अध्यापक संवर्ग (Adhyapak Samvarg) को 7 वे वेतनमान (7th Pay) के एरियर (arrears )के भुगतान के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश
विभाग / कार्यालय का नाम – संचालनालय, लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – क्रमांक / बजट / 2020-21 / 797 भोपाल दिनांक 12 फरवरी, 2021
आदेश का विषय – शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को 7 वें वेतनमान के एरियर राशि के भुगतान के सम्बन्ध में.
सन्दर्भ – मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमण / वि,स.प्र. / 2020-21 / 676-677 भोपाल दिनांक 05 फरवरी 2021
आदेश का विवरण – अध्यापक संवर्ग (Adhyapak Samvarg) को 7 वे वेतनमान (7th Pay) के एरियर के भुगतान के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपरोक्त आदेश अनुसार शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को 7 वें वेतनमान का भुगतान 01.10.2019 अक्तूबर पेड नवम्बर 2019 से नकद तथा दिनांक 01/07/2018 से 30/09/2019 तक की बढ़ी राशि के एरियर का भुगतान पञ्च समान किश्तों में क्रमशः वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में किया जाएगा.
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी अध्यापक संवर्ग 7 वे वेतनमान एरियर के भुगतान आदेश