MP School Opening Order By School Education Department
1 सितम्बर 2021 से Middle School भी खुलेंगे, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.
विभाग / कार्यालय का नाम - मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल-462004
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक एफ 44-4 / 2020 / 20-2 भोपाल, दिनांक 27-8-2021
आदेश का विवरण – मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 1 सितम्बर 2021 से प्रदेश में कक्षा 6th से 12th के स्कूल खुल जायेंगे और 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाएं सञ्चालन की जाएगी.
शाला के समस्त स्टाफ का कोविड-19 टीकाकरण अनिवार्य किया गया है, स्टाफ के सदस्यों को टीकाकरण का कम से कम 1 डोज लगाना आवश्यक होगा.
साथ शाला सञ्चालन में भारत सरकार / राज्य शासन द्वारा निर्धारित Standard Operating Procedure (SOP) एवं एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
School Education Department द्वारा जारी आदेश दिनांक 27-8-2021
(डिस्प्ले PDF के नीचे आदेश PDF में Download की लिंक दी गई है)
Download School Education Department Order in PDF.
Gyan Deep Info पर ये भी देखिए -
- CM RISE School Online Application Link and Principal and Teachers Selection Process
- Lakshya Scheme - "लक्ष्य" योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् बालक/बालिकाओं के Training Subject
- MP Board Exam Fee Details / Concession Information - MP Board परीक्षा शुल्क विवरण तथा शुल्क रियायत सम्बन्धी जानकारी
- विद्यालय प्रांगण को गैर शैक्षणिक प्रयोजन हेतु उपयोग के सम्बन्ध में DPI Order Date 19-03-2019
- विद्यालयीन अभिलेख Marksheet, TC और Gap Certificate आदि के लिए शपथ पत्र (Affidavit) न लिए जाने सम्बन्धी DPI Order
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें