Adhyapak Samavrg Anugrah Rashi Sambandhi Order
Adhyapak Samavarg के दिवंगत कर्मचारी के परिवारों को अनुग्रह राशि समय पर भुगतान के सम्बन्ध में DPI निर्देश
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/स्था-1/सत/डी/182/ छतरपुर / 2021 / 252 भोपाल, दिनांक 09-03-2021
आदेश का विषय - अध्यापक संवर्ग के दिवंगत कर्मचारी के आश्रित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि का भुगतान के संबंध में
आदेश का विवरण – DPI द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को संबोधित इस पत्र में अध्यापक संवर्ग के दिवंगत कर्मचारी के आश्रित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि भुगतान में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए हैं कि किसी भी कर्मचारी की मृत्यु की सूचना कार्यालय को प्राप्त होती है तो उसी दिन तत्काल संबंधित आश्रित परिवार को अनुग्रह राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित करे। इस सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें