Bhoj Open B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling – MP भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय B.Ed., D.El.Ed. (सामान्य शिक्षा) एवं B.Ed. (विशेष शिक्षा) Counselling प्रारम्भ, काउंसलिंग की पूरी जानकारी.
मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा मुक्त एवं दूरस्थ पद्धति से संचालित बी.एड., डी.एल.एड. (सामान्य शिक्षा) एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा) कार्यक्रम 2020-22 में प्रवेश के लिए Merit List के आधार पर काउंसलिंग की समय सारणी जारी की है. मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 710 / डी.एम.ई. / मप्रभोमुविवि / 2021 भोपाल दिनांक 20/01/2021 के अनुसार B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling 18/01/2021 से प्रारंभ होगी.
MP Bhoj Open B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling Time Table
Online काउंसलिंग प्रक्रिया के चरण इस प्रकार है –
1. पंजीकरण एवं च्वाईस फिलिंग – दिनांक 18/01/2021 से दिनांक 31/01/2021 तक
2. अध्ययन केन्द्रों पर दस्तावेजों का सत्यापन - दिनांक 19/01/2021 से दिनांक 01/02/2021 तक
(नोट अवकाश के दिनों में सत्यापन कार्य नहीं होगा)
3. सीट आवंटन – दिनांक 08/02/2021
4. ऑनलाइन शिक्षण शुल्क जमा करना - दिनांक 08/02/2021 से दिनांक 15/02/2021
5. अभ्यर्थियों द्वारा अध्ययन केन्द्र पर रिपोर्ट करना - दिनांक 08/02/2021 से दिनांक 15/02/2021
B.Ed. / D.El.Ed. Online Counselling - भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय मुक्त एवं दूरस्थ पद्धति से संचालित बी.एड., डी.एल.एड. (सामान्य शिक्षा) एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा) कार्यक्रम 2020-22 के लिए रजिस्ट्रेशन – चॉइस फिलिंग के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए, काउंसलिंग के लिए आपको Application No. और Date of Birth दर्ज करना होगा.
- M.P. Registration cum choice filling Link - BHOJ (Open) University B.Ed. / D.El.Ed. Counselling 2020-22 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
B.Ed. / D.El.Ed. Counselling 2020-22 अधिसूचना
ये जानकारियां भी देखिए -
- DPI द्वारा HS एवं HSS Schools के लिए वार्षिक परीक्षा परिणाम लक्ष्य (Exam Result Target) निर्धारित करने का आदेश.
- NISHTHA Online Teachers Training Link – NCERT द्वारा निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के सभी कोर्स की Link दिनांक 20 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक पुनः ओपन, कोर्स 1 से 18 की लिंक.
- Madhya Pradesh Police Recruitment Exam 2020 - मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन की संशोधित समय सारणी
- MP Board Question Bank in PDF – MPBSE Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF
- Gram Sabha Mobilizer Bharti - ग्राम पंचायतों में होगी मोबलाईजर की भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021