MP Board HS & HSS Practical Exam Order – हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी प्रायोगिक परीक्षा के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा जारी आदेश
विभाग का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (MPBSE)
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / गोपनीय-समन्वय / 1509 / 2021 भोपाल दिनांक 05/03/2021
आदेश का विवरण – MP Board Exam 2021 प्रायोगिक परीक्षा के सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य्रदेश द्वारा जारी आदेश में वर्ष 2021 हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित (Regular) एवं स्वाध्यायी (Private) परीक्षार्थियों की वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा की तिथियाँ तथा प्रायोगिक परीक्षा 2021 सम्बन्धी निर्देश दिए गए है. Regular Students की Practical Exam उनकी अध्ययनरत संस्था में तथा Private Students की Practical Exam परीक्षा केन्द्र पर होगी.
MPBSE द्वारा प्रायोगिक परीक्षा 2021 के सम्बन्ध में जारी आदेश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें