Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

Bhoj Open B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling – MP भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय B.Ed., D.El.Ed. (सामान्य शिक्षा) एवं B.Ed. (विशेष शिक्षा) Counselling प्रारम्भ, काउंसलिंग की पूरी जानकारी.


Bhoj Open B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling – MP भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय B.Ed., D.El.Ed. (सामान्य शिक्षा) एवं B.Ed. (विशेष शिक्षा) Counselling प्रारम्भ, काउंसलिंग की पूरी जानकारी.

मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा मुक्त एवं दूरस्थ पद्धति से संचालित बी.एड., डी.एल.एड. (सामान्य शिक्षा) एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा) कार्यक्रम 2020-22 में प्रवेश के लिए Merit List के आधार पर काउंसलिंग की समय सारणी जारी की है.   मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 710 / डी.एम.ई. / मप्रभोमुविवि / 2021 भोपाल दिनांक 20/01/2021 के अनुसार B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling 18/01/2021 से प्रारंभ होगी.

MP Bhoj Open B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling Time Table

Online काउंसलिंग प्रक्रिया के चरण इस प्रकार है –

1. पंजीकरण एवं च्वाईस फिलिंग – दिनांक 18/01/2021 से दिनांक 31/01/2021 तक

2. अध्ययन केन्द्रों पर दस्तावेजों का सत्यापन - दिनांक 19/01/2021 से दिनांक 01/02/2021 तक

(नोट अवकाश के दिनों में सत्यापन कार्य नहीं होगा)

3. सीट आवंटन – दिनांक 08/02/2021

4. ऑनलाइन शिक्षण शुल्क जमा करना - दिनांक 08/02/2021 से दिनांक 15/02/2021

5. अभ्यर्थियों द्वारा अध्ययन केन्द्र पर रिपोर्ट करना - दिनांक 08/02/2021 से दिनांक 15/02/2021

B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling - भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय मुक्त एवं दूरस्थ पद्धति से संचालित बी.एड., डी.एल.एड. (सामान्य शिक्षा) एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा) कार्यक्रम 2020-22 के लिए रजिस्ट्रेशन – चॉइस फिलिंग के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए, काउंसलिंग के लिए आपको Application No. और Date of Birth दर्ज करना होगा.

B.Ed. / D.El.Ed. Counselling 2020-22 अधिसूचना

Result - MP Bhoj Open B.ed. - D.El.Ed. Entrance Exam 2020 भोज (मुक्त) विश्वविध्यालय बी.एड. / डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2020 का रिजल्ट 

ये जानकारियां भी देखिए -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

DPI द्वारा HS एवं HSS Schools के लिए वार्षिक परीक्षा परिणाम लक्ष्य (Exam Result Target) निर्धारित करने का आदेश.

Gyandeepinfo.in

DPI द्वारा HS एवं HSS Schools के लिए वार्षिक परीक्षा परिणाम लक्ष्य (Exam Result Target) निर्धारित करने का आदेश.

विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक / समग्र /176/2021/155 भोपाल दिनांक 18/01/2021

आदेश का विषय – सत्र 2020-21 में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधर एवं परीक्षा परिणाम में वृद्धि हेतु लक्ष्य निर्धारण बाबत.

आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा के लिए कक्षावार एवं विषयवार लक्ष्य निर्धारण हेतु निर्देश जारी किये गए हैं.

आदेश में उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल तथा अन्य विद्यालयों के लिए अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर विद्यार्थियों की चार-चार श्रेणियां A+, A, B और C निर्धारित की है. श्रेणीवार विद्यार्थियों की संख्या का आंकलन कर लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा.

आदेश में विद्यालय स्तर पर विषय शिक्षक द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, जिला स्तर से की जाने वाली कार्यवाही तथा संयुक्त संचालक स्तर से किये जाने वाले कार्य के साथ ही निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति पर प्रोत्साहन तथा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति न करने पर कार्यवाही का उल्लेख किया गया है.

समस्त HS एवं HSS विद्यालयों के शिक्षकों दिनांक 25 जनवरी 2021 अपना लक्ष्य निर्धारण करना है.

Exam Target के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आर्डर

Download Order in PDF.

ये जानकारियां भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

NISHTHA Online Teachers Training Link – NCERT द्वारा निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के सभी कोर्स की Link दिनांक 20 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक पुनः ओपन, कोर्स 1 से 18 की लिंक.


NISHTHA Online Teachers Training – NCERT द्वारा निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के सभी कोर्स की लिंक दिनांक 20 जनवरी से  15
फरवरी 2021 पुनः ओपन की जाएगी, कोर्स 1 से 18 की लिंक.

विभाग का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश.

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश कमांक/ राशिके/ शिप्रशि./ 2021/ 241भोपाल, दिनांक  12/01/2021

आदेश का विषयः- निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण में शेष रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण के संबंध में ।

आदेश का विवरण - विषयांतर्गत संदर्भित पत्रों के अनुक्रम में लेख है कि निष्ठा कार्यकरम अंतर्गत समस्त शिक्षकों का ऑनलाईन प्रशिक्षण 18 माड्यूल पर प्रदान किये जाने के निर्देश थे। 1 से 15 माड्यूल की समय सीमा पूर्ण हो चुकी है तथा 16-18 मॉड्यूल वर्तमान में ऑनलाईन संचालित है। उक्त माड्यूल पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है। कतिपय कारणोंवश कुछ शिक्षक निष्ठा के विभिन्न मॉड्यूल को नहीं कर सके हैं। ऐसे शिक्षकों हेतु एनसीईआरटी (NCERT) दिल्ली द्वारा पुनः 20 जनवरी से निष्ठा कार्यकम के समस्त प्रशिक्षण मॉड्यूल (1 से 18) ओपन किये जायेंगे, जिसके माध्यम से: जिलों में शिक्षक शेष रह गये कोर्स को पूर्ण कर सकेंगे । इस हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 21 जनवरी को ऑनलाईन निष्ठा प्रशिक्षण हेतु सभी माड्यूल (1 से 18) की लिंक प्रेषित की जायेगी जिसे शिक्षक अपने दीक्षा पोर्टल के माध्यम से एसएसओ से लॉगिन कर कोर्स पूर्ण कर सकेंगे.

NISHTHA Training Module  1 – 18 Link – Gyandeep Info द्वारा आपकी सुविधा के लिए निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल 1 से 18 की लिंक नीचे दी जा रही है, जिसके माध्यम से आप NCERT दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण माड्यूल पुनः ओपन करने पर दिनांक 20 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक शिक्षक शेष रहे कोर्स को पूर्ण कर पाएंगे. लिंक पर क्लिक करने पर आने वाले आप्शन में DIKSHA App का चयन कीजिए.

  1. NISHTHA Training Module1 –पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा MP
  2. NISHTHA Training Module 2 : MP_स्वस्थ विद्यालयी परिवेश निर्मित करने के लिए व्यक्तिगत-सामाजिक योग्यता विकसित करना
  3. NISHTHA Training Module 3 – MP विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण
  4. NISHTHA Training Module 4. MP शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में जेंडर आयामों की प्रासंगिकता
  5. NISHTHA Training Module 5. MP शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में आई.सी.टी. (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) का समन्वय
  6. NISHTHA Training Module 6. MP कला समेकित शिक्षा
  7. NISHTHA Training Module 7 – MP विद्यालय आधारित आकलन (School Based Assessment)
  8. NISHTHA Training Module 8- MP पर्यावरण अध्ययन का शिक्षाशास्त्र (Pedagogy of Environmental Studies)
  9. NISHTHA Training Module 9- MP गणित का शिक्षाशास्त्र (Pedagogy of Mathematics)
  10. NISHTHA Training Module 10. MP सामाजिक विज्ञान का शिक्षणशास्त्र
  11. NISHTHA Training Module 11. MP भाषा शिक्षण शास्त्र
  12. NISHTHA Training Module 12. MP विज्ञान का शिक्षाशास्त्र
  13. NISHTHA Training Module 13 - MP विद्यालय नेतृत्व-संकल्पना और अनुप्रयोग
  14. NISHTHA Training Module 14 – MP विद्यालयी शिक्षा में नयी पहलें
  15. NISHTHA Training Module 15 – MP पूर्व-प्राथमिक शिक्षा
  16. NISHTHA Training Module 16 - MP_मापदंड-पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा
  17. NISHTHA Training Module 17 - MP_कोविड-19 परिदृश्य: विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियों का समाधान
  18. NISHTHA Training Module 18 - MP_अधिकारों की समझ, यौन शोषण और पाक्सो अधिनियम 2012

ये जानकारियां भी देखिए -



WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Madhya Pradesh Police Recruitment Exam 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन की संशोधित समय सारणी


Madhya Pradesh Police Recruitment Exam 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी

MP Police Bharti Pariksha - Professional Examination Board

विशेष - peb द्वारा  पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के लिए दिनांक 13/01/2021 को आवेदन की संशोधित समय सारणी जारी की गई है..

पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्य प्रदेश शासन के आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2020 

संशोधित - Online आवेदन व परीक्षा तिथि की जानकारी 

  • ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि – 16/01/2021
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 30/01/2021
  • ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की प्रारंभ तिथि – 16/01/2021
  • ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 04/02/2021
  • परीक्षा का दिनांक व दिन – 06 मार्च 2021 से प्रारंभ

परीक्षा शुल्क –

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए

दो प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 700/- + विभागीय शुल्क रु. 100/- = कुल शुल्क रु. 800/-

एक प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 500/- + विभागीय शुल्क रु. 100/- = कुल शुल्क रु. 600/-

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए)

दो प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 350/- + विभागीय शुल्क रु. 50/- = कुल शुल्क रु. 400/-

एक प्रश्न पत्र के लिये – PEB परीक्षा शुल्क रु. 250/- + विभागीय शुल्क रु. 50/- = कुल शुल्क रु. 300/-

(ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु mponline का पोर्टल शुल्क रु. 60/- देय होगा. इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क रु. 20/- देय होगा.)

पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्य प्रदेश शासन के आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2020

परीक्षा सञ्चालन एवं भर्ती नियम पुस्तिका 1

Download RuleBook in PDF. 

नोट - peb द्वारा दिनांक 13/01/2021 को जारी संशोधित नियम पुस्तिका 2 के अनुसार पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16/01/2021 से 30/01/2021 तक भरे जा सकेंगे. संशोधित नियम पुस्तिका 2 आप नीचे दी लिंक से देख / डाउनलोड कर सकते हैं -

Revised_Rulebook_2 - peb  पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2020 की संशोधित नियम पुस्तिका 2 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

QUIZ - Gyan Deep Info Quiz  के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि – PEB द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन 02 जनवरी, 2020 से शुरू होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आगे बढ़ी पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gram Sabha Mobilizer Bharti - ग्राम पंचायतों में होगी मोबलाईजर की भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021


Gram Sabha Mobilizer Bharti - ग्राम पंचायतों में होगी मोबलाईजर की भर्ती,  आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021

विभाग / कार्यालय का नाम - पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र. 14904 / पं.रा. / RGSA / 2020 भोपाल, दिनांक 31/12/2020

आदेश का विषय - राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत PESA गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मोबलाईजर्स का चयन बाबत.

आदेश का विवरण - राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत PESA गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मोबलाईजर की भर्ती हेतु पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए.

पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश के अनुसार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) अंतर्गत भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय से स्वीकृत कार्य योजना अनुसार पेसा (PESA) क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विशेष सहायता मद अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं निष्पादन हेतु प्रदेश की पेसा क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र की 5221 ग्राम पंचायतों में एक-एक ग्राम सभा मोबलाईजर का चयन किया जाना है.

पदनाम - ग्राम सभा मोबलाईजर

पदों की संख्या – 5221

न्यूनतम/अनिवार्य अर्हताए :

• आवेदक हायर सैकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए। यदि किसी पंचायत में 10+2 उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं होने की दशा में 10वी पास अभ्यर्थियो के दवारा भी आवेदन किया जा सकता है।

• आवेदक ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी हो। इसकी पुष्टि हेतु आवेदक का नाम अथवा आवेदक के माता/पिता का नाम या आवेदक के पति का नाम संबंधित ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिये जिस हेतु आवेदक को आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी कार्ड आवेदन के साथ स्वप्रमाणित संलग्न करना होगा।

•आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिये। आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार रहेगी।

अतिरिक्त अहर्ताए:

• सीआरपी/प्रेरक/स्वच्छताग्राही/स्व सहायता समूह के सदस्य/प्रेरक आवेदक को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत यदि किसी परियोजना में कार्य किया हो, तो उसका अनुभव प्रमाण पत्र संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित (काउंटर साइन्ड) किया गया होना चाहिये, और यदि किसी अन्य विभाग या या किसी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त गैर शासकीय संस्थाओ में कार्य अनुभव हो तो संबंधित संस्था/विभाग/संगठन से जारी किया हुआ अनुभव प्रमाण पत्र के साथ साथ आवेदक को जारी किया हुआ नियुक्ति पत्र/ सेलेरी स्लिप आदि की स्व प्रमाणित छायाप्रति संलग्न की जानी होगी।

कम्प्यूटर साक्षरता :- शासन से मान्यता प्राप्त/संबद्ध शैक्षणिक संस्थान से डीसीए/पीजीडीसीए अथवा समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की गई हो तो उसकी छायाप्रति संलग्न करे।

आवेदक द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 18 जनवरी 2021

ग्राम सभा मोबलाईजर भर्ती के सम्बन्ध में पूरी जानकारी जैसे -

परिशिष्ट अ - ग्राम सभा मोबलाईजर की निर्धारित चयन प्रक्रिया व मापदण्ड

परिशिष्ट ब - ग्राम सभा मोबलाईजर के नामांकन हेतु आवेदन का प्रारूप

परिशिष्ट स - आवेदक को ग्राम पंचायत के द्वारा दी जाने वाली पावती का प्रारूप

परिशिष्ट द - ग्राम सभा मोबलाईजर हेतु ग्राम पचायत द्वारा नोटिस जारी करने का प्रारूप

परिशिष्ट इ - ग्राम सभा मोबलाईजर हेतु ग्राम पंचायत दवारा चयन/नामांकन आदेश जारी करने का प्रारूप

आदि की जानकारी के लिए नीचे दी जा रही PDF देखिए. PDF में आदेश डाउनलोड की लिंक डिस्प्ले pdf के नीचे दी गई है.

ग्राम सभा मोबलाईजर चयन के सम्बन्ध में पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश का आदेश, ग्राम सभा मोबलाईजर हेतु आवेदन का प्रारूप, चयन प्रक्रिया नियम एवं समय सारणी आदि की जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से आदेश PDF डाउनलोड कीजिए.

ग्राम सभा मोबलाईजर चयन के सम्बन्ध आदेश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Income Certificate - अपने Mobile से CM Helpline Number 181 के माध्यम से आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर Income Certificate प्राप्त कीजिए.


Online Income Certificate - CM Helpline Number 181 के माध्यम से आय प्रमाण पत्र हेतु Online आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर Income Certificate प्राप्त कीजिए.

विभाग का नाम – सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश शासन (GAD MP)

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक सी-3-7/2013/1/3 भोपाल, दिनांक 23/12/2020

आदेश का विषय – सी.एम. सिटिज़न केयर CM Citizen Care (181) के माध्यम से सेवा क्रमांक 6.2-कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र का आवेदन दर्ज कर सेवा प्रदाय किया जाना.

आदेश का विवरण – यह आदेश समाधान एक दिवस के अंतर्गत सेवा क्रमांक 6.2-कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की प्रक्रिया से सम्बन्धित है. पहले आय प्रमाण पत्र हेतु लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करना होता था, अब यह सुविधा CM Helpline Number 181 पर कॉल करके भी प्राप्त की जा सकेगी. CM Citizen Care (181) पर कॉल कर आधार सत्यापन के माध्यम से आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सा सकता है. प्राधिकृत अधिकारी द्वारा आवेदन के निराकरण के पश्चात् आवेदक को मोबाइल पर प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी (PDF) प्राप्त हो जाएगी.

आदेश में CM Helpline Number 181 के माध्यम से आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन और प्रमाण पत्र प्राप्त होने की पूरी प्रक्रिया दी गई है.

आय प्रमाण पत्र हेतु 181 के माध्यम से आवेदन के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश

Download Order in PDF.

Mobile के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु CM Helpline 181 पर Online आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर स्थानीय निवासी Certificate प्राप्त कीजिए.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Mobile के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु CM Helpline 181 पर Online आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर स्थानीय निवासी Certificate प्राप्त कीजिए.


Online Income Certificate -
CM Helpline Number 181 के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु Online आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर स्थानीय निवासी Certificate प्राप्त कीजिए.

विभाग का नाम – सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश शासन (GAD MP)

आदेश क्रमांक व दिनांक – आदेश क्रमांक सी-3-7/2013/1/3 भोपाल, दिनांक 23/12/2020

आदेश का विषय – सी.एम. सिटिज़न केयर CM Citizen Care (181) के माध्यम से सेवा क्रमांक 6.1-कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र का आवेदन दर्ज कर सेवा प्रदाय किया जाना.

आदेश का विवरण – यह आदेश समाधान एक दिवस के अंतर्गत सेवा क्रमांक 6.1-कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की प्रक्रिया से सम्बन्धित है. पहले स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करना होता था, अब यह सुविधा CM Helpline Number 181 पर कॉल करके भी प्राप्त की जा सकेगी. CM Citizen Care (181) पर कॉल कर आधार सत्यापन के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सा सकता है. प्राधिकृत अधिकारी द्वारा आवेदन के निराकरण के पश्चात् आवेदक को मोबाइल पर स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी (PDF) प्राप्त हो जाएगी.

आदेश में CM Helpline Number 181 के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु आवेदन और प्रमाण पत्र प्राप्त होने की पूरी प्रक्रिया दी गई है.

स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश

Download Order in PDF.

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव