New Teachers Salary Payment Guidelines
नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्त हुए लोक सेवकों को स्टायपेंड व वेतन भुगतान के संबंध में DPI का महत्वपूर्ण निर्देश
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल.
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश कमांक/वित्त-ए/ एनसी/ जे / वेतनसंरक्षण / 2021-22/350 भोपाल, दिनांक 15-03-2022
प्रति - समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मध्य प्रदेश.
आदेश का विषय - नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्त हुए लोक सेवकों को स्टायपेंड व वेतन भुगतान के संबंध में निर्देश.
आदेश का विवरण – लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल नवीन शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों की नियुक्ति उच्च पद पर (प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति आध्यमिक शिक्षक / उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर) को स्टायपेंड व वेतन भुगतान के सम्बन्ध में मार्गदर्शन जारी किया गया है. ऐसे नव नियुक्त कर्मचारियों को अंतरिम रूप से वर्तमान पद के वेतन का 70 प्रतिशत भुगतान के निर्देश आहरण वितरण अधिकारीयों को जारी किये गए हैं.
DPI मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 15/03/2022 को जारी निर्देश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें