शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते की दर में 11% वृद्धि, वित्त विभाग मध्यप्रदेश ने जारी किया आदेश.
(11% increase in the rate of dearness allowance of government servants, the order issued by the Finance Department, Madhya Pradesh)
विभाग / कार्यालय का नाम – मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग, वल्लभ भवन-मंत्रालय, भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – एफ 4-1/2021/नियम/चार भोपाल दिनांक 21 मार्च, 2022
प्रति – शासन के समस्त विभाग, अध्यक्ष, राजस्व मंडल, ग्वालियर, समस्त संभागीय आयुक्त, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त जिलाध्यक्ष, मध्यप्रदेश.
आदेश का विषय – शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में मार्च, 2022 से वृद्धि.
आदेश का विवरण - मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते की दर में 11 प्रतिशत वृद्धि की है, माह अक्तूबर 2021 से प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 20% की दर से दिया जा रहा है. महंगाई भत्ते में 11% प्रतिशत की वृद्धि के बाद महंगाई भत्ते की दर कुल 31% हो जाएगी.
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) » Increase in DA of Govt. Employees - सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11% की वृद्धि, जानिए कितना बढ़ेगा वेतन, जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
महंगाई भत्ते में वृद्धि सम्बन्धी वित्त विभाग का आदेश
वित्त विभाग का आदेश पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyandeepinfo पर ये भी देखिये -
New order regarding Reservation in MP - आरक्षण के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग का नया आदेश
Madhya Pradesh Civil Services Rules 1961 : मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्तें) नियम, 1961
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें