Regarding the training of boys/girls studying in class 12th under "Lakshya" scheme - "लक्ष्य" योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् बालक/बालिकाओं के प्रशिक्षण विषयक
विभाग / कार्यालय का नाम - समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्ड्री एजुकेशन) लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क./स.शि.अ.(सेके.एजु.) / व्या. शि. / 2021-22367
आदेश का विषय - "लक्ष्य" योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् बालक/बालिकाओं के प्रशिक्षण विषयक।
सन्दर्भ - 1. क./ स.शि.अ. (सेके.एजु.) / व्या.शि. / 2021-22/2211 भोपाल, दिनांक: 02/08/2021
2. क. / स.शि.अ. (सेके.एजु.) / व्या.शि. / 2021-22/2213 भोपाल, दिनांक: 02/08/2021
3. क./ स.शि.अ. (सेके.एजु.)/ व्या.शि. / 2021-22/2215 भोपाल, दिनांक: 02/08/2021
आदेश का विवरण - MP Education उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र क. 01 एवं 02 के माध्यम से जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती के लिये बालकों के साथ-साथ बालिकाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में 40 से 50 बालक तथा बालिकाओं के लिये गैर आवासीय निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया था जिससे जिला मुख्यालय स्तर के बालक / बालिकाएं कक्षा 12वीं की पढ़ाई के साथ विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
उक्त्त के संबंध में बालक/बालिकाओं की चयन परीक्षा हेतु निम्नानुसार निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें -
1. दिनांक 31.08.2021 तक बालक/बालिकाओं की निर्धारित मापदण्ड के अनुसार जिला स्तर पर फिजिकल परीक्षा संपन्न करवा ली जाये।
2. बालिकाओं हेतु फिजिकल परीक्षा के मापदण्ड पूर्व में प्रेषित किये जा चुके हैं। बालकों की फिजिकल परीक्षा निम्न मापदण्डों पर आधारित होगी
• कम से कम 08 मिनिट 15 सेकेंड में 01 मील की दौड़ पूरी करना होगी 1 (50 अंक)
• कम से कम 03 फिट 02 इंच की ऊँची कूद (High Jump) पास करना होगा जिसके लिये 03 अवसर दिए जाएंगे। (30 अंक)
• कम से कम 9 फिट 06 इंच की लम्बी कूद (Long Jump) पास करना होगी जिसके लिये 03 अवसर दिए जाएंगे। (20 अंक)
3. प्रशिक्षण हेतु चयनित बालक/बालिकाओं की आयु दिनांक 01.07.2021 को 17 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
4. फिजिकल परीक्षा में उत्तीर्ण बालक/बालिकाओं की लिखित परीक्षा दिनांक 03.09.2021 को प्रातः 10:00 से अपरान्ह 12:00 बजे तक चयन परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जाए।
5.चयन परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र विमर्श पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। जिले के शास. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय के लॉगिन से दिनांक 01.09.2021 को प्रश्न पत्र प्राप्त कर निर्धारित संख्या में छायाप्रति करवाकर सीलबंद लिफाफे में सुरक्षित रखें। परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन हेतु दिनांक 03.09.2021 को अपरान्ह 12 बजे आदर्श उत्तर विमर्श पोर्टल पर अपलोड किये जाएंगे।
6. उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रशिक्षण प्रथमतः जिला स्तर पर दिया जाएगा। विकासखंड स्तर पर मांग होने तथा निर्धारित संख्या से न्यूनतम 40 बालक/बालिकाओं के होने की स्थिति में उक्त प्रशिक्षण उन विकासखण्ड स्तर पर भी दिया जाए।
7. उक्त प्रशिक्षण कार्य दिनांक 16.09.2021 से प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित करें। 8. संपूर्ण चयन परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करें।
8. संपूर्ण चयन परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करें।
"लक्ष्य" योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् बालक/बालिकाओं के प्रशिक्षण विषयक
- National Achievement Survey 2021 - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी कराने हेतु प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का राज्य स्तर से एडुसेट के माध्यम विषयवार उन्मुखीकरण विषयक
- MPBSE HS (10th) एवं HSS (12th) Board Special Exam Time Table 2021
- M.Ed. and M.Ed. (science) Admission Rules - RSK ने जारी किये M.Ed. और M.Ed. (विज्ञान) प्रवेश नियम 2021-22
- MP Finance Department Order - राज्य शासन के अधीन सिविल सेवाओं के लिए सीधी भर्ती पर लगे प्रतिबंध को शिथिल किया गया.
- B.Ed. Admisssion Rules RSK Madhya Pradesh - राज्य शिक्षा केन्द्र बी.एड.प्रवेश नियम 2021-22
- NISHTHA Online Traning for HS-HSS Teachers - DIKSHA App के माध्यम से होगा HS-HSS शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें