RSK New Order - नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2021 से DigiLEp. Radio, Doordarshan आदि के माध्यम से होगी पढाई.
विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश.
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र./पा.पु/राशिके/2021 / 641 भोपाल, दिनांक 31/03/2021
आदेश का विषय - अप्रैल-2021 में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन ।
नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र के नए निर्देश इस प्रकार है -
म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक एफ44-4/2020/20-2 भोपाल दिनांक 30 मार्च 2021 के आदेश द्वारा कोरोना वायरस संकमण की रोकथाम हेतु प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालय 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सत्र 2020-21 में कोविड-19 के कारण कक्षा 1 से 8 के विद्यालयों का नियमित संचालन नहीं हो सका है। इस कारण संपूर्ण सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों को रेडियो स्कूल, DigiLEP, दूरदर्शन के माध्यम से आयोजित करके शिक्षण प्रक्रिया जारी रखी गयी है। संपूर्ण सत्र को “हमारा घर-हमारा विद्यालय" की अवधारणा पर पालकों एवं शिक्षकों के सहयोग से शिक्षण प्रक्रिया सुचारू रखने के प्रयास किए गए है ।
नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होना है। अतः इसी क्रम में शिक्षण व्यवस्था निरंतर करने हेतु निम्नानुसार शिक्षण गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं-
A) रेडियो स्कूल समय- प्रातः 10:00 से 11:00 एवं सायं 5:00 से 5:30
- कक्षा 1 एवं 2 के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित हिन्दी, गणित, अंग्रेजी विषयों में रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है।
- कक्षा 3 से 8 के लिए दक्षता उन्नयन गतिविधियाँ तथा Juyful Learning पाठ्य सामग्री DigiLEP के माध्यम से पूर्ववत दी जा रही हैं।
- कक्षा 1 से 8 के लिए सायंकालीन प्रसारण में खेल/योग/कला/म्यूजिक/यातायात नियम जैसे कार्यक्रम रेडियो के माध्यम से नियमित प्रसारित किए जाएंगे।
B) DigiLEP - समय- प्रातः 9:00 बजे से. 10:00 बजे तक.
DigiLEP (Digital Learning Enhancement Programme) अंतर्गत कक्षा 1, 2 पाठ्यपुस्तक आधारित वीडियो तथा कक्षा 3 से 8 के लिए दक्षता उन्नयन गतिविधि आधारित वीडियो प्रतिदिन Whatsaap ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों/पालकों/विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे तथा शिक्षकों के द्वारा उन वीडियो पर क्विज, प्रश्न आदि से सीखे गए का मूल्यांकन किया जाएगा। अतः यह आवश्यक है कि शिक्षक लगातार DigiLEP के वीडियोज को स्वयं देखें एवं बच्चों को वीडियो के माध्यम से सीखने के लिए प्रेरित करें।
C) दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रम - समय- प्रातः 12:00 से दोपहर 01:30 (राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश के आदेश क्र./पा.पु/राशिके/2021 / CC / 35 भोपाल दिनांक 31/01/2021 अनुसार संशोधित समय) कक्षा 6 से 8 के लिए दूरदर्शन पर विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान में विषय आधारित शिक्षण 25-25 मिनिट का किया जा रहा है। जिसके लिए समय सारणी Digil.EP के माध्यम से सभी जिलों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिसे सभी विधार्थियों एवं पालकों तक पहुँचाने की व्यवस्था जिला स्तर से सुनिश्चित की जाए।
उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तर पर 1 अप्रैल 2021 से शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रारंभ करने हेतु समुचित निर्देश जारी करके शिक्षण प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए आवश्यक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
नवीनशिक्षा सत्र 2021-22 के सम्बन्ध में RSK Order
Download RSK Order in PDF.
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए