अंकुर कार्यक्रम जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान – मध्यप्रदेश शासन द्वारा अंकुर कार्यक्रम में मध्य प्रदेश राज्य के आम लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जनभागीदारी प्रतियोगिता शुरू की गई है. अंकुर कार्यक्रम में सहभागिता के लिए वायुदूत एप के माध्यम से पंजीयन किया जा सकेगा. यह जानकारी आप Gyandeepinfo.inपर देख रहे हैं. प्रतियोगिता के लिए वृक्षारोपण कार्य की फोटोग्राफ अपलोड करना तथा नियुक्त सत्यापन अधिकारी द्वारा सत्यापन कार्य के लिए वायुदूत एप का उपयोग करना है.
इसपोस्टमेंआपजानेंगे -
- अंकुर कार्यक्रम में सहभागिता के लिए पंजीयन कैसे करें?
- वायुदूत एप कैसे डाउनलोड करें?
जिलेवार चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित
Vayudoot App – वायुदूत एप वृक्षारोपण गतिविधि के लिए स्मार्ट निगरानी और नियंत्रण प्रणाली के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार के "अंकुर" कार्यक्रम की गतिविधियों के प्रबंधन के लिए MAP-IT, Dept of Science and Technology Govt of MP द्वारा विकसित किया गया एक मोबाइल एप है. यह एप आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, आपकी सुविधा के लिए Gyandeepinfo.in द्वारा 'वायुदूत एप' डाउनलोड की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.
प्रतिभागियों के लिए सामान्य निर्देश -
■ सहभागिता हेतु गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत ऐप डाउनलोड कर पंजीयन करें, वायुदूत एप डाउनलोड करने की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.
■ प्रतिभागियों द्वारा पौधरोपण कर ऐप के माध्यम से फोटो अपलोड करना होगा
■ पौधरोपण के 30 दिन बाद पौधे की नवीन फोटो ऐप पर अपलोड कर सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे
■ जिलों में वेरिफायर्स द्वारा सत्यापन कराया जायेगा
■ जिले स्तर पर कुल प्राप्त प्रविष्टियों में से कंप्यूटराइज्ड लॉटरी द्वारा विजेताओं का चयन
■ चयनित विजेताओं की सूची वायुदूत ऐप में अपलोड की जायेगी
Google Play Store से Vayudoot App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें