Education Department CM RISE School List - सी.एम.राइज स्कूलों की प्रस्तावित सूची (स्कूल शिक्षा विभाग)
CM RISE School List
मध्यप्रदेश शासन (MP GOVT.) द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत CM RISE योजना अंतर्गत प्रदेश में सर्व सुविधायुक्त 9 हजार 200 CM RISE स्कूलों को विकसित किया जाएगा. अच्छी अधोसंरचना हर विद्यार्थी के लिए परिवहन सुविधा, नर्सरी, केजी कक्षाएं, शत-प्रतिशत शिक्षक एवं अन्य स्टाफ, स्मार्ट क्लास एवं डिजिटल लर्निंग सुसज्जित प्रयोगशालाएं एवं समृद्ध पुस्तकालय, व्यावसायिक शिक्षा और अभिभावकों की सहभागिता जैसी सुविधाओं के साथ प्रत्येक बसाहट के 15 किलोमीटर की परिधि में एक CM RISE School की स्थापना होगी.
cm rise school list mp pdf download
CM Rise School in MP
CM Rise School list MP
प्रदेश में चार स्तरों जिला विकासखंड संकुल और ग्रामों के समूह स्तरों पर CM RISE School प्रस्तावित हैं- | |||
जिला स्तर | जिला स्तर पर प्रत्येक जिले में एक (कुल 52) सीएम राइज स्कूल होंगे, जिसमें प्रति स्कूल 2000 से 3000 होंगे. | ||
विकासखण्ड स्तर | विकासखण्ड स्तरीय 261 स्कूल होंगे, जिनमें प्रति स्कूल 1500 से 2000 होंगे। | ||
संकुल स्तर | संकुल स्तरीय 3200 स्कूल होंगे, जिनमें प्रति स्कूल 1000 से 1500 विद्यार्थी होंगे. | ||
ग्राम समूह स्तर | ग्रामों के समूह स्तर पर 5687 सीएमराइज स्कूल होंगे, जिनमें प्रति स्कूल 800 से 1000 विद्यार्थी होंगे। |
CM RISE School List
CM RISE School योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के जिला / विकासखंड मुख्यालयों पर 350 CM RISE School खोले जा रहे हैं. CM RISE School अंतर्गत प्रशासनिक, अकादमिक और सह अकादमिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. आप CM RISE School के लिए जारी विस्तृत विज्ञापन यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.
इन विद्यालयों में चयन हेतु 10 सितम्बर 2021 तक Vimarsh Portal MP के माध्यम से प्रदेश के School Education Department और Tribal Department अंतर्गत कार्यरत शिक्षक संवर्ग द्वारा आवेदन किया जा सकता है. CM RISE School के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
CM RISE School List – Gyan Deep Info द्वारा आपकी जानकारी के लिए CM RISE School के प्रथम चरण में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रस्तावित CM RISE School स्कूलों की list दी जा रही है. यह लिस्ट सामान्य जानकारी के लिए दी जा रही है. विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होने वाली लिस्ट को अंतिम मानिये. लिस्ट डिस्प्ले PDF के नीचे दी गई लिंक से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
CM RISE School List in PDF - CM RISE School List Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
YE BHI DEKHIYE -
- PS & MS School में Guest Teachers व्यवस्था के सम्बन्ध में DPI ने आदेश जारी किया.
- The Academic Session 2020-21 शैक्षणिक सत्र 2हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में
- MP School Opening Order By School Education Department - 1 सितम्बर 2021 से Middle School भी खुलेंगे, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.
- Entrance Exam - Rashtriya Indian Military College, (RIMC) राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून प्रवेश परीक्षा दिसम्बर 2021
- CM RISE School Online Application Link and Principal and Teachers Selection Process
- Lakshya Scheme - "लक्ष्य" योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् बालक/बालिकाओं के Training Subject
- National Achievement Survey 2021 - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी कराने हेतु प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का राज्य स्तर से एडुसेट के माध्यम विषयवार उन्मुखीकरण विषयक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें