Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Primary और Middle Schools में होगा SMC का गठन RSK Order

Primary और Middle Schools में होगा School Management Committee   का गठन RSK Order

Primary और Middle Schools में होगा School Management Committee   का गठन RSK Order

प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में होगा स्कूल मेनेजमेंट कमिटी का गठन

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / राशिके / मीडिया / 2021/4685 भोपाल, दिनांक- 31/08/2021

आदेश का विषय - शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त समस्त प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबंधन समिति का गठन किये जाने संबंधी.

संदर्भ:- राशिके का पत्र क्रमांक, राशिके/ मीडिया आरटीई /2019/6474 भोपाल, दिनांक 14/10/2019

आदेश का विवरण - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शाला प्रबन्धन समिति के गठन के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गए हैं. प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दो वर्ष के लिए शाला प्रनाम्धन समिति (School Management Committee) का गठन किया जाता है. शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के लिए शाला प्रबन्धन समिति का गठन दिनांक 09 सितम्बर 2021 को किया जाना है. विस्तृत दिशा निर्देश के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश आगे दिया जा रहा है. आदेश को आप आगे दी जा रही लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

School Management Committee  गठन सम्बन्धी राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) आदेश दिनांक 31/08/2021

Download Order in PDF
 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

The Academic Session 2020-21 शैक्षणिक सत्र 2हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक / राशिके / आरटीई / 2021 प्रति, 21/4621

आदेश का विषय - Regarding the online free admission process in non-grant recognized non-government schools under the Right to Education Act for the academic session 2020-21 शैक्षणिक सत्र 2हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में।

सन्दर्भ - निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1) (ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के free admission process को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में उक्त प्रवेश की प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन उपरांत सत्र 2021-22 हेतु सीटों का आवंटन प्रथम चरण द्वतीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जा चुका है।

2- Due to Covid 19 इस प्रावधान के तहत सत्र 2020-21 के प्रवेश नहीं हो पाये थे परन्तु इस प्रावधान के तहत जो बच्चे आयु अनुरूप सत्र 2020-21 हेतु पात्रता रखते थे ऐसे पात्र बच्चों को इस योजना का लाभ हो सके इसको ध्यान में रखते हुये जिन आवेदको हेतु सत्र 2020-21 की निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। सत्र 2020-21 हेतु आवेदक की आयु की गणना दिनांक 16 जून 2020 की स्थिति से की जायेगी।

सत्र 2020-21 के लिए आवेदन करने की स्थिति में आवेदक / अभिभावक को यह स्पष्ट अवगत कराया। जाये कि सत्र 2020-21 में बच्चे को आवंटित कक्षा नोशनल (Notional) होगी अर्थात प्रवेशित बच्चा वास्तविक रूप से सत्र 2021-22 में प्रवेश की अगली कक्षा में पढ़ेगा एवं वास्तविक कक्षा की फीस प्रतिपूर्ति ही संबंधित अशासकीय स्कूल की पात्रता होगी।

3 सत्र 2020-21 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिये वह आवेदक पात्र नहीं होगा जिसने सत्र 2021-22 की ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवंटित स्कूल में प्रवेश ले लिया है।

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

National Achievement Survey 2021 - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी कराने हेतु प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का राज्य स्तर से एडुसेट के माध्यम विषयवार उन्मुखीकरण विषयक

National Achievement Survey 2021

National Achievement Survey 2021राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी कराने हेतु प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का राज्य स्तर से एडुसेट के माध्यम विषयवार उन्मुखीकरण विषयक।

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र ,पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक -  रा.शि.के. / मूल्यांकन / NAS / 2021 / 4550  24/8/2021

आदेश का विषय - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी कराने हेतु प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का राज्य स्तर से एडुसेट के माध्यम विषयवार उन्मुखीकरण विषयक।

सन्दर्भ - 1. राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. 4137, दिनांक 09.8.2021

             2. राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. 4381, दिनांक 17.8.2021

             3. राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. 4514, दिनांक 23.8.2021

आदेश का विवरण विषयांतर्गत राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे NAS 2021 की तैयारी हेतु अभ्यास प्रश्नबैंक भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त उपलब्धि सर्वे में छात्र-छात्राओं से पूछे जाने वाले प्रश्न उनकी उच्चस्तरीय क्षमताओं जैसे कि विश्लेषण, तार्किक चिंतन और अवधारणात्मक स्पष्टता को जांचने की प्रकृति के होते हैं, इस प्रकार के प्रश्नों पर शिक्षकों की स्पष्ट समझ बनाने की भी आवश्यकता है।

उक्त उद्देश्य के दृष्टिगत NAS 2021 तैयारी हेतु राज्य स्तर से राज्य शिक्षा केन्द्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा निम्नांकित समय-सारिणी अनुसार शिक्षकों का विषयवार उन्मुखीकरण कराने का निर्णय लिया गया है निम्नलिखित तालिका में अंकित समय-सारणी अनुसार विषयवार उन्मुखीकरण राज्य शिक्षा केन्द्र के एडुसेट स्टुडियो के माध्यम से किया जा रहा हैं

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी कराने आदेश


ये जानकारियां भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

B.Ed. Admisssion Rules RSK Madhya Pradesh - राज्य शिक्षा केन्द्र बी.एड.प्रवेश नियम 2021-22

B.Ed. Admisssion Rules RSK Madhya Pradesh

B.Ed. Admisssion Rules RSK Madhya Pradesh- राज्य शिक्षा केन्द्र बी.एड.प्रवेश नियम 2021-22 

Departmental B.Ed. for Teachers in M.P. Govt. B.Ed. College

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में B.Ed. में प्रवेश सम्बन्धी नियम जारी किये

विभाग / कार्यालय का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/राशिके/शिशि/2020/1391 भोपाल दिनांक 13/08/2021

आदेश का विषय – शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों (02 IASEs, 07 CTEs) में सत्र 2021-22 हेतु प्रवेश प्रक्रिया का निर्धारण.

आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश द्वारा इस आदेश के माध्यम से सत्र 2021-22 में शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय / प्रगट शैक्षिक अध्ययन संस्थान में संचालित B.Ed. Course में प्रवेश के सम्बन्ध में नियम जारी किये. आदेश में महाविद्यालयवार सीट्स का विवरण, विभागीय अभ्यर्थियों एवं गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश हेतु पात्रता, B.Ed. हेतु आवेदन की प्रक्रिया, सीट आवंटन, महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया, शुल्क आदि का विवरण दिया गया है.

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी B.Ed. Admisssion Rules Order


Gyandeep Info पर ये भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

कोरोना से मृत शिक्षकों के परिवार- बच्चों के लिए Vodafone Ration and Scholarship Scheme

कोरोना से मृत शिक्षकों के परिवार- बच्चों के लिए Vodafone Ration and Scholarship Scheme

कोरोना से मृत शिक्षकों के परिवार- बच्चों के लिए Vodafone Ration and Scholarship Scheme

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक / राशिके / शिप्रशि. (पार्टनरशिप) / 2021 / 3870 भोपाल दिनांक 22/07/2021

आदेश का विषय - कोविड-19 के दौरान ऐसे शिक्षक जिनकी मृत्यु हो गई हैं संस्था द्वारा सूखा राशन एवं उनके अध्ययनरत बच्चों को स्कालरशिप प्रदान करने हेतु शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने विषयक.

आदेश का विवरण - आदेश द्वारा राज्य शिक्षा द्वारा आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश को लिखे इस पत्र में आईपीई ग्लोबल सीकेडी संस्था द्वारा वोडाफोन के सहयोग से कोरोना से मृत शिक्षकों के परिवार को सूखा राशन एवं उनके अध्ययनरत बच्चों को स्कालरशिप योजना हेतु कोविड-19 से मृत शिक्षकों के परिवार की जानकारी चाही गई है.

RSK द्वारा जारी आदेश -

 

 ये भी देखिये

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

D.L.Ed. Internship Session 2021-22 of second year trainees - डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप सत्र 2021-22 हेतु निर्देश

D.L.Ed. Internship Session 2021-22 of second year trainees - डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप सत्र 2021-22 हेतु निर्देश

D.L.Ed. Internship Session 2021-22 of second year trainees - डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप सत्र 2021-22 हेतु निर्देश

विभाग / कार्यालय का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / राशिके /शिशि / 2020 / 1113 भोपाल दिनांक 16/07/2021

आदेश का विषय – डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षनार्थियों की इंटर्नशीप सत्र 2021-22 हेतु निर्देश.

सन्दर्भ – 1- माशिम की विज्ञप्ति क्रमांक / 1921/ विदयोचित / 2019 भोपाल दिनांक 11-01-2021

              2- रा.शि.के. पत्र क्रमांक 894 भोपाल दिनांक 24-04-2019

आदेश का विवरण - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षनार्थियों की इंटर्नशीप सत्र 2021-22 हेतु निर्धारित 80 प्रतिशत दिवसों में शासकीय शालाओं एवं शासकीय शालाओं के समुदाय के साथ इंटर्नशीप कार्यक्रम सम्पादित किया जाना है. कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण इंटर्नशीप कार्यक्रम सम्बन्धी नए दिशानिर्देश जारी किये हैं.

साथ ही राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षनार्थियों द्वारा इंटर्नशिप सत्र 2021-22 में की जाने वाली अकादमिक गतिविधियों की सूची भी जारी की गई है.

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश

Gyandeepinfo

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Assistant Warden Appointment in Residential Hostels - आवासीय छात्रावास में सहायक वार्डन के पद पर सहायक शिक्षक / प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र का आदेश दिनांक 11/06/2021

सहायक वार्डन पद हेतु योग्यता     सहायक वार्डन के पद पर चयन की प्रक्रिया     चयनित सहायक वार्डन की पदस्थापना एवं वेतन व्यवस्था     सहायक वार्डन के दायित्व

आवासीय छात्रावास में सहायक वार्डन के पद पर सहायक शिक्षक / प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र का आदेश दिनांक 11/06/2021

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / राशिके / ईएण्डआर / एम / 2021/3163 भोपाल, दिनांक 11/06/2021

आदेश का विषय - समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बालिका छात्रावास एवं नवीन बालक आवासीय छात्रावास में सहायक वार्डन के पद पर सहायक शिक्षक / प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में।

आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातिय कार्य विभाग में कार्यरत सहायक शिक्षक / प्राथमिक शिक्षक के माध्यम से समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बालिका छात्रावास एवं नवीन बालक आवासीय छात्रावास में सहायक वार्डन के पद पर सहायक शिक्षक / प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए, आदेश में निम्न के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं -

  • सहायक वार्डन पद हेतु योग्यता
  • सहायक वार्डन के पद पर चयन की प्रक्रिया
  • चयनित सहायक वार्डन की पदस्थापना एवं वेतन व्यवस्था
  • सहायक वार्डन के दायित्व

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश

Download RSK Order in PDF.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

RSK Order for Students Mapping

RSK Order for Students Mapping  शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रों के नामांकन एवं मेपिंग के संबंध में दिशा निर्देश दिनांक 11/06/2021

RSK Order for Students Mapping

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रों के नामांकन एवं मेपिंग के संबंध में दिशा निर्देश दिनांक 11/06/2021

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / राशिके / ईएण्डआर / 2021 / 3173 भोपाल दिनांक 11/06/2021

आदेश का विषय - शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रों के नामांकन एवं मेपिंग के संबंध में।

संदर्भ - म०प्र० शासन स्कूल शिक्षा विभाग का पत्र क्र. 507 / एफ 44-4 / 2020 / 20-2 भोपाल दिनांक 13/4/2021

आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केंद्र (RSK), द्वारा सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से 11 तक अध्ययनरत छात्र / छात्राओं का नामांकन तथा मैपिंग का कार्य 30 जून 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शासन के प्रावधान एवं पात्रता अनुसार बालक / बालिकाओं को प्रवेश, छात्रावास की मेपिंग, शाला से बाहर बच्चों का चिन्हांकन एवं उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में वापस लाना, अकादमिक कार्य आदि के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए गए हैं.

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश

Download Order in PDF.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Class 1 to 8 HGHV program activities RSK Order – कक्षा 1 से 8 के लिए सत्र 2021-22 में हमारा घर हमारा विद्यालय गतिविधियाँ 15 जून से

Class 1 to 8 HGHV program activities RSK Order – कक्षा 1 से 8 के लिए सत्र 2021-22 में हमारा घर हमारा विद्यालय गतिविधियाँ 15 जून से

Class 1 to 8 HGHV program activities RSK Order – कक्षा 1 से 8 के लिए सत्र 2021-22 में हमारा घर हमारा विद्यालय गतिविधियाँ 15 जून से

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश, पुस्तक भवन, बी-विंग अरेरा हिल्स भोपाल-462011

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र. / राशिके / पापु / शै. उ. / 2021/1363 भोपाल, दिनांक 11/ 06/2021

आदेश का विषय - हमारा घर हमारा विद्यालय के अन्तर्गत प्रयास अभ्यास पुस्तिका का मुद्रण एवं 15 जुलाई के पूर्व सामग्री बच्चों को उपलब्ध कराने विषयक।

आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम गतिविधियों के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये. RSK के नए निर्देश के अनुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 में जब तक स्थितियां सामान्य हो जाती तब तक विद्यार्थियों के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय गतिविधियों का सञ्चालन पूर्व सत्र के समान जारी रखा जाएगा.

हमारा घर हमारा विद्यालय अंतर्गत दिनांक 15 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 तक आओ सीखें कार्क्रम तथा 15 जुलाई से 15 अगस्त 2021 ‘हमारा घर हमारा विद्यालय प्रयास अभ्यास पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. साथ ही शिक्षकों तथा अभिभावकों के सहयोग से अन्य HGHV गतिविधियाँ भी संचालित की जाएगी.

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देश

Gyandeep
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

RSK New Order - नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2021 से DigiLEp. Radio, Doordarshan आदि के माध्यम से होगी पढाई.


RSK New Order - नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2021 से DigiLEp. Radio, Doordarshan आदि के माध्यम से होगी पढाई.

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र./पा.पु/राशिके/2021 / 641 भोपाल, दिनांक 31/03/2021

आदेश का विषय - अप्रैल-2021 में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन ।

नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र के नए निर्देश इस प्रकार है -

म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक एफ44-4/2020/20-2 भोपाल दिनांक 30 मार्च 2021 के आदेश द्वारा कोरोना वायरस संकमण की रोकथाम हेतु प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालय 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सत्र 2020-21 में कोविड-19 के कारण कक्षा 1 से 8 के विद्यालयों का नियमित संचालन नहीं हो सका है। इस कारण संपूर्ण सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों को रेडियो स्कूल, DigiLEP, दूरदर्शन के माध्यम से आयोजित करके शिक्षण प्रक्रिया जारी रखी गयी है। संपूर्ण सत्र को “हमारा घर-हमारा विद्यालय" की अवधारणा पर पालकों एवं शिक्षकों के सहयोग से शिक्षण प्रक्रिया सुचारू रखने के प्रयास किए गए है ।

नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होना है। अतः इसी क्रम में शिक्षण व्यवस्था निरंतर करने हेतु निम्नानुसार शिक्षण गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं-

A) रेडियो स्कूल समय- प्रातः 10:00 से 11:00 एवं सायं 5:00 से 5:30

  1. कक्षा 1 एवं 2 के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित हिन्दी, गणित, अंग्रेजी विषयों में रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है।
  2. कक्षा 3 से 8 के लिए दक्षता उन्नयन गतिविधियाँ तथा Juyful Learning पाठ्य सामग्री DigiLEP के माध्यम से पूर्ववत दी जा रही हैं।
  3. कक्षा 1 से 8 के लिए सायंकालीन प्रसारण में खेल/योग/कला/म्यूजिक/यातायात नियम जैसे कार्यक्रम रेडियो के माध्यम से नियमित प्रसारित किए जाएंगे।

B) DigiLEP - समय- प्रातः 9:00 बजे से. 10:00 बजे तक.

DigiLEP (Digital Learning Enhancement Programme) अंतर्गत कक्षा 1, 2 पाठ्यपुस्तक आधारित वीडियो तथा कक्षा 3 से 8 के लिए दक्षता उन्नयन गतिविधि आधारित वीडियो प्रतिदिन Whatsaap ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों/पालकों/विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे तथा शिक्षकों के द्वारा उन वीडियो पर क्विज, प्रश्न आदि से सीखे गए का मूल्यांकन किया जाएगा। अतः यह आवश्यक है कि शिक्षक लगातार DigiLEP के वीडियोज को स्वयं देखें एवं बच्चों को वीडियो के माध्यम से सीखने के लिए प्रेरित करें।

C) दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रम - समय- प्रातः 12:00 से दोपहर 01:30 (राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश के आदेश क्र./पा.पु/राशिके/2021 / CC / 35 भोपाल दिनांक 31/01/2021 अनुसार संशोधित समय) कक्षा 6 से 8 के लिए दूरदर्शन पर विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान में विषय आधारित शिक्षण 25-25 मिनिट का किया जा रहा है। जिसके लिए समय सारणी Digil.EP के माध्यम से सभी जिलों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिसे सभी विधार्थियों एवं पालकों तक पहुँचाने की व्यवस्था जिला स्तर से सुनिश्चित की जाए।

उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तर पर 1 अप्रैल 2021 से शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रारंभ करने हेतु समुचित निर्देश जारी करके शिक्षण प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए आवश्यक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

नवीनशिक्षा सत्र 2021-22 के सम्बन्ध में RSK Order 

Download RSK Order in PDF.


WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

IIM Indore द्वारा निर्मित Teachers Training Module : DIKSHA App के माध्यम से होगा कक्षा 1 से 12 के शिक्षकों का प्रशिक्षण


IIM Indore द्वारा निर्मित Teachers Training Module के माध्यम से होगा कक्षा 1 से 12 के शिक्षकों का प्रशिक्षण  

विभाग कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश.

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश  कमांक/ राशिके / शिप्रशि. / 2021 / 536 भोपाल, दिनांक 30/01/2021

आदेश का विषय- IIM Indore द्वारा निर्मित तनाव प्रबंधन (Stress Management), स्व-प्रबंधन (Self-Management), समय प्रबंधन (Time Management) पर Online YouTube के माध्यम से माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा किये जाने वाले माड्यूल एवं वीडिओ लांचिग कार्यक्रम में सहभागिता विषयक।

आदेश का विवरण – RSK द्वारा तनाव प्रबंधन (Stress Management), स्व-प्रबंधन (Self-Management), समय प्रबंधन (Time Management) पर IIM Indore के द्वारा तैयार किए गए ट्रेनिंग माड्यूल का लांचिंग कार्यक्रम दिनांक 01/02/2021 को रखा गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारीयों, प्राचार्यों एवं शिक्षकों का यह प्रशिक्षण DIKSHA Portal के माध्यम से होगा. कार्यक्रम लांचिंग का प्रसारण यू-ट्यूब पर किया जा रहा है.  

Teachers Traning Module लोकार्पण कार्यक्रम का live YouTube प्रसारण (01 फरवरी 2021, प्रातः 11 बजे) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

RSK द्वारा जारी आदेश 

Download Order in PDF.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

NISHTHA Online Teachers Training Link – NCERT द्वारा निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के सभी कोर्स की Link दिनांक 20 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक पुनः ओपन, कोर्स 1 से 18 की लिंक.


NISHTHA Online Teachers Training – NCERT द्वारा निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के सभी कोर्स की लिंक दिनांक 20 जनवरी से  15
फरवरी 2021 पुनः ओपन की जाएगी, कोर्स 1 से 18 की लिंक.

विभाग का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश कमांक/ राशिके/ शिप्रशि./ 2021/ 241भोपाल, दिनांक  12/01/2021

आदेश का विषयः- निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण में शेष रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण के संबंध में ।

आदेश का विवरण - विषयांतर्गत संदर्भित पत्रों के अनुक्रम में लेख है कि निष्ठा कार्यकरम अंतर्गत समस्त शिक्षकों का ऑनलाईन प्रशिक्षण 18 माड्यूल पर प्रदान किये जाने के निर्देश थे। 1 से 15 माड्यूल की समय सीमा पूर्ण हो चुकी है तथा 16-18 मॉड्यूल वर्तमान में ऑनलाईन संचालित है। उक्त माड्यूल पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है। कतिपय कारणोंवश कुछ शिक्षक निष्ठा के विभिन्न मॉड्यूल को नहीं कर सके हैं। ऐसे शिक्षकों हेतु एनसीईआरटी (NCERT) दिल्ली द्वारा पुनः 20 जनवरी से निष्ठा कार्यकम के समस्त प्रशिक्षण मॉड्यूल (1 से 18) ओपन किये जायेंगे, जिसके माध्यम से: जिलों में शिक्षक शेष रह गये कोर्स को पूर्ण कर सकेंगे । इस हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 21 जनवरी को ऑनलाईन निष्ठा प्रशिक्षण हेतु सभी माड्यूल (1 से 18) की लिंक प्रेषित की जायेगी जिसे शिक्षक अपने दीक्षा पोर्टल के माध्यम से एसएसओ से लॉगिन कर कोर्स पूर्ण कर सकेंगे.

NISHTHA Training Module  1 – 18 Link – Gyandeep Info द्वारा आपकी सुविधा के लिए निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 1 से 18 की लिंक नीचे दी जा रही है, जिसके माध्यम से आप NCERT दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण माड्यूल पुनः ओपन करने पर दिनांक 20 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक शिक्षक शेष रहे कोर्स को पूर्ण कर पाएंगे. लिंक पर क्लिक करने पर आने वाले आप्शन में DIKSHA App का चयन कीजिए.

  1. NISHTHA Training Module1 –पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा MP
  2. NISHTHA Training Module 2 : MP_स्वस्थ विद्यालयी परिवेश निर्मित करने के लिए व्यक्तिगत-सामाजिक योग्यता विकसित करना
  3. NISHTHA Training Module 3 – MP विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण
  4. NISHTHA Training Module 4. MP शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में जेंडर आयामों की प्रासंगिकता
  5. NISHTHA Training Module 5. MP शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में आई.सी.टी. (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) का समन्वय
  6. NISHTHA Training Module 6. MP कला समेकित शिक्षा
  7. NISHTHA Training Module 7 – MP विद्यालय आधारित आकलन (School Based Assessment)
  8. NISHTHA Training Module 8- MP पर्यावरण अध्ययन का शिक्षाशास्त्र (Pedagogy of Environmental Studies)
  9. NISHTHA Training Module 9- MP गणित का शिक्षाशास्त्र (Pedagogy of Mathematics)
  10. NISHTHA Training Module 10. MP सामाजिक विज्ञान का शिक्षणशास्त्र
  11. NISHTHA Training Module 11. MP भाषा शिक्षण शास्त्र
  12. NISHTHA Training Module 12. MP विज्ञान का शिक्षाशास्त्र
  13. NISHTHA Training Module 13 - MP विद्यालय नेतृत्व-संकल्पना और अनुप्रयोग
  14. NISHTHA Training Module 14 – MP विद्यालयी शिक्षा में नयी पहलें
  15. NISHTHA Training Module 15 – MP पूर्व-प्राथमिक शिक्षा
  16. NISHTHA Training Module 16 - MP_मापदंड-पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा
  17. NISHTHA Training Module 17 - MP_कोविड-19 परिदृश्य: विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियों का समाधान
  18. NISHTHA Training Module 18 - MP_अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पाक्सो अधिनियम 2012

ये जानकारियां भी देखिए -



WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

NTSE EXAM Model Answer Key – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा की आदर्श उत्तर तालिका Education Portal MP पर Upload

https://www.gyandeepinfo.in/2020/12/ntse-exam-model-answer-key-rsk.html

NTSE EXAM Model Answer Key – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा की आदर्श उत्तर तालिका Education Portal MP पर Upload

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा दिनांक 13/12/2020 की Answer Key (आदर्श उत्तर) जारी

विभाग का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश.

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक/राशिके/NTSE-NMMS/2020/1774 भोपाल, दिनांक 18/12/2020

आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केंन्द्र (RSK) द्वारा दिनांक 13 दिसम्बर, 2020 को आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा (NTSE-EXAM) की आदर्श उत्तर तालिका (Model Answer Key) जारी किया गया है. NTSE-EXAM Model Answer Key को Education Portal MP पर Upload किया गया है. आदर्श उत्तर तालिका के साथ ही आदर्श उत्तरों पर आपत्ति हेतु अभ्यावेदन का प्रारूप भी जारी किया गया है.

NTSE-EXAM Model Answer Key एवं Model Answer पर आपत्ति हेतु अभ्यावेदन का प्रारूप

Download NTSE-EXAM Model Answer Key in PDF. 

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Pratibha Parva / Annual Exam Nirdesh - RSK Order :अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21


RSK Order : Pratibha Parva And Annual Evaluation - अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21

विभाग का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्र./रा.शि.के./मूल्यांकन/2020/1831 भोपाल, दिनांक – 18/12/2020

आदेश का विषय – शासकीय शालाओं में कक्षा 1 से 8 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21

विवरण – राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु शासकीय शालाओं में कक्षा 1 से 8 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन सम्बन्धी प्रशासकीय निर्देश जारी किए. आदेश के प्रमुख बिन्दू इस प्रकार है –

  1. शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रदेश में कोविड-19 वायरस की परिस्थितियों में सीखने-सिखाने की प्रक्रियाएं.
  2. कक्षा 1 व 2 में मूल्यांकन वर्कशीट
  3. कक्षा 3 से 8 में आकलन वर्कशीट का स्वरूप
  4. वर्कशीट को बच्चे द्वारा पूर्ण करने की प्रक्रिया एवं शिक्षकों द्वारा मानीटरिंग
  5. कक्षा 1 से 8 में अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन की संरचना
  6. परीक्षाफल का निर्धारण, कक्षोंन्नति व प्रगति पत्रक में ग्रेड भरना
  7. वर्कशीट व अन्य मूल्यांकन सामग्री का मुद्रण
  8. वर्कशीट की विभिन्न स्तर पर उपलब्धता व जमा करना
  9. कक्षोंन्नति व प्रगति पत्रक का वितरण
  10. Eucation Portal पर प्रतिभा पर्व एवं वार्षिक परिणामों की डाटा एंट्री कराना
  11. बजट प्रावधान
  12. कोविड संक्रमण सुरक्षा मापदंडों का पालन

आदेश के साथ अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21 गतिविधि केलेंडर तथा राज्य स्तर से डीपीसी को उपलब्ध कराई जाने वाली वर्कशीट की सूची भी संलग्न जारी की गई है.

RSK द्वारा जारी आदेश (आदेश को pdf में डाउनलोड की लिंक पीडीएफ के नीचे दी गई है)

Download Circular in PDF. 

Gyan Deep Info पर ये जानकारियाँ भी देखिए -

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

MP Education – ‘नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21’ प्रदेश के समस्त विद्यालयों, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों व शासकीय कार्यालयों में होंगे आयोजन


MP Education – ‘नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21’ प्रदेश के समस्त विद्यालयों, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों व शासकीय कार्यालयों में होंगे आयोजन, इस अभियान की शुरुआत 26 नवम्बर 2020 से होगी. 26 नवम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा.

विभाग का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश.

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक / पा.पु./2020/1666 भोपाल दिनांक 17/11/2020
विषय - नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21

विवरण - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश अनुसार भारतीय संविधान में निहित संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दृष्टि से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सर्कार द्वारा ‘नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21’ प्रारंभ किया गया है. इस अभियान को प्रभावी व परिणाम मूलक बनाने के लिए प्रदेश के समस्त विद्यालयों, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों व शासकीय कार्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.

RSK द्वारा निर्देश के साथ नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21 गतिविधि केलेंडर भी जारी किया गया है, जिसमें 26 नवम्बर, 2020 से माह अप्रैल 2021 तक के लिए निम्न गतिविधियाँ दी गई है –

1. शपथ लेना – 26 नवम्बर, 2020
2. प्रस्तावना वाचन – नवम्बर, 2020 से मार्च 2021
3. संविधान दिवस - नवम्बर, 2020 से मार्च 2021
4. साहित्यिक उत्सव – जनवरी से मार्च 2021
5. बनावटी संसद (ऑनलाइन) – दिसम्बर 2020
6. नागरिकों के दायित्व - नवम्बर, 2020 से अप्रैल 2021
7. डॉ. अम्बेडकर जयंती का आयोजन – 14 अप्रैल 2021
8. विषय विशेषज्ञों का आमंत्रण - नवम्बर, 2020 से अप्रैल 2021

नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21 के सम्बन्ध में निर्देश तथा गतिविधि केलेंडर 

Download Circular in pdf

ये जानकारियाँ भी देखिए -

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

National Talent Search Examination - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा (NTSE) 2021-22 के सम्बन्ध में RSK द्वारा जारी Order

NTSE - National Talent Search Examination
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा (NTSE) 2021-22

National Talent Search Examination 2021-22

1. विभाग का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), भोपाल मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक / रा.शि.के. / NTSE-NMMS / 2021 / 1900 भोपाल दिनांक 13/10/2021 

2. विभाग / कार्यालय का नाम - स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्, म.प्र., राज्य शिक्षाकेन्द्र (RSK) मध्यप्रदेश.


आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक / रा.शि.के. / NTSE-NMMS / 2021 / 1898 भोपाल दिनांक 13/10/2021

विषय – राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा सत्र 2020-21 के आयोजन के सम्बन्ध में

विवरण – राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, परीक्षा की तिथि,  NTSE प्रथम चयन परीक्षा के लिए पात्रता, NTSE Exam प्रश्न पत्र का विवरण [मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) एवं शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT)], NTSE परीक्षा पाठ्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन की जानकारी आदि की जानकारी दी गई है. 

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2021-22 महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • NTSE Exam Online आवेदन प्रारंभ तिथि - 21/10/2021 
  • NTSE Exam ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30/11/2021 
  • NTSE Exam Date - 16/01/2022 (Sunday)
  • NTSE Exam Fees - निःशुल्क

NTSE Application Form Hard Copy

आदेश के साथ ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी का प्रारूप भी संलग्न है, Gyandeepinfo.in द्वारा आपकी सुविधा के लिए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अलग से भी दी जा रही है, जिसे आप नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं –

NTSE Exam 2021-22 के सम्बन्ध में RSK द्वारा जारी आदेश -

 

RSK द्वारा जारी Order pdf में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

दीक्षा पोर्टल पर CM RISE अंतर्गत भारत शासन के निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्बन्धी निर्देश एवं संशोधित Time Table

 

दीक्षा पोर्टल पर CM RISE अंतर्गत भारत शासन के निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्बन्धी निर्देश एवं संशोधित समय सारणी

विभाग – राज्य शिक्षा केंद्र (RSK), स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक / रा.शि.के. / शि.प्रशि. / 2020 / 4315 भोपाल दिनांक 26/09/2020

विवरण – मध्य प्रदेश की शासकीय शालाओं के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए NCERT द्वारा निर्धारित NISHTHA प्रशिक्षण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश एवं समय सारणी. दिशा निर्देश में शामिल है निष्ठा कार्यक्रम के उद्देश्य, निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल का विवरण, निष्ठा प्रशिक्षण का क्रियान्वयन, DPC एवं DIET प्राचार्य के दायित्व और काप्रशिक्षण कार्यक्रम की समय सारणी शामिल है. 

Gyan Deep Info द्वारा आगे NISHTHA प्रशिक्षण से सम्बन्धित pdf दी जा रही है, pdf को आप बिना डाउनलोड किये पढ़ सकते हैं यदि आप आर्डर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड लिंक भी नीचे दी गई है.

NISHTHA शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में RSK द्वारा जारी दिशा निर्देश

Download RSK सर्कुलर   

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव