मे प्रावधान अपर्याप्त होने पर संबधित बजट नियंत्रण अधिकारी वेतन मद के प्रावधान से पुनर्विनियोजन के लिये अधिकृत होगें।

(3) प्रदेश के निगम/मंडल/सार्वजनिक उपक्रम/स्थानीय निकाय/विश्वविद्यालय /आयोग भी स्वंय की वित्तीय स्थिति के आधार पर इस योजना को अपने कार्मिकों के लिये लागू के संबंध में निर्णय लेने के लिये स्वयं सक्षम होगें।

Special Festival Advance Scheme Order

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश तथा विशेष त्यौहार अग्रिम हेतु आवेदन का प्रारूप

Download Order in PDF.

ये जानकारियां भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव